छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच...BCCI करेगी बड़ी घोषणा

International test match In Chhattisgarh Cricket Stadium : टेस्ट मैचों की मेजबानी जल्द ही छत्तीसगढ़ को मिल सकती है। इसकी घोषणा बीसीसीआई जल्द करेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
International test match played in Chhattisgarh BCCI announce soon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

International test match In Chhattisgarh Cricket Stadium : टेस्ट मैचों की मेजबानी जल्द ही छत्तीसगढ़ को मिल सकती है। इसकी घोषणा बीसीसीआई जल्द करेगी। दरअसल, भारत का तीसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (छत्तीसगढ़ का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ) की लीज अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलने वाली है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय की सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking :बीजेपी आज जारी करेगी निकाय चनाव के लिए घोषणा पत्र

तरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़

इससे प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का रास्ता साफ हो जाएगा। लीज से पहले दिल्ली से 4 लोगों की टीम ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया है। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में कुछ जरूरी बदलाव करने को लेकर चर्चा की गई है। 

स्टेडियम को और बेहतरीन बनाया जाएगा

स्टेडियम में बदलाव करके इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जाएगा। स्टेडियम में मुख्य रूप से नई मीडिया गैलेरी, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था पर काम किया जाएगा। एजेंसी के मुख्य आर्किटेक्ट रामजी ने बताया कि वे स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही काम करते है। इसके पहले उन्होंने 20 से अधिक स्टेडियम तैयार किए हैं।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत

छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ को दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को 2016 में बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता मिली, लेकिन सरकार ने संघ को स्टेडियम लीज पर नहीं दिया था। स्टेडियम का मेंटेनेंस पीडब्ल्यूडी कर रहा है। जबकि पिच और मैदान की देखभाल संघ करता है। बीसीसीआई के नियमानुसार राज्य क्रिकेट संघ के अधीन स्टेडियम को ही मेजबानी दी जाती है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में फिर से मिला गौ-मांस... 60 साल का बुजुर्ग कर था तस्करी

FAQ

छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की मेजबानी कब शुरू हो सकती है?
छत्तीसगढ़ क्रिकेट स्टेडियम की लीज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को मिलने वाली है, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही बीसीसीआई द्वारा की जाएगी। इससे छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों की मेजबानी का रास्ता साफ हो जाएगा।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किन बदलावों की योजना बनाई जा रही है?
स्टेडियम में नई मीडिया गैलेरी, बेहतर पार्किंग और उन्नत लाइटिंग की व्यवस्था पर काम किया जाएगा ताकि इसे और बेहतरीन बनाया जा सके।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम की लीज क्यों दी जा रही है?
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, टेस्ट मैचों की मेजबानी केवल उन्हीं स्टेडियमों को दी जाती है जो राज्य क्रिकेट संघ के अधीन होते हैं। इसलिए, छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लीज पर देने की अनुमति दे दी है।

 

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Raipur News BCCI bcci news test match Test Matches cg raipur news Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Chhattisgarh Cricket Association