PKC प्रोजेक्ट: जल बंटवारे में असमानता, MP को आधे से भी कम पानी, राजस्थान को दोगुना हिस्सा

राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच जल आवंटन समझौते के तहत, राजस्थान को 4 हजार 643 एमसीएम पानी मिलेगा, जबकि मध्य प्रदेश को 2 हजार 100 एमसीएम पानी आवंटित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
pkc-ercp project
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश को संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी (रामजल सेतु) परियोजना के तहत कुल 2 हजार 100 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) पानी मिलेगा, जबकि राजस्थान को इससे कहीं ज्यादा, कुल 4 हजार 643 एमसीएम पानी आवंटित किया जाएगा। यह जानकारी मप्र और राजस्थान के बीच 5 दिसंबर को हुए समझौते से सामने आई है।

इसका मतलब यह है कि राजस्थान को नदियों के पानी की जितनी लाइव स्टोरेज क्षमता मिली है, मप्र को उसकी आधे से भी कम मिली है।

खबर यह भी-ताप्ती-कन्हान नदी परियोजना पर MP- महाराष्ट्र के बीच बनी सहमति, सीएम मोहन ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में हुई बैठक

दिल्ली में बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने राजस्थान और मप्र के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों राज्यों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट केंद्र के साथ साझा की। जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी।

खबर यह भी- श्योपुर-कोटा-ग्वालियर रेलवे परियोजना का निर्माण कार्य तेजी शुरू हुआ

15 दिनों में सौंपना होगा DPR 

दोनों राज्यों ने अगले 15 दिनों में अपनी-अपनी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को सौंपने का फैसला लिया है। इसके बाद राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण इन रिपोर्ट्स का तकनीकी परीक्षण करेगा। यह समझौता पिछले दो महीनों से गोपनीय रखा गया था। अब तक किसी भी सरकार ने आधिकारिक रूप से जल बंटवारे के अनुपात (Ratio) का खुलासा नहीं किया है।

खबर यह भी- कैबिनेट बैठक : महेश्वर में 982 करोड़ की सिंचाई परियोजना का CM मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

मप्र ने की थी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

मप्र सरकार ने राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए ईआरसीपी के तहत बांधों के निर्माण का विरोध किया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, विधानसभा चुनावों के बाद मध्य प्रदेश में बनी नई BJP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली थी।

खबर यह भी- MP को बड़ी सौगात, PM मोदी ने केन-बेतवा नदी परियोजना का किया शिलान्यास

latest news BJP MP Government MP News जल संसाधन विभाग SC मध्य प्रदेश Rajasthan government Hindi News केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय मध्य प्रदेश समाचार राजस्थान