MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में मानसून मीटर कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
MP Weather Temperature
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि 18, 19, 20 और 21 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। लोगों को इन तारीखों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बुधवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर संभागों में बारिश हुई। एमपी के कुछ हिस्सों में मौसम 18 सितंबर भी ऐसा ही रह सकता है। 

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 4 प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 23.6°C डिग्री, इंदौर में 22.2°C डिग्री, ग्वालियर में 28°C डिग्री, और जबलपुर में 25.6°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई।  ग्वालियर में 35.7 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 35.2 डिग्री, पृथ्वीपुर में 34.9 डिग्री, श्योपुर में 34.4 डिग्री और दतिया में 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश का मानसून मीटर

मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 42.1 इंच बारिश हो चुकी है।

बता दें कि एमपी में अब तक 35.2 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 6.9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।

बुधवार को MP के खकनार में 160 मिमी, बुरहानपुर में 118 मिमी, नेपानगर में 97 मिमी, पांढुर्णा में 90 मिमी, रौन में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के तीसरे सप्ताह से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, लेकिन मानसून की आखिरी बौछारें परेशानी का कारण बन सकती हैं।

एमपी में मौसम 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में एमपी के बुरहानपुर, खरगौन और बड़वानी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और झंझावात की संभावना है। कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।

गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां और सिंगरौली जिले शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक और झंझावात के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ

सूरजपुर में 594 NHM कर्मचारी बर्खास्त,छत्तीसगढ़ में अब तक 794 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

भोपाल रेप कांड के आरोपी वकील यावर खान ने चली हैबियस कॉरपस की चाल, HC ने नहीं दी राहत

MP weather report MP Weather update भारी बारिश येलो अलर्ट एमपी में मौसम मध्यप्रदेश मौसम विभाग
Advertisment