मध्य प्रदेश तबादला नीति 2024 : 15 अक्टूबर से हट सकते हैं प्रतिबंध

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने 15 अक्टूबर से 15 दिनों के लिए तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की योजना बनाई है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को लंबे समय से तबादला नीति का इंतजार है। वहीं ज्यादातर मंत्री भी चाहते हैं कि उन्हें तबादले करने के अवसर मिले।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
MP New transfer policy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Transfer Policy 2024 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सरकार ने आगामी 15 अक्टूबर से 15 दिनों के लिए तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने की योजना बनाई है। सरकार की इस नई तबादला नीति (new transfer policy) को शर्तों के साथ लागू किया जाएगा।

हालांकि मंत्रियों का दबाव था कि इस नीति को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में स्पष्ट किया कि अगर इसे अभी लागू किया गया, तो भाजपा के सदस्यता अभियान (BJP membership campaign) पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

ये खबर पढ़िए ...तबादला नीति का तोड़ निकाला, प्रभारी मंत्रियों को सिर्फ खाली पदों पर ट्रांसफर के अधिकार देने की तैयारी

सामान्य प्रशासन विभाग ने CMO को भेजा ड्राफ्ट 

राज्य सरकार ने पिछली तबादला नीति 2021-22 में लागू की थी। तत्कालीन शिवराज सरकार में 2023 के शुरुआती महीनों में भी तबादले हुए थे। हालांकि, विधानसभा चुनाव के समय इसे रोक दिया गया था।

अब नई मोहन यादव सरकार में यह तबादला नीति 2024 में लागू होगी। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसका ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सचिवालय (CMO) को भेजा जा चुका है।

ये खबर पढ़िए ...प्रभारी मंत्री बने, अब तबादला नीति का इंतजार...कैबिनेट में मंथन के बाद फैसला लेंगे सीएम

मंत्रियों और प्रभारी मंत्रियों को विशेष अधिकार 

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नई ट्रांसफर पॉलिसी (new transfer policy) में मंत्रियों और प्रभारी मंत्रियों को कुछ विशेष अधिकार दिए जाएंगे, जिनके तहत वे आवश्यकतानुसार तबादले कर सकेंगे। 

अक्टूबर में लागू होने वाली इस पॉलिसी में ज्यादातर पुराने प्रावधान शामिल होंगे। जैसे कि किसी भी कैडर में 20 प्रतिशत से अधिक तबादले नहीं होंगे। बड़े कैडर के मामले में यह प्रतिशत घटकर 5 प्रतिशत तक आ सकता है।

मंत्रियों ने दिया यह तर्क 

मंत्रियों का यह भी तर्क है कि अक्टूबर में वित्तीय वर्ष के मिड टर्म में तबादले करने पर व्यक्ति कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है और तबादले पर रोक लगवा लेता है। इसके अलावा जिलों के कार्यकर्ताओं का प्रभारी मंत्रियों पर भारी दबाव होता है, जिससे तबादले की मांग बढ़ जाती है। दोनों ही स्थितियों में दिक्कतों आती हैं। 

ये खबर पढ़िए ...बांध लो सामान...MP में होंगे थोकबंद ट्रांसफर, कैबिनेट बैठक में तबादला नीति पर लगेगी मुहर

संगठन ने दिया सुझाव 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने संगठन के नेताओं से भी तबादला नीति पर चर्चा की, और संगठन ने सुझाव दिया कि इसे सितंबर में लागू नहीं करना चाहिए। संगठन से जुड़े कई कार्यक्रम वर्तमान में चल रहे हैं। पार्टी का पूरा ध्यान सदस्यता अभियान पर केंद्रित है।

FAQ - मध्य प्रदेश की तबादला नीति 2024 के बारे में जानिए सबकुछ

1. तबादला नीति 2024 कब से लागू होगी?
तबादला नीति 2024 संभवत: आगामी 15 अक्टूबर से 15 दिनों के लिए लागू की जाएगी, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे।
2. नई तबादला नीति में क्या विशेष प्रावधान होंगे?
इस नीति में मंत्रियों और प्रभारी मंत्रियों को कुछ विशेष अधिकार दिए जाएंगे, जिससे वे खाली पदों पर आवश्यकतानुसार तबादले कर सकेंगे। इसके अलावा, किसी भी कैडर में 20 प्रतिशत से अधिक तबादले नहीं किए जा सकेंगे, जबकि बड़े कैडर में यह सीमा घटकर 5 प्रतिशत तक आ सकती है।
3. तबादला नीति को लागू करने में देरी क्यों हो रही है?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तबादला नीति को तुरंत लागू करने के बजाय 15 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि भाजपा के सदस्यता अभियान पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
4. क्या पिछली तबादला नीतियों में भी इसी तरह के प्रावधान थे?
पिछली तबादला नीति 2021-22 में भी ऐसे प्रावधान थे। यह नीति शिवराज सरकार के समय लागू की गई थी, और विधानसभा चुनाव के समय तबादलों पर रोक लगा दी गई थी।
5. क्या तबादलों पर कोई और प्रतिबंध लागू होगा?
नई नीति के तहत जिलों के कार्यकर्ताओं का दबाव और कोर्ट के आदेशों से बचने के लिए इस नीति में विशेष प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसमें केवल खाली पदों पर ही तबादले की अनुमति होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

new transfer policy 2024 एमपी तबादला नीति 2024 तबादला नीति 2024 मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी Mp news in hindi mp transfer policy 2024 CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव