कर्मचारियों की लापरवाही से टूटी महाकाल मंदिर की परंपरा, भस्म आरती में हुई चूक

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान सालों से चली आ रही एक परंपरा टूट गई। समय से पहले ही भस्म आरती देखने पहुंचे श्रद्धालुओं को नंदी हॉल में बैठा दिया गया...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
महाकाल मंदिर की टूटी परंपरा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहली बार परंपरा टूट गई ( ujjain mahakal mandir tradition break ) । भस्म आरती के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं को नंदी हॉल में बैठा दिया गया।

ऐसे में भस्म आरती करवाने वाले पंडितों में नाराजगी देखने को मिली। इसके चलते मंदिर प्रशासन ने प्रभारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें मंदिर के नियमों को लेकर सख्ती बरतने के लिए कहा। साथ ही इस चूक की जांच शुरू कर दी गई है। 

यह है भस्म आरती की परंपरा

उज्जैन के महाकाल मंदिर में हर दिन भस्म आरती को लेकर कुछ परंपराओं का पालन किया जाता है। इस परंपरा के अनुसार प्रातः काल वीरभद्र जी के कान में घंटी बजाकर और स्वस्ति वाचन कर बाबा महाकाल से चांदी के पट खोलने की इजाजत ली जाती है। इस दौरान यहां कोई मौजूद नहीं रहता।

इसके बाद गर्भगृह के भी पट खोले जाते हैं। पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल का श्रृंगार उतारा जाता है। कर्पूर आरती होती है। इसके बाद नंदी हॉल के पट खुलते हैं। हॉल के नंदी का स्नान और पूजन होता है।

इस समय यहां पहले से श्रद्धालु मौजूद नहीं होते हैं। इस पूजन के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलता है। रविवार सुबह यह परंपरा टूट गई नंदी की पूजा के लिए चांदी के कपाट खुलने से पहले ही भक्तों को नंदी हॉल में बिठा दिया गया था। 

ये खबर भी पढ़िए...

महाकाल को भेंट किए दो आम, कीमत है सिर्फ एक लाख

पुजारी हुए नाराज

महाकाल मंदिर की सुबह की परंपराओं के दौरान जब पुजारी ने चांदी के पट खोले तो वहां श्रद्धालुओं को बैठा दिया गया था। यह देखकर पुजारियों ने आपत्ति जताई और कर्मचारियों को परंपरा तोड़ने को लेकर डांट लगाई। ऐसे में व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को माफी मांगनी पड़ी।

इस मामले में महाकाल मंदिर के पुजारियों का मानना है की मंदिर की परंपरा का रक्षण करना पडे़गा। इस मामले में अभी जांच की जा रही है कि कैसे नियमों का उल्लंघन कर समय से पहले ही श्रद्धालुओं को नंदी हॉल में बैठा दिया गया। 

ये खबर भी पढ़िए...

उज्जैन महाकाल मंदिर की गौशाला में बन रही गोबर खाद , महाकालेश्वर मंदिर समिति को हर साल फायदा

महाकाल मंदिर में परंपरा टूटी 

महाकाल मंदिर बाबा महाकाल उज्जैन के महाकाल मंदिर ujjain mahakal mandir tradition break महाकाल मंदिर में परंपरा टूटी भस्म आरती की परंपरा नंदी हॉल के पट