अमृत भारत स्टेशन योजना : MP के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट

मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 982.3 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलप किया जाएगा। इनमें भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशन शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
madhya-pradesh-railway-stations
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत नए रूप में विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों का कुल लागत 982.3 करोड़ रुपए (982.3 Crore Rupees) होगा। इस योजना के तहत विकास कार्य तेजी से चल रहा है। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) के 15 स्टेशन इस परियोजना का हिस्सा होंगे, जो मार्च तक तैयार हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP में रेलवे विकास को रफ्तार, 14 हजार 745 करोड़ मंजूर, स्टेशन होंगे हाई-क्लास

मार्च तक इन स्टेशनों पर सभी विकास कार्यों को पूरा

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी (DRM Devashish Tripathi) ने कहा कि वे मार्च तक इन स्टेशनों पर सभी विकास कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। ये स्टेशन आम यात्री के लिए बेहतर सुविधाएं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...छूट गई महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, नहीं कर सके अमृत स्नान, यात्री ने रेलवे से मांगा 50 लाख का हर्जाना

ये स्टेशन चमकेंगे

 1. संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar)
  2. गंजबासौदा (Ganj Basoda)
  3. विदिशा (Vidisha)
  4. अशोकनगर (Ashoknagar)
  5. रुठियाई (Ruthiyai)
  6.  ब्यावरा राजगढ़ (Biaora Rajgarh)
  7.  सांची (Sanchi)
  8.  शाजापुर (Shajapur)
  9. खिरकिया (Khirkiya)
  10. बनापुरा (Banapura)
  11.  इटारसी (Itarsi)
  12. नर्मदापुरम (Narmadapuram)
 13. गुना (Guna)
 14. हरदा (Harda)
  15.  शिवपुरी (Shivpuri)

विश्व स्तरीय बना खजुराहो रेलवे स्टेशन

खजुराहो रेलवे स्टेशन (Khajuraho Railway Station) को भी इस योजना के तहत विश्वस्तरीय (World-class) बनाया जाएगा। इसके लिए 260 करोड़ रुपए (260 Crore Rupees) का बजट रखा गया है। इसके अलावा, कटनी जंक्शन (Katni Junction) और कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन (Katni Mudwara Railway Station) को भी री-डेवलप किया जाएगा। इस विकास कार्य को डेढ़ साल (One and a Half Years) में पूरा करने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए...छूट गई महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, नहीं कर सके अमृत स्नान, यात्री ने रेलवे से मांगा 50 लाख का हर्जाना

ये खबर भी पढ़िए...नए रेल बजट में छत्तीसगढ़ को मिला 6925 करोड़ रुपए, यहां होंगे खर्च

इस विकास योजना के तहत कुल 1309 रेलवे स्टेशनों (1309 Railway Stations) का रूप बदलने वाला है। इनमें से 34 रेलवे स्टेशन (34 Railway Stations) मध्यप्रदेश के हैं, जो आने वाले समय में अधिक सुविधाजनक और यात्री मित्र होंगे।

FAQ

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?
यह योजना भारत के 1309 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए है। इसमें मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन शामिल हैं।
भोपाल मंडल के कौन से स्टेशन इस योजना के तहत विकसित होंगे?
भोपाल मंडल के 15 स्टेशन इस योजना के तहत विकसित होंगे, जैसे संत हिरदाराम नगर, विदिशा, अशोकनगर आदि।
खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय क्यों बनाया जा रहा है?
खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, इसलिए इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ विश्वस्तरीय बनाने का निर्णय लिया गया है।
कटनी जंक्शन और कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन कब तक विकसित होंगे?
कटनी जंक्शन और कटनी मुडवारा स्टेशन डेढ़ साल में विकसित होने की संभावना है।
अमृत भारत स्टेशन योजना से मध्यप्रदेश को क्या फायदा होगा?
इस योजना से मध्यप्रदेश के स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री अनुभव में सुधार होगा।



 

 

   

रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश अमृत भारत स्टेशन योजना न्यू कटनी जंक्शन एमपी हिंदी न्यूज भारतीय रेलवे न्यूज भोपाल रेल मंडल mp hindi news Khajuraho Railway Station DRM Devashish Tripathi