38वें नेशनल गेम्स में MP ने रचा इतिहास, एक ही दिन में जीते 6 गोल्ड

38वें राष्ट्रीय खेलों की रोइंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और सर्विसेज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने कितने गोल्ड अपने नाम किए है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
NATIONAL GAMES
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित रोइंग प्रतियोगिता का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। ये प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक उत्तराखंड के टिहरी स्थित वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। तीन दिन तक चले इस मुकाबले में देशभर की 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया और अलग-अलग स्पर्धाओं में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

वहीं इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश और सर्विसेज की टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे इन दोनों टीमों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला। यहां मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल जीते। इनमें 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

उन्हें ये सभी मेडल्स वाटर स्पोर्ट्स, विशेषकर रोइंग और केनोइंग में मिली है। बता दें कि, कुल 331 खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्यप्रदेश ने 25 खेलों में भागीदारी की थी। इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश ने अपनी स्थिति को राष्ट्रीय खेलों में और भी मजबूत किया है।

रोइंग में बेमिसाल प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने रोइंग में बेमिसाल प्रदर्शन किया। इसमें 5 गोल्ड मेडल हासिल हुए, जो नेशनल गेम्स के इतिहास में रोइंग से एक ही दिन में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने की एक अनूठी उपलब्धि है। इसमें टीम ने ग्रुप A फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

महिला लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा (Women's Lightweight Double Sculls Event) में पूनम और रुक्मणि की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा, महिला सिंगल स्कल्स स्पर्धा में खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुषों की कोक्सलेस पेयर स्कल्स स्पर्धा (Coxless Pair Sculls Event) में मनमोहन और भीम सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

महिला कोक्सलेस फोर स्कल्स (Women's Coxless Four Sculls) में केरल की टीम को स्वर्ण मिला, लेकिन मध्यप्रदेश की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत से इस स्पर्धा में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

खबर ये भी- Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

नेशनल गेम्स में रोइंग इवेंट का समापन, वॉटर स्पोर्ट्स में एमपी ने किया कमाल,  एक क्लिक में जानें डिटेल

ग्रुप B फाइनल में शानदार प्रदर्शन

ग्रुप B फाइनल में सर्विसेज टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते। लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा में सर्विसेज के उज्जवल कुमार और अजय त्यागी ने स्वर्ण पदक जीता।

पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा में सर्विसेज के बलराज पंवार ने शानदार समय 07:26.68 मिनट में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुषों की कोक्सलेस फोर स्कल्स में सर्विसेज की टीम ने 06:25.08 मिनट के समय में स्वर्ण पदक जीता।

खबर ये भी- छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच...BCCI करेगी बड़ी घोषणा

38वें राष्ट्रीय खेल : रोइंग खेल प्रतियोगिताओं में 05 स्वर्ण एवं 04 कांस्य  पदक लेकर नम्बर वन रहा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड को मिले 3 पदक | LOKPAKSH ...

क्वाड्रुपल स्कल्स में मध्यप्रदेश का शानदार प्रदर्शन

महिलाओं की क्वाड्रुपल स्कल्स स्पर्धा (Quadruple Sculls Event) में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। संतोष यादव, पूनम, खुशप्रीत कौर और रुक्मणि की जोड़ी ने 07:08.40 मिनट के समय में स्वर्ण पदक जीता। ये प्रदर्शन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनके कौशल का परिणाम था, जिसने टीम को इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में पहला स्थान दिलवाया।

थ्रोबॉल टीम की विजयी शुरुआत

मध्यप्रदेश ने सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में भी विजय की शुरुआत की है। मप्र की टीम ने पहले मैच में राजस्थान को 15-3, 15-3 से हराया और दूसरे मैच में कर्नाटक को 15-4, 15-2 से मात दी। वहीं, महिला वर्ग में भी मप्र की टीम ने केरल, गोवा और बिहार को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मप्र की टीम का जलवा कायम है।

खबर ये भी- भारत-इंग्लैड के बीच पहला वनडे मैच आज नागपुर में, ये है संभावित टीम

समारोह में आयोजन और स्थान की महत्ता

रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन टिहरी के वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था, जो एक अत्याधुनिक स्थान है। इस शानदार लोकेशन और बेहतरीन प्रतिस्पर्धा के कारण यह इवेंट बहुत ही सफल रहा। देशभर से आए खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता दिखाई, और टिहरी के इस वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने भी एक बेहतरीन स्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई।

अब तक MP ने इतने मेडल जीते

बता दें कि, कर्नाटक खेल प्रतियोगिताओं की मेडल टैली में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। राज्य ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य पदक जीतकर कुल 54 पदकों पर कब्जा जमाया है। कर्नाटक की इस सफलता ने उसे मेडल टैली में सबसे आगे कर दिया है।  

दूसरे स्थान पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड है, जिसने अब तक 27 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर कुल 46 पदक हासिल किए हैं। उनका प्रदर्शन भी प्रतियोगिता में उल्लेखनीय रहा है।  

तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है, जिसने अब तक 17 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ कुल 34 पदक अर्जित किए हैं। वहीं, महाराष्ट्र 16 स्वर्ण पदक के साथ चौथे स्थान पर है। हालांकि, महाराष्ट्र के कुल पदकों की संख्या 82 है, जिसमें 35 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल हैं।

IMAGE.

 

FAQ

38वें राष्ट्रीय खेलों में रोइंग प्रतियोगिता कब और कहां आयोजित हुई थी?
यह प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक टिहरी के वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
मप्र ने 38वें नेशनल गेम्स में कितने मेडल जीते?
मप्र ने कुल 11 मेडल जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में मप्र का प्रदर्शन कैसा रहा?
मप्र ने अपनी शुरुआत में राजस्थान और कर्नाटक को हराया और महिला वर्ग में भी केरल, गोवा और बिहार को मात दी।
महिलाओं की क्वाड्रुपल स्कल्स स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीते?
महिलाओं की क्वाड्रुपल स्कल्स स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स न्यूज़ मध्यप्रदेश न्यूज uttrakhand एमपी स्पोर्ट्स न्यूज national games 38th National Games