संजय गुप्ता, INDORE. इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अब 15 से 23 जून तक मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग होने जा रही है। सिंधिया कप के नाम से हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को आपस में लाटरी सिस्टम द्वारा बांटा गया और इसकी प्रक्रिया इंदौर के होटल में हुई। यह टूर्नामेंट ग्वालियर में होगा। हालांकि, आवेश खान टी-2- वर्ल्ड कप टीम में और सौम्य पांडे बीसीसीआई शिविर में होने से इसमें नहीं होंगे।
इस तरह चुने गए खिलाड़ी, यह बने आइकॉन
शहर के एक होटल में हुई प्रक्रिया में इसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों को लाटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिए गए और उसी क्रम में उन्हें खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला। सभी खिलाड़ियों को चार वर्गों में बांटा गया था। इसमें आइकन वर्ग में वे खिलाड़ी शामिल थे, जो भारतीय टीम या आइपीएल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इंदौर फ्रेंचाइजी मालवा-पैंथर्स ने रजत पाटीदार को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया है। इंदौर टीम में मप्र रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, गेंदबाज अनुभव अग्रवाल जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। केकेआर से खेलने वाले इंदौर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को ग्वालियर चीतास टीम ने अपने साथ जोड़ा। भोपाल लेपर्ड टीम ने मुंबई इंडियंस में शामिल अर्शद खान के अलावा अनुभवी मिहिर हिरवानी को अपने दल में लिया है। ड्राफ्ट प्रक्रिया कराने की जिम्मेदारी मल्लिका सागर ने संभाली। मल्लिका ने ही आइपीएल में नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई थी। यह रहेगी टीम...
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में वैध हुई कॉलोनियों में नोटरी से होगी रजिस्ट्री
Malwa Panthers Team: मालवा पैंथर्स
बल्लेबाज : अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी। Malwa Panthers Team: मालवा पैंथर्स
गेंदबाज : अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह।
आल राउंडर : देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी।
विकेट कीपर : चंचल राठौड़।
Rewa Jaguar Team: रीवा जगुआर
बल्लेबाज : कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह।
गेंदबाज : अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन, शिवम शुक्ला।
आल राउंडर : विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़।
विकेट कीपर : हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा।
Jabalpur Lions Team: जबलपुर लायंस
बल्लेबाज : पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे।
गेंदबाज : अमन भदौरिया, पुनीत दाते।
आल राउंडर : आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल निगोटे यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह।
विकेट कीपर : अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल।
Bhopal Panthers Team: भोपाल पैंथर्स
बल्लेबाज : सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव।
गेंदबाज : मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला।
आल राउंडर : अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत।
विकेट कीपर : हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा।
Gwalior Cheetahs: ग्वालियर चीतास
बल्लेबाज : अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस।
गेंदबाज : अंकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा।
आल राउंडर : अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, वेंकटेश अय्यर, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार।
विकेट कीपर : यश दुबे, अपूर्वे द्विवेदी।