/sootr/media/media_files/2025/02/15/ir2Z6r4KuvYeVmZ2xnp1.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रभार वाले जिले इंदौर की महू जेल में एक कैदी के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस वीडियो में डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया एक कैदी को जमीन पर पटककर लातों से पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट के दौरान चौरसिया सादी वर्दी में थे और उनके आसपास मौजूद दो अन्य जेल कर्मचारी—महेंद्र और दया किशन—यह सब मूकदर्शक बने देखते रहे। मामला सार्वजनिक होते ही प्रशासन हरकत में आया और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया।
महू उप जेल में डिप्टी जेलर ने कैदी की बेरहमी से की पिटाई , पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
— TheSootr (@TheSootr) February 15, 2025
➡ वीडियो सामने आने के बाद सस्पेंड#Indore #Mhow #viralvideo #MadhyaPradesh #MPNews #TheSootr pic.twitter.com/tabwBviVYR
खबर यह भी...
इंदौर में SI को पीटने वाले जेल प्रहरी और दोस्त पर फर्जी चढ़ा था पट्टा, नहीं टूटे हाथ-पैर
कैदी ने लगाए गंभीर आरोप
वीडियो के वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि मारपीट का शिकार हुआ कैदी राजेंद्र चौहान पहले ही प्रशासन से शिकायत कर चुका था। उसने आरोप लगाया था कि डिप्टी जेलर उससे जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहे थे और पैसे न देने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। इस शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई।
जेल से रिहा हुए कैदी ने खोला राज
मारपीट की घटना का खुलासा तब हुआ जब जेल से छूटे एक अन्य कैदी ने वीडियो वायरल कर दिया। उसने पूरी घटना की शिकायत इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह से की, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। इस शिकायत के आधार पर जेल विभाग के महानिदेशक ने डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इस घटना से जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं और कैदियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।
खबर यह भी...
26 साल बाद न्याय, 39 आरोपी जेल में, जानिए किस अपराध ने किया सलाखों के पीछे
कैदी की चीखें अनसुनी, नहीं रुकी मारपीट
मारपीट के दौरान कैदी लगातार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन डिप्टी जेलर ने उसे बेरहमी से पीटना जारी रखा। वीडियो में एक अन्य जेल कर्मचारी भी लातों से कैदी को मारते हुए नजर आ रहा है। 1 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो ने जेल की अंदरूनी स्थितियों और वहां कैदियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की पोल खोल दी है। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, और दोषी पाए जाने पर डिप्टी जेलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
खबर यह भी...जेल में सौरभ शर्मा, शरद और चेतन को मिली नई पहचान! कड़ी निगरानी में कट रहे दिन
जेल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या कैदियों से अवैध वसूली की जा रही थी? क्या मारपीट का यह मामला सिर्फ एक घटना है या फिर यह जेलों में आम बात हो चुकी है? प्रशासनिक अधिकारी अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अगर जांच में जबरन वसूली के आरोप सही पाए गए, तो अन्य अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक