इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 7 अप्रैल से, श्रेष्ठ रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी और खेल स्पर्धाओं के परिणाम घोषित

इंदौर प्रेस क्लब ने गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा के विजेताओं की घोषणा की। इसके साथ ही, इंदौर नगर निगम और प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्मार्ट सिटी- बदलता इंदौर और भगोरिया उत्सव 2024 फोटो प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Indore Press Club announced gopikrishna gupta awards winners
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता और फोटोग्राफी की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की तैयारी की है। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा वर्ष 2022 एवं 2023 के परिणामों की घोषणा हो गई है। रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी और खेल स्पर्धाओं के विजेताओं के नामों की घोषणा हुई हैं। इसके साथ ही, इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा स्मार्ट सिटी- बदलता इंदौर और भगोरिया उत्सव 2024 फोटो प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित हुए। ये पुरस्कार समारोह इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में होगा, जहां वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वाले हमारे सीनियर ब्यूरो चीफ इंदौर संजय गुप्ता को भी सम्मानित किया जाएगा।

thesootr

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में होगा सम्मान

इंदौर प्रेस क्लब अपने 63वें स्थापना दिवस के अवसर में 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी एवं खेल स्पर्धा के विजेताओं को इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में आयोजित भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि अगले साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पृथक से स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान चयनित वरिष्ठ पत्रकार एवं अपने विशेष कार्य से मीडिया में अलग स्थान बनाने वाले साथियों को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी, लोगों ने जूते पहनकर प्राचीन मूर्तियों पर बैठ बनाई रील

गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार-2022

प्रथम पुरस्कार विकास मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार (संयुक्त) गजेंद्र विश्वकर्मा और गौरव शर्मा, तृतीय पुरस्कार नवीन रांगियाल, पांच विशेष पुरस्कार नीतेश पाल, तरुण तिवारी, राहुल दुबे, श्री बीएल पालीवाल, कपिश दुबे को प्रदान किए जाएंगे। इस स्पर्धा की निर्णायक समिति के सदस्य सतीश जोशी, नीलमेघ चतुर्वेदी और श्री विजय चौधरी थे। 

श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार-2023

प्रथम पुरस्कार हरिनारायण शर्मा, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक दुबे, तृतीय पुरस्कार (संयुक्त)प्रदीप मिश्रा व भूपेन्द्र सिंह, पांच विशेष पुरस्कार प्रमोद मिश्रा, मनीष उपाध्याय, देव कुंडल, हर्षल सिंह राठौर, देवेन्द्र मालवीय को दिए जाएंगे। इस स्पर्धा की निर्णायक समिति में मुकेश तिवारी, शक्तिसिंह परमार और अनिल कर्मा थे। 

ये खबर भी पढ़ें...

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल

आउट स्टेंडिंग परफार्मेंस के लिए विशेष सम्मान

नितिन शर्मा, दीपेश शर्मा, संजय गुप्ता (द सूत्र), संदीप पारे, राजेश ज्वेल और संस्थागत रूप से एचबीटीवी को, साथ ही इंदौर की स्वच्छता पर पीएचडी करने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेंद्र जाखेटिया और प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष में लगातार 100 महीने आर्थिक सहयोग करने वाले लक्ष्मीकांत पंडित को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के इस शहर में बनेगा 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल, जल्द होगी 30 हजार मेडिकल स्टाफ की भर्ती

चौरड़िया फाउंडेशन द्वारा उच्च शिक्षा एवं उद्योग व्यापार में श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कार 

  • उच्च शिक्षा रिपोर्टिंग 2023 के लिए अतुल गौतम
  • उद्योग-व्यापार रिपोर्टिंग 2023 के लिए शैलेश पाठक
  • उच्च शिक्षा रिपोर्टिंग 2024 के लिए दिनेश जोशी
  • उद्योग-व्यापार रिपोर्टिंग 2024 के लिए लोकेश सोलंकी

इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा स्मार्ट सिटी- बदलता इंदौर विषय पर आयोजित फोटो प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक समिति ने घोषित किए गए, इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार देवेंद्र मालवीय, द्वितीय पुरस्कार कपिल वर्मा, तृतीय पुरस्कार प्रफुल्ल चौरसिया (आशु) को प्राप्त हुआ है। पांच विशेष पुरस्कार के लिए राजू पंवार, रामचंद्र गंगा, नवीन मौर्य, दीपक चौरसिया पटेल, आनंद शिवरे चुने गए।

ये खबर भी पढ़ें...

रामनवमी से पहले SDM का अल्टीमेटम, 'माहौल खराब किया तो नहीं देख पाएंगे सूरज-चांद...

भगोरिया उत्सव 2024 फोटोग्राफी स्पर्धा का परिणाम

भगोरिया उत्सव 2024 फोटोग्राफी स्पर्धा के लिए निर्णायक समिति के सदस्य उपेंद्र उपाध्याय और तनवीर फारुखी ने प्रथम पुरस्कार के लिए विशाल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रफुल्ल चौरसिया (आशु), तृतीय पुरस्कार रवींद्र सेठिया को चुना गया। इस स्पर्धा में अंबर नायक, जीतू शिवरे और सुधीर वर्मा विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। 

अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा

  • 2023- अन्ना दुरई (विजेता), राजेश ज्वेल (उपविजेता), अरविंद तिवारी (तृतीय), रफी मोहम्मद शेख (चतुर्थ)
  • 2024- विभूति शर्मा (विजेता), राजू घोलप (उपविजेता), किरण वाईकर (तृतीय), रफी मोहम्मद शेख (चतुर्थ)

जीवन साहू स्मृति कैरम स्पर्धा

  • 2023- जयराज उज्जैन (विजेता), सिराज अहमद (उपविजेता), सतीश गौड़ (तृतीय), अमित त्रिवेदी (चतुर्थ)
  • 2024- सिराज अहमद (विजेता), अमित त्रिवेदी (उपविजेता), शाकिर सिद्दिकी (तृतीय), दिनेश देवड़ा (चतुर्थ)

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ इंदौर प्रेस क्लब द्वारा गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति रिपोर्टिंग पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा।

✅ स्मार्ट सिटी - बदलता इंदौर और भगोरिया उत्सव 2024 की फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

✅ अगले वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पृथक से स्पर्धा आयोजित करने का ऐलान।

✅  इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में उत्कृष्ट पत्रकारिता और फोटोग्राफी के लिए पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

✅  टेबल टेनिस और कैरम स्पर्धाओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

इंदौर न्यूज | Indore News | पत्रकारों का सम्मान | मध्य प्रदेश | द सूत्र न्यूज

द सूत्र न्यूज मध्य प्रदेश पत्रकारिता पत्रकारों का सम्मान Indore News इंदौर न्यूज इंदौर प्रेस क्लब