/sootr/media/media_files/2025/09/22/mahila-world-cup-ticket-booking-fess-increased-2025-09-22-13-41-58.jpg)
भारत में एक अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के टिकट पर बुक माय शो (BookMyShow) ने खेल कर दिया है। बीसीसीआई की मंशा थी कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टिकट दर कम से कम रखी जाए, लेकिन इसमें बुक माय शो ने 8.26 फीसदी महंगी कर दी है। इसी के चलते इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की टिकट भी महंगी हो गई है।
इस तरह बुक माय शो ने महंगी की टिकट
ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर बुकिंग प्लेटफार्म एक बुकिंग फीस लेते हैं, जो वह ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के बदले सर्विस फीस की तरह होता है। यह सामान्य तौर पर दो से तीन फीसदी होता है, लेकिन बुक माय शो ने महिला वर्ल्ड कप मैच के लिए यह फीस सीधे 7 फीसदी रखी है। वहीं इस बुकिंग फीस पर 18 फीसदी जीएसटी (GST) भी लगा है। इसके चलते यह टिकट 8.26 फीसदी महंगी हो गई है।
100 रुपए की टिकट इस तरह 108.26 रुपए की
महिला वर्ल्ड कप के लिए सबसे न्यूनतम टिकट दर 100 रुपए है।
बीसीसीआई से तय टिकट दर 100 रुपए
इसमें बुकिंग फीस- 7 फीसदी - 7 रुपए
बुकिंग फीस पर जीएसटी 18 फीसदी- 1.26 फीसदी- 1.26 रुपए
इस तरह टिकट पड़ रहा है- 108.26 रुपए का
(इसी तरह 120 रुपए का टिकट शुल्क के बाद 129.44 रुपए का पड़ रहा है)
महिला वर्ल्ड कप टिकट वाली खबर पर एक नजर
|
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, इंदौर में छाएगा क्रिकेट का खुमार, विमेंस वनडे वर्ल्डकप के 5 मैच होलकर स्टेडियम में होंगे
होलकर स्टेडियम में इस तरह है टिकट की दरें
इंदौर होलकर स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women World Cup) के 5 मैच होना है। इसमें ईस्ट-वेस्ट स्टैंड लोअर का टिकट सबसे सस्ता रखा गया है। सबसे महंगा साउथ पैवेलियन फ्रंट का टिकट है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक अक्टूबर को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए और सबसे महंगा टिकट 525 रुपए का होगा। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और श्रीलंका की टीमें खेलने आएंगी। ये मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
एमपीसीए द्वारा तय की गई टिकट दरें
ईस्ट-वेस्ट स्टैंड लोअर 100 रुपए।
ईस्ट-वेस्ट लेवल वन पहली फ्लोर 130 रुपए, दूसरी फ्लोर 140 और तीसरी फ्लोर 160 रुपए।
ईस्ट-वेस्ट लेवल सेकंड पहली फ्लोर 120 रुपए, दूसरी फ्लोर 130 रुपए, तीसरी फ्लोर 140 रुपए।
साउथ पैवेलियन फ्रंट लेवल 525 रुपए।
साउथ पैवेलियन सेकंड लेवल पहली फ्लोर 210 रुपए, दूसरी फ्लोर 260 रुपए, तीसरी फ्लोर 320 रुपए।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में इस तरह मैच शेड्यूल
1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड।
6 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड।
19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड।
22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड।
25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका।