/sootr/media/media_files/2025/09/06/madhya-pradesh-schools-holiday-6-september-2025-09-06-08-00-52.jpg)
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज ( 06 सितंबर) स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें की एमपी में बारिश ने आफत मचा दी है। एक हफ्ते से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सड़कों पर जलभराव कर दिया है। वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में, बच्चों को स्कूल भेजना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। यही कारण है कि इंदौर, धार, उज्जैन और ग्वालियर जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इंदौर में स्कूलों की छुट्टी का आदेश
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भारी बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार, 6 सितंबर 2025 को सभी सरकारी, प्राइवेट और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इंदौर में हो रही बारिश ने सड़क मार्गों को भी जाम कर दिया है। इससे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।
इन्दौर जिले में भारी वर्षा को देखते हुए शनिवार 6 सितम्बर 2025 को जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय /अनुदान/ प्राप्त स्कूलों की कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र/छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
— Collector Indore (@IndoreCollector) September 6, 2025
-----
इंदौर में छुट्टी के कारण:
सड़क मार्गों का जलमग्न होना: बारिश के कारण इंदौर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे बच्चों का स्कूल जाना असंभव हो गया है।
नदी-नालों का उफान: भारी बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है।
ये खबर भी पढ़िए...न त्योहार, न मौसम की मार फिर भी MP के इन स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी, वजह है खास
एमपी में स्कूल की छुट्टी की खबर पर एक नजर
|
धार जिले में भी मौसम का असर: स्कूल बंद
धार जिला भी बारिश से प्रभावित है। यहां भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा (IAS Priyank Mishra) ने कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए शनिवार को छुट्टी का आदेश दिया है। एमपी मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया।
धार में छुट्टी की घोषणा के मुख्य कारण:
मौसम का खराब होना: बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम से भरा हो सकता है।
ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचने के लिए छुट्टी घोषित की गई है।
ग्वालियर में भी भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी
ग्वालियर में भी हालात ज्यादा बेहतर नहीं हैं। निरंतर बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। यह छुट्टी कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए रहेगी। यहां भी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं। बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ग्वालियर जिले में निरन्तर हो रहीं बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त स्कूलों कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के छात्रों व छात्राओं एवं आंगनवाड़ी के बच्चों का अवकाश घोषित किया है#gwalior@JansamparkMP@schooledump@GwaliorComm@jdjsgwalior@PROJSGwaliorpic.twitter.com/APt2T2c7F6
— Collector Gwalior (@dmgwalior) September 5, 2025
ग्वालियर में छुट्टी के कारण:
सड़कें जलमग्न: बारिश के कारण ग्वालियर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे बच्चों का स्कूल जाना कठिन हो गया है।
बच्चों की सुरक्षा: बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में छुट्टी दी गई है।
उज्जैन में स्कूल और आंगनबाड़ियां बंद
उज्जैन में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने 6 सितंबर शनिवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की। यह छुट्टी नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगी, साथ ही प्ले स्कूल और आंगनबाड़ियां भी बंद रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने इस निर्णय की जानकारी दी। यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए घोषित की गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
मध्यप्रदेश मौसम | मध्यप्रदेश मौसम न्यूज | MP Weather update