केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 जवान घायल

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की एक गाड़ी पलट गई, जिससे 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हादसा सीहोर जिले के बेदाखेड़ी गांव के पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है।

author-image
Manish Kumar
New Update
shivraj-singh-chouhan-convoy-accident

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई। यह हादसा शनिवार को आष्टा थाना क्षेत्र (Aashta Police Station Area) के ग्राम बेदाखेड़ी (BedaKhedi) में हुआ, जब मंत्री भोपाल से देवास जिले (Dewas District) के खातेगांव और संदलपुर जा रहे थे। काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीन पुलिस जवान घायल हो गए।

thesootr

घायल पुलिसकर्मी और इलाज की जानकारी

घायल पुलिसकर्मियों के नाम ASI एसपी सिमोलिया (ASI SP Simoliya), नीरज शुक्ला (Neeraj Shukla) और आकाश अटल (Akash Atal) हैं। इन तीनों को तुरंत सीहोर जिला अस्पताल (Sehore District Hospital) में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।  

खातेगांव पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

इस हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यात्रा जारी रखी। वे खातेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने गुजरात के बनासकांठा जिले (Banaskantha District in Gujarat) में हुए एक हादसे में मृतक पंकज (Pankaj) के परिजनों से मिलने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे संदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 9 मृतकों के परिवार से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें... 

मानसिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी बड़ी राहत

इंदौर-पुणे फ्लाइट के पायलट को इमरजेंसी गेट खुला होने का मिला सिग्नल, दो घंटे देरी से टेक ऑफ हुआ प्लेन

इंदौर नगर निगम बजट में नमाज के लिए हुआ था ब्रेक, वीडियो से सभापति के झूठ का खुलासा

काशी में मोहन भागवत ने कहा- हिंदुओं के मंदिर, पानी और श्मशान एक हों

 

बनासकांठा पटाखा ब्लास्ट बनासकांठा हादसा बनासकांठा एमपी न्यूज हिंदी एमपी न्यूज खातेगांव शिवराज सिंह चौहान mp news hindi SHIVRAJ SINGH CHOUHAN