/sootr/media/media_files/2025/09/18/mp-mansosn-2025-09-18-15-37-13.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इस समय धूप-छांव, बारिश-बूंदाबांदी और उमस से भरा हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार (18 सितंबर) को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, भोपाल, विदिश, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल और अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और बिजली गिरने के आसार हैं।
एमपी मौसम विभाग वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय प्रदेश में मानसून का एक और दौर शुरू हो सकता है, जो कि विदाई के समय में तेज बारिश के रूप में आएगा।
उज्जैन में शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर
उज्जैन में बुधवार रात तेज बारिश के बाद गुरुवार को शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे रामघाट पर मंदिर जलमग्न हो गए। यह मानसूनी सीजन में चौथी बार है जब रामघाट पर मंदिरों में बाढ़ का पानी घुसा। नदी के उफान के कारण उज्जैन–बड़नगर मार्ग का छोटा पुल भी जलमग्न हो गया।
ये भी पढ़िए...MP News: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
प्रशासन ने रामघाट पर नगर निगम, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। श्राद्ध पर्व के दौरान श्रद्धालु पिंड दान और तर्पण पूजन नजदीकी खाली जगह पर करवा रहे हैं। बुधवार रात को शहर में 1.8 इंच बारिश हुई और अब तक कुल 33 इंच बारिश हो चुकी है। जलभराव से बहादुरगंज, एटलस चौराहा और नीलगंगा जैसे इलाकों में समस्या बनी रही।
बच्चे की नाले में बहने के चलते हुई मौत
इधर, इंदौर में एक 8 साल के बच्चे की नाले में बहने के चलते मौत हो गई। बुधवार रात ओमेक्स सिटी के पास नाले में यह हादसा हुआ है। मायाखेड़ी में रहने वाले राजपाल मालवीय अपने बेटे राजवीर को घर के पास एक ओटले पर छोड़कर थोड़ी दूर वाहन खड़ा करने गए थे। 10 मिनट बाद लौटे, तो राजवीर वहां नहीं था।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार दोपहर को राजगढ़ के सारंगपुर और श्योपुर में तेज बारिश हुई।
इससे पहले भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम समेत 25 जिलों में बुधवार शाम से देर रात तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।
लोकल सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, कुछ जिलों में बारिश का दौर बन रहा है। बुरहानपुर समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन लोकल सिस्टम की एक्टिविटी के कारण और बारिश हो सकती है।
यह वही सिस्टम है जिसके कारण पिछले सप्ताह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। लोकल सिस्टम के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होती है, जो कि इस समय देखने को मिल रही है।
मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति
बुधवार को प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर समेत 13 जिलों में बारिश हुई। रीवा और सतना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जहां पौने 2 इंच पानी गिरा। इसके अलावा टीकमगढ़ में 1.25 इंच, सतना में 0.75 इंच, और छिंदवाड़ा में 0.5 इंच से अधिक बारिश हुई।
अब तक हुई बारिश
ध्य प्रदेश में अब तक औसत 42.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 35.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। गुना जिले में सबसे ज्यादा 65 इंच बारिश हुई है। जबकि, मंडला में 59 इंच, श्योपुर में 56.3 इंच और अशोकनगर में 54.7 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, कुछ जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है जैसे कि खरगोन में 26 इंच, शाजापुर में 27.3 इंच, बड़वानी में 27.6 इंच, और बुरहानपुर में 28 इंच बारिश हुई है।