मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक घर में तीन शव मिलने की घटना ने राज्य में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के रिश्तेदार इस मामले में शामिल हैं और इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला करार दिया है।
/sootr/media/post_attachments/9d4dd7d1-eeb.jpg)
सपा का आरोप
मनोज यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने दलित परिवार की आवाज को दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार द्वारा पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने डिप्टी सीएम के दबाव के चलते कार्रवाई नहीं की। यादव ने यह भी कहा कि पहले हुई हिंसा के बाद अब सरकार तीन लोगों की हत्या की जिम्मेदार है। घटना के बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है, और मृतक परिवार के रिश्तेदारों को भी शवों के पास आने नहीं दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इन बड़े शहरों में चलेंगी 582 ई-बस, टेंडर जारी
पुलिस पर हत्या का आरोप
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मृतक परिवार की बेटी ने भी बयान दिया है, जिसमें उसने कहा कि उसके पिता ने उसे कहा था कि वह वहां न जाए, क्योंकि पुलिस उसे मार सकती है। यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही तीनों लोगों की हत्या की है। जब पड़ोसियों को शवों से बदबू आई, तब यह मामला सामने आया।
ये खबर भी पढ़िए... भोपाल से लखनऊ के बीच जून से दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें पूरी जानकारी
मध्यप्रदेश में जंगलराज का आरोप
सपा ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, खासकर विंध्य क्षेत्र में जंगलराज कायम है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के दबाव में प्रशासन ने 60 से अधिक लोगों को जेल में बंद कर दिया। यादव ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने मृतकों को फांसी पर लटकाया और इसके लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया।
ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जमीन बेचकर निगम जुटाएगा पैसा
सीबीआई जांच की मांग
सपा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। यादव ने कहा कि यह दलित और आदिवासी परिवार से जुड़ा हाई प्रोफाइल ब्राह्मण परिवार का मामला है, और इसमें प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को डिप्टी सीएम को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए... BRTS इंदौर पर 692 करोड़ रुपए से बनेंगे नौ फ्लाईओवर, पलासिया पर 1.4 किमी लंबा होगा