मध्य प्रदेश में Cyber crime और पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लगातार धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आरोपी साइबर ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला प्रदेश के मैहर जिले से सामने आ रहा है। यहां सिविल अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन ( Lab Technician ) 85 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को पुलिस ने पकड़ा
क्या है पूरा मामला
दरअसल ऑनलाइन ठगी (online fraud ) का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई की उसकी सिम बंद हो गई थी। इसके बाद उसने सिम चालू करने के लिए आवेदन किया था। तभी सिम चालू करने के नाम पर फ्राड एक्टिवेशन (Fraud activation ) कॉल आया और ठगी हो गई।
ऐसे उड़ गए खाते से पैसे
पीड़ित ने बताया कि मोबाइल में फोन पे और आधार कार्ड का मैसेज आया था। इसके बाद मेरी सिम बंद हो गई थी। कस्टमर केयर को हमने फोन लगाया। लेकिन, उस समय फोन नहीं लगा था। कुछ देर बाद हमने फोन लगाया तो उसने आधार कार्ड नंबर मांगा तो मेरे पास आधार कार्ड नहीं था। कुछ देर बाद फोन आया तो मैंने जैसे ही फोन उठाया तो ठगों ने कहा कि एक नंबर दबा दीजिए तो मैंने दबा दिया तो मेरे खाते से 85 हजार रुपए पार कर दिए गए।
गंदी फिल्म देखते हो, पैसे दो नहीं तो जेल, युवक को किया डिजिटल अरेस्ट
लैब टेक्नीशियन के साथ ठगी
पीड़ित ने जैसे ही फोन उठाया तो ठगों ने एक दबाने को कहा। इसके बाद 1 दबाते ही युवक के खाते से 85 हजार रुपये एक झटके में उड़ गए। यह सब देखकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत मैहर साइबर क्राइम पहुंचा। इसके बाद अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित अमरपाटन सिविल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पदस्थ है।
रेलवे ने X पर पोस्ट कर रुकवाई कनेक्टिंग ट्रेन, तब हुई दूल्हे की शादी
पीएम आवास योजना ऐप के भेजे मैसेज
इतना ही नहीं ठगों ने सिम को ई-सिम ( E-Sim) में कन्वर्ट कर दिया। और युवक के नंबर से व्हाट्सअप चालू कर संपर्क के सभी व्यक्तियों को पीएम आवास ऐप के मैसेज भेजे गए। साथ ही लिंक पर क्लिक करने के लिये को कहा गया। आवास के लाभ का लालच लेने पर उनके साथ भी ठगी हो सकती थी। लोगों ने क्लिक नहीं किया और ठगी का शिकार होने से बच गए।
Thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें