महिला वर्ल्ड कप की टिकट Book My Show ने की महंगी, बुकिंग फीस 7 फीसदी, उस पर GST भी जोड़ा

भारत में एक अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के टिकट पर बुक माय शो ने बुकिंग फीस में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे टिकट महंगे हो गए हैं। इसी के चलते इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट भी महंगी हो गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mahila-world-cup-ticket-booking-fess-increased
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत में एक अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के टिकट पर बुक माय शो (BookMyShow) ने खेल कर दिया है। बीसीसीआई की मंशा थी कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टिकट दर कम से कम रखी जाए, लेकिन इसमें बुक माय शो ने 8.26 फीसदी महंगी कर दी है। इसी के चलते इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की टिकट भी महंगी हो गई है।

इस तरह बुक माय शो ने महंगी की टिकट

ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर बुकिंग प्लेटफार्म एक बुकिंग फीस लेते हैं, जो वह ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के बदले सर्विस फीस की तरह होता है। यह सामान्य तौर पर दो से तीन फीसदी होता है, लेकिन बुक माय शो ने महिला वर्ल्ड कप मैच के लिए यह फीस सीधे 7 फीसदी रखी है। वहीं इस बुकिंग फीस पर 18 फीसदी जीएसटी (GST) भी लगा है। इसके चलते यह टिकट 8.26 फीसदी महंगी हो गई है।

ये खबर भी पढ़िए...IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार चटाई धूल, गिल-अभिषेक ने खेली तूफानी पारी, 6 विकेट से जीत

100 रुपए की टिकट इस तरह 108.26 रुपए की

महिला वर्ल्ड कप के लिए सबसे न्यूनतम टिकट दर 100 रुपए है।
बीसीसीआई से तय टिकट दर 100 रुपए
इसमें बुकिंग फीस- 7 फीसदी - 7 रुपए
बुकिंग फीस पर जीएसटी 18 फीसदी- 1.26 फीसदी- 1.26 रुपए
इस तरह टिकट पड़ रहा है- 108.26 रुपए का
(इसी तरह 120 रुपए का टिकट शुल्क के बाद 129.44 रुपए का पड़ रहा है)

महिला वर्ल्ड कप टिकट वाली खबर पर एक नजर

  • बुक माय शो ने महिला वर्ल्ड कप टिकट महंगे किए: बुक माय शो ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के टिकट पर 7% बुकिंग फीस और उस पर 18% जीएसटी लगाया, जिससे टिकट की कीमत 8.26% बढ़ गई है।

  • 100 रुपए की टिकट अब 108.26 रुपए की: बुकिंग फीस और जीएसटी के कारण 100 रुपए की टिकट 108.26 रुपए की हो गई है, और 120 रुपए की टिकट 129.44 रुपए की हो रही है।

  • इंदौर के होलकर स्टेडियम में 5 मैच होंगे: महिला वर्ल्ड कप के 5 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित होंगे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी।

  • टिकट दरें और शेड्यूल: सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए और सबसे महंगा 525 रुपए का है। मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे, पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

  • एमपीसीए द्वारा निर्धारित टिकट दरें: टिकट की दरें अलग-अलग स्टैंड के लिए अलग हैं, जैसे ईस्ट-वेस्ट स्टैंड का सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए है, जबकि साउथ पैवेलियन फ्रंट का टिकट 525 रुपए का है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, इंदौर में छाएगा क्रिकेट का खुमार, विमेंस वनडे वर्ल्डकप के 5 मैच होलकर स्टेडियम में होंगे

होलकर स्टेडियम में इस तरह है टिकट की दरें

इंदौर होलकर स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women World Cup) के 5 मैच होना है। इसमें ईस्ट-वेस्ट स्टैंड लोअर का टिकट सबसे सस्ता रखा गया है। सबसे महंगा साउथ पैवेलियन फ्रंट का टिकट है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक अक्टूबर को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए और सबसे महंगा टिकट 525 रुपए का होगा। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें खेलने आएंगी। ये मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा मत लो

एमपीसीए द्वारा तय की गई टिकट दरें

  1. ईस्ट-वेस्ट स्टैंड लोअर 100 रुपए।

  2. ईस्ट-वेस्ट लेवल वन पहली फ्लोर 130 रुपए, दूसरी फ्लोर 140 और तीसरी फ्लोर 160 रुपए।

  3. ईस्ट-वेस्ट लेवल सेकंड पहली फ्लोर 120 रुपए, दूसरी फ्लोर 130 रुपए, तीसरी फ्लोर 140 रुपए।

  4. साउथ पैवेलियन फ्रंट लेवल 525 रुपए।

  5. साउथ पैवेलियन सेकंड लेवल पहली फ्लोर 210 रुपए, दूसरी फ्लोर 260 रुपए, तीसरी फ्लोर 320 रुपए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर के होलकर स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में घुसे फैंस, चेतेश्वर पुजारा के साथ ली सेल्फी; दोनों गिरफ्तार

इंदौर के होलकर स्टेडियम में इस तरह मैच शेड्यूल

1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड।
6 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड।
19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड।
22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड।
25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका।

इंदौर होलकर स्टेडियम MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज GST महिला क्रिकेट BookMyShow Women World Cup महिला वर्ल्ड कप
Advertisment