सीएम मोहन यादव करेंगे स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत, 92 हजार स्कूलों में कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम' अभियान 2025 का आगाज 1 अप्रैल से हो रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का नामांकन, ड्रॉपआउट बच्चों की स्कूल वापसी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news school
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के स्कूलों में आज, 1 अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान-2025 की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण भी होगा। इस अभियान के तहत 1 से 4 अप्रैल 2025 तक प्रदेशभर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

भोपाल में होगा राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव

भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan yadav) इस अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी शामिल होंगे।

नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नव प्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के नए एजुकेशन पोर्टल 3.0 का भी शुभारंभ होगा। वर्तमान में, प्रदेश में लगभग 92 हजार सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां करीब 85 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर स्टूडेंट्स का डेटा दर्ज होगा

इस बार प्रवेशोत्सव के दौरान, सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में नए प्रवेश की प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल 3.0 के 'स्टूडेंट डायरेक्ट्री मैनेजमेंट सिस्टम' के माध्यम से पूरी की जाएगी। यह पोर्टल स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न सेवाओं को डिजिटली संचालित करने में मदद करेगा, जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों को सभी शैक्षिक जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी।

जिलों में भी होगा प्रवेशोत्सव

प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की जाएंगी ताकि वे शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकें।

स्कूलों में बालसभा-विशेष भोजन 

जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें जो अब तक स्कूलों से बाहर हैं। इस दौरान, अभिभावकों का स्कूल स्तर पर स्वागत किया जाएगा और कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बालसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें: MP के स्टूडेंट्स ध्यान दें... गर्मी के चलते स्कूलों के टाइम में बदलाव, जानें नया शेड्यूल

अभिभावकों को जागरुक करने के लिए होंगे कार्यक्रम

अभियान के तहत, अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और उनकी शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा सके। 

यह भी पढ़ें: 10 साल से स्कूल नहीं पहुंचे सर, आदेश के सामने शिक्षा विभाग भी लाचार, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

hesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

School Chalo Campaign स्कूल चलें हम अभियान स्कूल चले अभियान सीएम मोहन यादव MP News मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव cm mohan yadav मध्य प्रदेश स्कूल