/sootr/media/media_files/2025/08/19/yashwant-club-building-issues-indore-2025-08-19-11-19-21.jpg)
इंदौर का प्रतिष्ठित यशवंत क्लब ने हाल ही में सौ नए सदस्य बनाने और इससे 25 करोड़ जुटाने की प्रक्रिया की है। मंशा है कि इससे क्लब में एक नया भवन बनाया जाए। लेकिन इसी नए भवन के आवेदन करने से क्लब दोतरफा उलझ गया है। इसी आवेदन को लेकर व एक अन्य राजस्व संबंधी शिकायत को लेकर हाल ही में नगर निगम की भवन शाखा ने इसकी जांच की थी। इसके बाद नया भवन तो उलझा ही, वहीं पुराने भवन में भी खामियां निकल आई हैं।
नए भवन की मंजूरी बिना टैक्स भरे नहीं मिल सकती
यशवंत क्लब ने नए भवन की मंजूरी के लिए निगम में आवेदन किया था। इसके लिए नगर निगम ने मौके पर जांच की थी। लेकिन इसमें विवाद दूसरा है। दरअसल यशवंत क्लब और नगर निगम इंदौर के बीच में लंबे समय से संपत्तिकर को लेकर हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है और टैक्स बकाया है।
वहीं निगम के पोर्टल में जब तक पूरा बकाया टैक्स नहीं भर जाता है, पोर्टल इसमें मंजूरी देता ही नहीं है। यही केस जुपिटर हॉस्पिटल को लेकर हुआ था। अब इस मामले में क्लब ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
ये खबर भी पढ़िए...यशवंत क्लब की नगर निगम ने की नपती, नई बिल्डिंग की मंजूरी उलझ गई
जुपिटर हॉस्पिटल में यह हुआ था हाईकोर्ट आदेश
जुपिटर हॉस्पिटल प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. के डायरेक्टर राजेश कासलीवाल की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। हाईकोर्ट में निगम ने बताया कि इस संबंध में पहले ही निगम में प्रस्ताव पास है कि बिना टैक्स ड्यू क्लियर किए नक्शा पास नहीं होगा और इसी के तहत सॉफ्टवेयर में भी प्रावधान है।
जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने सभी पक्ष सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी। साथ ही आदेश में लिखा कि पोर्टल में तकनीकी त्रुटि के कारण टैक्स जीरो बताया था, जो बाद में दूर कर ली गई। याचिकाकर्ता को सब साफ है कि कितना टैक्स देय है, इसलिए याचिका खारिज की जाती है।
हालांकि यदि याचिकाकर्ता कानून के तहत बकाया टैक्स राशि भरता है या अपील समिति के सामने अपील कर भुगतान करता है तो नगर निगम बिना देरी के भवन अनुज्ञा का आवेदन मंजूर करेगा और शीघ्रता से कार्यवाही करेगा।
इंदौर के यशवंत क्लब मामले को एक नजर में समझें...
|
सॉफ्टवेयर में यह है प्रावधान
मप्र शासन के भवन अनुज्ञा सॉफ्टवेयर एपीबीएएस-2 में प्रावधान है कि यदि किसी पर संपत्तिकर बकाया है तो इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी, यानी उनके पास संपत्तिकर बकाया नहीं ऐसा सर्टिफिकेट लगाना होगा। इसमें राहत देने के लिए निगम ने भोपाल विभाग में पत्र भी लिखा था, जहां से साफ लिखा आ गया कि इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।
उधर पुराने भवन में अधिक निर्माण में घिर गया क्लब
उधर राजस्व संबंधी भी शिकायत नगर निगम को हुई थी कि क्लब द्वारा अधिक निर्माण किया गया है और वह संपत्तिकर, राजस्व की चोरी कर रहा है। इसकी जांच में आया कि मुख्य भवन की निगम से मंजूरी केवल ग्राउंड फ्लोर की है, लेकिन मौके पर जी प्लस टू का निर्माण हुआ है।
वहीं कुछ जगह पर नक्शे के विपरीत भी निर्माण पाया गया है। अब अवैध निर्माण को लेकर भी क्लब को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं क्लब मैनेजमेंट का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण नहीं है और हम इस बारे में निगम में अपना पक्ष रखेंगे और दस्तावेज भी देंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर का यशवंत क्लब | इंदौर यशवंत क्लब मामला | एमपी हाईकोर्ट | इंदौर न्यूज | MP News