एमपी सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख फिर बढ़ाई, जानें आखिरी डेट

एमपी सरकार ने गेहूं खरीदी के लिए किसानों की रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 31 मार्च से आगे बढ़ा दी है। इस फैसले से उन किसानों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश निर्धारित समय में पंजीयन नहीं कर पाए थे।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
madhya-pradesh-wheat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर अब 9 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इस फैसले से उन किसानों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश निर्धारित समय में पंजीयन नहीं कर पाए थे।

किसानों को मिलेगा 2600 रुपए प्रति क्विंटल

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त 175 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जा रहा है। इस तरह, किसानों को गेहूं के लिए कुल 2600 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए... परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा में लोकायुक्त 60-90 दिन के फेर में उलझा

अब तक इतने किसानों ने कराया पंजीयन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च तक 15 लाख 09 हजार 324 किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। पंजीयन की अवधि बढ़ने से यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है। मंत्री राजपूत ने सभी पात्र किसानों से आग्रह किया है कि वे इस बढ़ी हुई समयसीमा का सदुपयोग करें और समय रहते पंजीयन कराएं, जिससे उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य और बोनस का पूरा लाभ मिल सके।

ये खबर भी पढ़िए... खाद्य विभाग की नींद टूटी, RTI के दबाव में अफसरों को दिए जांच के ये आदेश

कुल गेहूं उपार्जन और अनुमानित भुगतान

मध्यप्रदेश में इस बार लगभग 80 लाख टन गेहूं उपार्जन का अनुमान है। इससे किसानों को 19 हजार 400 करोड़ रुपए का समर्थन मूल्य दिया जाएगा। यह पहल किसानों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... कथावाचक ने भक्तों से कहा- एक दिन सभी को जाना है, इसी दिन सोते समय आया साइलेंट अटैक

समर्थन मूल्य में वृद्धि किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम

इस कदम से किसानों को न सिर्फ उचित समर्थन मूल्य मिलेगा, बल्कि बोनस के माध्यम से उन्हें अतिरिक्त वित्तीय लाभ भी होगा। सरकार की यह पहल किसानों की खुशहाली और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... महिलाओं ने कहा- लाड़ली बहना के पैसे वापस ले लो, लेकिन गांव से हटाओ शराब दुकान

 

गोविंद सिंह राजपूत मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP News एमपी सरकार किसान गेंहू खरीदी समर्थन मूल्य