MP School Timing : ग्वालियर (Gwalior) में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने एक बड़ा फैसला लिया है। गर्मी के मौसम में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, ग्वालियर के स्कूलों (Schools in Gwalior) का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। 1 अप्रैल (April 1) से यह बदलाव प्रभावी होगा।
क्या रहेगी टाइमिंग ?
अब प्ले ग्रुप (Play Group) से कक्षा 2 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे। वहीं, कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक संचालित होंगे। ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार (Adarsh Katiyar) ने यह आदेश कलेक्टर रुचिका चौहान (Collector Ruchika Chauhan) के अनुमोदन के बाद जारी किया है।
/sootr/media/post_attachments/9e8cd16d-4c8.jpg)
ये भी पढ़ें...MP सरकार ने शिक्षा नीति में किया बदलाव, अब तमिल तेलगु सहित अन्य भाषाओं में होगी पढ़ाई
गर्मी में बच्चों की सेहत पर ध्यान
गर्मी के दिनों में बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बढ़ती हुई गर्मी (Increasing Heat) और तेज धूप (Strong Sunlight) से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है। इस कारण से स्कूलों का समय बदला गया है ताकि बच्चे सुबह जल्दी स्कूल जाएं और दोपहर में ज्यादा गर्मी से बच सकें।
गर्मी से मिलेगी राहत
ग्वालियर में यह नया आदेश स्कूलों के संचालन (School Operation) के समय को पूरी तरह से प्रभावित करेगा। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Private and Government Schools) पर लागू होगा। इसका उद्देश्य बच्चों को दिन के सबसे गर्म समय से बचाना है। अब से स्कूलों का समय पहले के मुकाबले बदल जाएगा। यह कदम प्रशासन ने छात्रों की भलाई और सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया है। 1 अप्रैल से यह बदलाव लागू हो जाएगा और सभी स्कूलों को इस नए समय के अनुसार संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...FIITJEE के बाद Unacademy में फीस नहीं लौटाने की शिकायत, फैकल्टी की तंगी
ग्वालियर तक सीमित रहेगा?
इस समय बदलाव का असर सिर्फ ग्वालियर जिले (Gwalior District) पर होगा, लेकिन अन्य शहरों और जिलों में भी इसे अपनाया जा सकता है। इस बदलाव को लेकर प्रशासन का कहना है कि ग्वालियर के लिए यह जरूरी था, लेकिन यह एक मॉडल बन सकता है, जिसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...MP के आकांक्षी युवाओं को बुला रहा UNICEF, सिखाएगा बहुत कुछ
thesootr links