MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही बारिश, ओले और आंधी का दौर रविवार से थम जाएगा। वहीं, अगले 3 दिनों तक तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 25-26 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का असर दिख सकता है।
15 जिलों में बारिश और ओले गिरे
शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलों का कहर देखने को मिला। शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडोरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर और रीवा में बारिश और आंधी चली।
कई जिलों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। शहडोल के तितरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, सीधी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे चना, मसूर, अरहर और गेहूं की फसलें प्रभावित हुईं।
राजधानी समेत अन्य शहरों में तापमान में बढ़ोतरी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में गर्मी का असर देखने को मिला। शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में धूप तेज होगी और तापमान में वृद्धि होगी।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
23 मार्च यानी रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 24 मार्च: तीखी धूप खिली रहेगी। दिन के समय गर्मी महसूस होगी। 27 मार्च के बाद प्रदेश में लू (Heatwave) चलने की संभावना है। इस दौरान कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में अगले 2 दिन ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट
यह भी पढ़ें: किसानों पर सवाल पूछकर फंस गए BJP विधायक चिंतामणि मालवीय, पार्टी ने थमा दिया नोटिस
अप्रैल-मई में हीट 15 से 20 दिन हीटवेव
मार्च के आखिरी सप्ताह से गर्मी का असर तेज़ हो जाएगा। अप्रैल और मई में हीट वेव (लू) का प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार मार्च से मई के बीच 15 से 20 दिन लू चलेगी।
यह भी पढ़ें: 24 मार्च से नया सिस्टम होगा एक्टिव होकर बढ़ाएगा गर्मी, जानें मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ 13 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें मौसम का हाल