/sootr/media/media_files/2024/12/07/ICLJY6VH3r3eyu2IFTH8.jpg)
उज्जैन के मूर्तिकार सतीश सक्सेना ने मिट्टी से भगवान महाकाल (Lord Mahakal) के उमा-महेश, चंद्रमौलेश्वर, और होलकर मुखारविंद के हूबहू स्वरूप बनाए हैं। सतीश न केवल इन विग्रहों को अपने साथ रखते हैं, बल्कि इन्हें यात्राओं में भी साथ ले जाते हैं। उन्होंने भगवान चंद्रमौलेश्वर (Chandramouleshwara) के स्वरूप को हवाई यात्रा भी कराई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, सतीश को चंद्रमौलेश्वर विग्रह के साथ प्लेन में देखा गया। इस घटना ने महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों की नाराजगी को बढ़ा दिया। पुजारियों का कहना है कि इस तरह के कृत्य मंदिर की परंपराओं और भक्तों की आस्थाओं के साथ धोखा हैं।
अब ATM जैसी मशीन से मिलेगा उज्जैन के महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद
मूर्तियों का पेटेंट कराने की मांग
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल के विग्रह केवल सावन मास, कार्तिक मास, दशहरा, और हरिहर मिलन की सवारी में परंपरानुसार निकलते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के डुप्लिकेट विग्रह बनाकर प्रचार करना गलत है। मंदिर समिति और शासन से मांग की गई है कि महाकाल के सभी स्वरूपों का पेटेंट (Patent) कराया जाए, ताकि इनका दुरुपयोग न हो।
टी. राजा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, CM मोहन से की यह बड़ी मांग
मूर्तिकार सतीश का पक्ष
सतीश सक्सेना ने अपनी सफाई में कहा, "मैंने भगवान के विग्रह को केवल श्रद्धा और भक्ति से बनाया है। मैंने कभी किसी से धन नहीं लिया। मेरे माता-पिता नहीं हैं, और महाकाल ही मेरे सब कुछ हैं।"
उज्जैन : बाबा महाकाल की निकाली राजसी सवारी, सात स्वरूपों में दिए दर्शन
पुजारियों ने जताई नाराजगी
पुजारियों का कहना है कि ऐसे लोग बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के भक्तों को भ्रमित कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन विग्रहों को देशभर में ले जाने और प्रचारित करने से मंदिर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है।
महाकाल सवारी : चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, तो हाथी पर मनमहेश के स्वरूप में विराजित महादेव
पेटेंट की आवश्यकता
पुजारी आशीष शर्मा ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के सभी स्वरूप अनादि काल की धरोहर हैं। यदि इनका पेटेंट नहीं किया गया, तो इस तरह के कृत्य बढ़ सकते हैं। उन्होंने सरकार और मंदिर समिति से अपील की कि मूर्तियों का पेटेंट कराकर इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक