रीवा में तीन तलाब चोरी, ग्रामीणों ने जो कदम उठाया वह आपको कर देगा हैरान

रीवा में अमृत सरोबर और खेत तालाब की चोरी का मामला सामने आ्रया है। ग्रामीणों ने ढोलक से मुनादी कर जागरूकता फैलाने का काम किया है। वहीं, कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Dablu Kumar
New Update
mp gayab talab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रीवा जिले के अमलिया और मनीराम पंचायतों में ग्रामीण ढोलक लेकर मुनादी कर रहे हैं। इसके जरिए वे अपने-अपने खेतों और आसपास बने अमृत सरोबर और तालाबों की सुरक्षा खुद से करने को कह रहे हैं। यदि लोग ऐसा नहीं करते हैं, तो वह चोरी हो सकते हैं।

दरअसल इन दो पंचायतों में अमृत सरोबर समेत तीन तालाबों की चोरी की शिकायत थाने में की गई है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ग्रामीणों ने तालाबों की चोरी करने वालों को इनाम देने का भी ऐलान किया है।

रीवा जिले की पंचायतों में कुछ युवा और ग्रामीण अब समूह बनाकर चोरी हुए अमृत सरोबर, खेत तालाब और बांध वाले तालाबों के आसपास चौकसी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

पूर्वा मनीराम पंचायत और अमिलिया पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि वे कल तक लबालब भरे अमृत सरोबर में मछली पकड़ते थे। लेकिन जब वे सुबह पहुंचे तो तालाब गायब था। इसका मतलब यह है कि उसकी चोरी हो चुकी थी। इन ग्रामीणों ने लिखित में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उनके गांवों में सरकारी योजना के तहत करीब 28 लाख रुपये की लागत से खोदी गई तीन अमृत सरोवर चोरी हो गए हैं।

ये भी पढ़िए...भोपाल महापौर मालती राय के रिश्तेदारों को मिले ठेके, आयुक्त की EOW में शिकायत

जानें पूरा मामला

रीवा जिले के पूर्वा मनीराम पंचायत के कठोली गांव में कुछ समय पहले सरकारी योजना के तहत लगभग 25 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवर और बांध का निर्माण किया गया था। यह बांध राजस्व दस्तावेजों में भूमि रकबा क्रमांक 117 पर दर्ज है और 9 अगस्त 2023 को इसका काम पूरा हो गया था।

इसी तरह अमिलिया ग्राम पंचायत में किसान सरस्वती पाल और मिश्रीलाल पाल के खेतों में खेत तालाब योजना के तहत अलग-अलग तालाबों का निर्माण किया गया था। गड़रियान टोला में लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से ये तालाब बनाए गए थे। अमिलिया पंचायत में मिश्रीलाल पाल और सरस्वती पाल के नाम पर खेत तालाब योजना के तहत दो तालाबों का निर्माण हुआ था, जिनकी कुल लागत 2 लाख 56 हजार रुपये थी। ये तालाब गड़रियान टोला में बनवाए गए थे।

तालाब केवल कागजों पर

असल में अमृत सरोवर बांध और खेतों में तालाब केवल कागजों पर ही बनाए गए थे। जमीन पर इनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं था। एक नाले के पास मिट्टी डालकर उसे बांध के आकार का रूप दे दिया गया था और उसे अमृत सरोवर बांध के रूप में पेश किया गया। लेकिन बारिश के पानी में मिट्टी बह जाने के बाद वह पूरी तरह से गायब हो गया। इस प्रकार इन पंचायतों में सरकारी योजनाओं के तहत तालाबों के नाम पर भ्रष्टाचार और गबन किया गया है।

ये भी पढ़िए... बोल हरि बोल: एक मैडम, दूसरी मैडम से परेशान… लालाजी भारी पड़े और विंध्य में शिकायकर्ता झूठा निकला

दावा- गांवों में अमृत सरोवर और खेत तालाब मौजूद

इस मामले में पहले जनपद से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायतें की गई थीं और जांच भी हुई थी। लेकिन सरकारी सिस्टम ने सबकुछ सही बताया। रिपोर्ट में यह बताया गया कि गांवों में अमृत सरोवर और खेत तालाब मौजूद हैं और इनमें पानी भी भरा हुआ है। लेकिन जब गांव के जागरूक युवाओं को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तालाब चोरी होने की मुनादी करने, लोगों को जागरूक करने और अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अनोखे तरीके अपनाए।

मामले पर शिकायत दर्ज 

पुलिस थाने में बाल कुमार आदिवासी ने शिकायत की है कि वह रोज अमृत सरोवर बांध में मछली पकड़ता था। एक शाम मछलियां पकड़ने के बाद जब वह सुबह लौटा तो पाया कि तालाब गायब हो चुका था। उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के दो अन्य तालाब भी चोरी हो गए हैं। इसी तरह अखिलेश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 लाख रुपये की लागत से बने अमृत सरोवर का लापता होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां पहले पानी भरा था, अब वहां झाड़ियां उगी हैं। उनका यह भी कहना है कि पड़ोसी गांवों में भी तालाब गायब हैं और अगर जांच करवाई जाए, तो आसपास की 8 से 10 पंचायतों में भी ऐसे मामलों का पता चल सकता है।

ये भी पढ़िए...ओबीसी को 27% आरक्षण में अब यादव समाज ने की जाति आधार पर हिस्सा देने की मांग, 15 प्रतिशत हमें दिया जाए

ललित कुमार ने कहा कि उनके गांव में 25 लाख रुपये की लागत से बने अमृत सरोवर बांध रातों-रात गायब हो गया। यह बांध बहुत ही सुंदर और शानदार था। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति बांध को ढूंढकर लाएगा, उसे वह इनाम देंगे।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले में मीडिया को बताया कि तालाब चोरी की शिकायत उनके संज्ञान में आई है और जांच चल रही है। पहले पहल में यह मामला अनियमितताओं से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

FAQ

रीवा जिले में अमृत सरोबर और खेत तालाब की चोरी कैसे हुई?
रीवा जिले के अमलिया और मनीराम पंचायतों में सरकारी योजना के तहत बनाए गए अमृत सरोबर और खेत तालाब वास्तविकता में नहीं बने थे। कुछ स्थानों पर मिट्टी डालकर केवल कागजों में तालाब दिखाया गया था। बारिश के पानी में मिट्टी बह जाने के कारण तालाब गायब हो गया और ग्रामीणों ने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने तालाब चोरी की शिकायत के लिए क्या कदम उठाए?
ग्रामीणों ने ढोलक लेकर मुनादी की और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने तालाब चोरी की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की। इसके अलावा उन्होंने यह एलान किया कि जो व्यक्ति तालाब ढूंढकर लाएगा, उसे इनाम मिलेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अमृत सरोवर तालाब | अमृत सरोवर योजना

अमृत सरोवर योजना अमृत सरोवर तालाब रीवा