/sootr/media/media_files/2025/11/14/mppsc-food-safety-exam-2025-struggle-2025-11-14-13-27-38.jpg)
INDORE. मध्यप्रदेश में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 17 साल बाद फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए तगड़ा संघर्ष है। इसके लिए आयोग दिसंबर माह में परीक्षा लेने जा रहा है। वहीं जब आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई और आवेदकों की संख्या गिनी गई तो सब चौंक गए।
43 हजार से अधिक आवेदन आए
केवल 67 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आयोग के पास 43 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। यानी औसतन एक पद के लिए 641 उम्मीदवारों के बीच संघर्ष होगा। यह हाल के समय में आई विभिन्न भर्तियों में सबसे ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए आयोग ने लिया मेंशन, हाईकोर्ट में यह हुआ
पहले 120 पद थे फिर कम हो गए
पूर्व में इस परीक्षा के लिए 120 पद विज्ञापित थे। वहीं, बाद में मध्यप्रदेश शासन ने केंद्र के एक नियम के चलते इस परीक्षा को रद्द किया था। फिर नए सिरे से इसके विज्ञापन जारी किए गए।
इसमें पदों की संख्या कम करते हुए केवल 67 कर दी गई है। इसके बाद भी उम्मीदवारों का हौसला कम नहीं हुआ है। 17 साल बाद आई इस भर्ती में हजारों आवेदन आ गए हैं।
सिपाही भर्ती में एक पद पर 130 उम्मीदवार
हाल ही में ईएसबी ने सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन दिए थे। इसमें 7500 पद हैं। इसके लिए करीब 9.70 लाख आवेदन आए थे। वहीं, पदों के हिसाब से औसत निकालें तो एक पद पर 130 उम्मीदवारों के बीच संघर्ष है। अब फूड एंड सेफ्टी में संघर्ष पांच गुना से अधिक है।
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC ने 11 माह में तीन रिजल्ट से दिए 703 अधिकारी, 61 डिप्टी कलेक्टर, 57 डीएसपी
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा में होता है सबसे ज्यादा संघर्षसामान्य तौर पर सबसे ज्यादा कठिन प्रतिस्पर्धा राज्य सेवा परीक्षा के लिए होती है। यह मप्र में भर्ती के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होती है। पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड देखें तो इसमें आवेदन तो कम हुए हैं, लेकिन पद भी घटे हैं। इसका मतलब है कि अब एक पद के लिए ज्यादा उम्मीदवारों के बीच संघर्ष होता है।
|
फूड एंड सेफ्टी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी
फूड एंड सेफ्टी परीक्षा 67 पदों के लिए 14 दिसंबर को होना है। इसमें 87 प्रतिशत सामान्य श्रेणी में 64 और प्रोवीजनल 13 प्रतिशत श्रेणी में 3 पद रखे गए हैं। आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि इसे बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है।
इसमें पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का होगा। इसमें 50 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 3 अंक का होगा। यानी कुल 150 अंकों का यह होगा।
दूसरा प्रश्नपत्र खाद्य विज्ञान व तकनीकी विषय का होगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 3 अंक का होगा, कुल 300 अंक का प्रश्नपत्र होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us