BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024 ) के पहले मध्य प्रदेश लगातार प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल जारी है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने प्रदेश के दो आईपीएस ( IPS ) अफसरों समेत 29 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी कई IPS-IAS समेत राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को इधर से उधर किया गया जा चुका है। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha ) के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी कई आईपीएएस-आईएएस समेत राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को इधर से उधर किया गया जा चुका है। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election ) के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है।
/sootr/media/post_attachments/41c448c9-73a.jpg)
/sootr/media/post_attachments/3fa02dee-439.jpg)
/sootr/media/post_attachments/9e0a82ba-d4d.jpg)
/sootr/media/post_attachments/b1104ccb-f75.jpg)