/sootr/media/media_files/2025/11/14/madhya-pradesh-unity-village-help-girl-treatment-by-selling-ration-2025-11-14-13-08-47.jpg)
Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के सुनारपुरा और अछाई गांव से इंसानियत की अच्छी मिसाल सामने आई है। इस गांव में 5 साल की मासूम बच्ची कविश भदौरिया कुछ दिन पहले छत से गिर गई थी।
इस दुर्घटना (Accident) में कविश को काफी गंभीर चोटें आई थी। जिस वजह से कविश को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कविश के इलाज में करीब 5 लाख का खर्चा आ रहा था।
जिसके बाद गांव वालों ने एक जुट होकर इन पैसों की व्यवस्था (MP News) कर रहे हैं। एक ओर गांव वालों से अपना राशन बेचा और दूसरी ओर सोशल मीडिया की मदद भी ले रहे हैं।
इलाज के लिए राशन बेचा
कविश के इलाज के लिए ग्रामीणों ने एक अच्छा कदम उठाया। दोनों गांवों की पंचायत ने मिलकर यह निर्णय लिया कि पीडीएस (PDS) से मिलने वाला राशन बेचा जाएगा।
इससे प्राप्त राशि को बच्ची के इलाज (serious head injury treatment) के लिए दिया जाएगा। इसके तहत कुल 22 क्विंटल गेहूं और चावल एकत्रित किया गया।
जिसे बेचकर 30 हजार रुपए की राशि पीड़ित के पिता को सौंपी गई। इस राशि से कविश का इलाज चल रहा है।
ऑपरेशन और आगे का इलाज
गुरुवार को कविश का दिल्ली में सिर का पहला ऑपरेशन (Surgery) किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद बच्ची को अगले चौबीस घंटे में होश आ जाएगा।
उसके बाद, चार दिन बाद एक और ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल में इलाज को लेकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर मदद की अपील की।
जिसके चलते लगभग एक लाख रुपये का ऑनलाइन (मध्यप्रदेश न्यूज) सहयोग भी प्राप्त हुआ।
ऑनलाइन मदद का योगदान
गांव के निवासी रिपुसूदन सिंह (Ripsudan Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और लोगों से मदद की अपील की है।
उन्होंने एक क्यूआर कोड भी साझा किया, जिससे लोगों ने ऑनलाइन योगदान दिया। इस प्रयास से यह निश्चित किया गया कि बच्ची का इलाज जारी रखा जा सके।
MPPSC 17 साल बाद आई फूड एंड सेफ्टी परीक्षा में ऐसा संघर्ष, एक पद पर 641 दावेदार
CISCE ICSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, परीक्षा की तैयारी करें तेज
Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी
आज साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, हाफ बिजली योजना और राष्ट्रपति के आगमन पर होगी चर्चा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us