उज्जैन के महाकाल मंदिर ( Mahakal Temple ) की भस्म आरती ( Bhasma Aarti ) के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। इस व्यवस्था के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाएगी। यह नियम आज ( 1 जून ) से लागू कर दी गई है। लेकिन इससे श्रद्धालुओं को कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है। अग्रिम बुकिंग कर भी ली तो यह पता लगाने के लिए कि वह कंफर्म हुई या नहीं, एक माह इंतजार करना होगा।
ये खबर भी पढ़िए...महाकाल मंदिर की भस्म आरती के लिए अब महिनों पहले करानी होगी बुकिंग
स्लॉट सुबह 8 बजे जारी होंगे
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती के लिए स्लॉट सुबह 8 बजे जारी किए जाएंगे। श्रद्धालु सुबह 8 बजे स्लॉट पंजीकरण करने से चूक जाते हैं, तो सभी पंजीकरण जिन्होंने 15 मिनट के भीतर अपना भुगतान पूरा नहीं किया है, उन्हें हर 20 मिनट में फिर से जारी किया जाएगा यानी 8.20, 8.40, 9 बजे, आदि। भस्म आरती बुक करने के लिए सुबह 8 बजे से हर 20 मिनट में प्रयास करते रहें। पंजीकरण के 15 मिनट के भीतर भुगतान प्रक्रिया निश्चित रूप से पूर्ण कर लें।
भस्म आरती के लिए कुल 1400 सीट
- आम लोगों के लिए 400 : जो श्रद्धालु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वो 200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- विशिष्ट लोगों के लिए 700 : इसके लिए भी 200 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति अनुमति देती है।
- ऑफ लाइन 300 : यह नि:शुल्क है। इसके लिए उज्जैन आकर एक दिन पहले मंदिर के भस्म आरती काउंटर पर सुबह 5 बजे से कतार में लगना होगा। एक व्यक्ति को एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें पांच लोगों की अनुमति ली जा सकती है। फॉर्म भरने के बाद उसे जमा करने के लिए फिर से कतार में लगना होगा। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को काउंटर के वेब कैमरे के सामने हाजिरी लगानी होगी।
अगस्त के लिए मिल रहे केवल 17 दिन
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के अनुसार नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी है। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मंदिर की वेबसाइट पर 1 से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। श्रद्धालु अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। मंदिर की वेबसाइट के अनुसार अगस्त के लिए 17 व सितंबर के लिए 26 दिन ही अग्रिम बुकिंग अनुरोध किए जा सकेंगे।
24 घंटे के अंदर भुगतान करना जरूरी
भस्म आरती के लिए आगामी 3 माह के लिए भस्मआरती की बुकिंग खुली रहेगी। श्रद्धालुओं को अपनी भस्मआरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास यानी प्रवेश टिकट जनरेट करने होंगे। 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु का अनुरोध रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु का अनुरोध स्वीकृत कर लिया जाएगा।
बुकिंग अनुरोध में ही लग रहे एक माह
मंदिर प्रबंध समित ने दावा किया है कि अब श्रद्धालु पहले से ही भस्म आरती प्लान कर सकेंगे। हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्मआरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे कि 1 जून को जुलाई की बुकिंग जारी की है यानी अगस्त, सितंबर, अक्टूबर के लिए अग्रिम बुकिंग अनुरोध कर भी दिया तो श्रद्धालु को एक माह का इंतजार करना पड़ेगा।
कैसे बुक करें भस्मआरती के लिए सीट?
श्रद्धालु भस्म आरती बुकिंग के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाए।
फिर भस्म आरती एडवांस बुकिंग अनुरोध के रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी बुक कर सकते हैं।
भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था जिसमें 15 दिन पहले भस्म आरती बुक की जाती थी। इसे 15 जून तक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग फुल हो जाती थी।