/sootr/media/media_files/2025/10/02/tractor-accident-chambal-river-ujjain-idol-immersion-2025-10-02-15-32-44.jpg)
Ujjain. मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज, 02 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चंबल नदी (Chambal river) में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान ट्रेक्टर (tractor) नदी में गिर गया। इससे कुल 8 लोग डूब गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य (rescue operation) में पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें जुट गईं। हालांकि, 5 लोगों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन 3 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर चंबल नदी में गिरा
गुरुवार को उज्जैन जिले के इंगोरिया (Ingoria) के पास यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां देवी दुर्गा (Devi Durga) की प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर चंबल नदी के पास पहुंचे थे। जैसे ही उज्जैन मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हुई, ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से नदी में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल (accident site) पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन हालत गंभीर थी।
एसडीआरएफ टीम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
उज्जैन न्यूज: घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12-13 बच्चों (children) समेत कई लोग डूब गए। बचाव दल ने नदी में डूबे लोगों की तलाश (search) तेज कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...
बुरहानपुर में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव मामले में बड़ा अपडेट, 12 के खिलाफ FIR, चार को पकड़ा
दुर्गा पंडालों के विरोध का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, कोर्ट की टिप्पणी से भौंचक रह गए याचिकाकर्ता
भिंड में भीषण सड़क हादसा: एमपी में तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पांच की मौत