BRTS इंदौर पर 692 करोड़ रुपए से बनेंगे नौ फ्लाईओवर, पलासिया पर 1.4 किमी लंबा होगा

इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने और 9 फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर करीब 692 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, शहर के अन्य व्यस्त चौराहों पर भी फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।

author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore flyover project bypasses BRTS corridor removal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा पर हाईकोर्ट की मुहर के बाद इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर को जल्द हटाया जाना है। यहां पर अब 9 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे टीम की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें एक चौराहा छोड़कर बाकी सभी की एफिशियंसी 60 फीसदी आ रही है। इन ब्रिज को बनाने में करीब 692 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सर्वे रिपोर्ट पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा समिति बैठक में चर्चा की। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी और इसके बाद ही इसे फाइनल किया जाएगा।

thesootr
heatwave-storm-rain-forecast Photograph: (thesootr)

 

इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर

1. एमआर 9 चौराहा- 460 मीटर लंबा- 56 करोड़ लागत, 61 फीसदी एफिशियंसी, 1.43 लाख वाहनों को लाभ

2. एलआईजी चौराहा- 460 मीटर लंबा, 54 करोड़ लागत, 67 फीसदी एफिशियंसी, 1.71 लाख वाहनों को लाभ

3. इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार और पलासिया चौराहा इन तीन चौराहों पर तीन ब्रिज मिलाकर एक लंबा 1.42 किमी का लंबा फ्लाईओवर होगा। इसकी एफिशियंसी 41 फीसदी होगी और इससे 4.12 लाख वाहन चालकों को लाभ मिलेगा

4. गीताभवन चौराहा- 460 मीटर लंबा, लागत 56 करोड़, 60 फीसदी एफिशियंसी, 1 लाख वाहनों को लाभ।

5. शिवाजी वाटिका चौराहा- फ्लाईओवर व अंडरपास- 460 मीटर लंबा ब्रिज, 161 करोड़ लागत, 59 फीसदी एफिशियंसी और 2.12 लाख वाहनों को लाभ।

6. जीपीओ चौराहा- 460 मीटर लंबा होगा, 56 करोड़ से बनेगा, 55 फीसदी एफिशियंसी, 1.12 लाख वाहनों को लाभ।

7. नवलखा चौराहा- फ्लाईओवर अंडरपास भी, 500 मीटर लंबा, 161 करोड़ लागत और 41 फीसदी एफिशिंयसी, 1.71 लाख वाहनों को लाभ।

11 चौराहों पर भी बनेंगे ब्रिज

वहीं करीब 300 करोड़ की लागत से टावर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, गोपुर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, एग्रीकल्चर चौराहा,  छावनी चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, आजादनगर चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, मधुमिलन चौराहा, घंटाघर चौराहा पर भी फ्लाईओवर ब्रिज के काम होंगे। इससे ट्रैफिक सुगम होगा।

indore flyover project

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7 अप्रैल से, श्रेष्ठ रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी और खेल स्पर्धाओं के परिणाम घोषित

सड़क सुरक्षा समिति बैठक में चर्चा

इंदौर शहर में बीआरटीएस स्थित 9 चौराहों पर बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर और अंडर पास के संबंध में फीजिबिलिटी सर्वे और अध्ययन की अंतिम तकनीकी रिपोर्ट पर शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर के अन्य व्यस्त 11 चौराहो पर भी फ्लाई ओवर निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में तैयार अध्ययन रिपोर्ट के संबंध में भी चर्चा हुई।

indore flyover project

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम बजट में नमाज के लिए हुआ था ब्रेक, वीडियो से सभापति के झूठ का खुलासा

इन पर पहले काम हो सकता है

बैठक में बताया गया कि प्राथमिकता के अनुसार सबसे पहले शिवाजी वाटिका तथा नौलखा, एलआईजी चौराहा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा और एमआर-9 चौराहा पर निर्माण शुरू किया जा सकता है। बैठक में अन्य व्यस्त 11 चौराहों पर भी फ्लाईओवर निर्माण अथवा चौराहो के विकास कार्य कराए जाने के संबंध में भी चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से टावर चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, गोपुर चौराहा, अग्रसेन चौराहा पर फ्लाईओवर बनाए जाने की उपयोगिता पर चर्चा हुई। बताया गया कि इन चौराहों पर फ्लाईओवर बनाया जाना उपयोगी है। अन्य कृषि कॉलेज चौराहा, छावनी चौराहा, पत्रकार कॉलोनी चौराहा, आजाद नगर चौराहा, जंजीर वाला चौराहा आदि के विकास के संबंध में भी चर्चा की गई। बताया गया कि चोइथराम मंडी चौराहा पर भी फ्लाई ओवर बनाया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें...

महाकाल मंदिर में भस्म आरती घोटाले के आरोपियों की लोकायुक्त, IAS तक ने की हुई है शिकायतें

बस संचालकों को अंतिम चेतावनी, जब्त होंगी

बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि शहर की सड़कों को यातायात की सुगमता के लिए अतिक्रमण मुक्त कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बस संचालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि वह सड़कों पर अनाधिकृत रूप से बस खड़ी नहीं करें। सड़कों पर बसें खड़ी करने पर बसे जप्त करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा किअतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चल रहे अभियान को गति दी जाए। सड़कों पर अव्यवस्थित तथा अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े करने या फुटपाथ पर सामान रखकर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर निगमायुक्त, अपर आयुक्तों की कार और दफ्तर की हो गई कुर्की, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

इंदौर बीआरटीएस | Indore BRTS | सीएम मोहन यादव | मध्य प्रदेश | इंदौर न्यूज | Indore News | इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह

फ्लाईओवर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह Indore News इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव Indore BRTS इंदौर बीआरटीएस