/sootr/media/media_files/2025/02/10/OX94VWqipZPEc7JNEuYf.jpg)
थाना प्रभारी सनत कुमार द्विवेदी
मऊगंज के थाना प्रभारी सनत कुमार द्विवेदी ने रोजनामचे में एक अहम बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने खुद और अपने साथी कांस्टेबल सुजीत की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। टीआई ने लिखा कि उन्हें और उनके सहकर्मी को शराब तस्करी से जुड़े एक गैंग से खतरा है। यह गैंग, जिसे मूसा गैंग के नाम से जाना जाता है, उनके खिलाफ हमला करवा सकता है। 28 जनवरी को इस रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि भविष्य में यदि उनके या उनके सहकर्मी के साथ कुछ दुर्घटना होती है, तो इस घटना के लिए इन गैंग के सदस्यों को जिम्मेदार माना जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
थाने में टीआई को धमकाया
इस रिपोर्ट के मुताबिक 40 से 50 लोगों ने टीआई द्विवेदी को धमकाया और उन्हें थाने में चार घंटे तक घेरकर रखा। ये लोग टीआई पर दबाव डाल रहे थे कि वह एक मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करें। टीआई ने बताया कि इनमें शराब तस्कर विपिन त्रिपाठी, प्रॉपर्टी डीलर संतोष तिवारी, बदमाश अशोक चौरसिया और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी शामिल थे। इन लोगों ने थाने में घुसकर चैंबर में गाली-गलौज की और टीआई को धमकी दी कि वे मीडिया में उनके खिलाफ खबर चलवाएंगे और थाने के बाहर धरना देंगे।
खबर यह भी- सागर, पांढुर्णा व मऊगंज में BJP जिलाध्यक्षों पर आरोप, शिकायतों की बाढ़
भीड़ को देख फरियादी थाने से भाग गया था
टीआई ने बताया कि वह कोशिश कर रहे थे कि इन लोगों को समझाकर शांत कर दें, लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण वे असहाय हो गए। इस दौरान फरियादी मनीष सोनी भी डरकर थाने से भाग गए। इसके बाद टीआई ने इस बारे में एडिशनल एसपी अनुराग पांडे को जानकारी दी और फिर पुलिस लाइन से बल भेजा गया। एएसपी के आदेश पर विपिन त्रिपाठी के नौकर ने मनीष सोनी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।
खबर यह भी- सीएम हेल्पलाइन: समाधान में सबसे आगे हरदा जिला, मऊगंज जिला सबसे पीछे
यह है विवाद की वजह
28 जनवरी की शाम करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच चाक मोड़ पर एक विवाद शुरू हुआ। रघुनाथ गंज निवासी मनीष सोनी मऊगंज में काम करता है और रोज बस से सफर करता है। उस रात उसे रीवा जाने वाली बस नहीं दिखी। जब उसने वहां खड़े एक युवक से बस के बारे में पूछा, तो वह बिना जवाब दिए चला गया और कुछ देर बाद अपने साथ कुछ लोगों को ले आया। आते ही उन लोगों ने मनीष से मारपीट की और 15 हजार रुपए छीन लिए। मनीष का कहना है कि वह हमलावरों के नाम नहीं जानता, लेकिन चेहरे से पहचान सकता है। घटना के बाद वह अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे थाने भेजा गया, लेकिन वहां भी विवाद बढ़ गया, जिससे वह डरकर भाग गया और अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरे पक्ष की कहानी
वहीं, विपिन त्रिपाठी के कर्मचारी ईशु सोंधिया ने आरोप लगाया कि उसी रात कुछ युवक बाइक से आए और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ले गए। ईशु के मुताबिक, वह वार्ड नंबर 4 कन्या पाठशाला मऊगंज में रहता है और घटना के वक्त अपने मालिक विपिन त्रिपाठी के घर पर था। दूसरी ओर, विपिन त्रिपाठी ने बताया कि उनके घर चोरी की मंशा से कुछ लोग घुसे थे, जिसकी सूचना उन्होंने थाने को दी। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी ने कह दिया कि समझौता हो गया है और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
खबर यह भी- अपनी ही सरकार की किरकिरी करा रहे मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल
एडिशनल SP की मौजूदगी में FIR की गई दर्ज
विपिन त्रिपाठी का कहना है कि जब उन्होंने थाना प्रभारी से पूछा कि किस बात का समझौता हुआ है, तो उन्हें कोई साफ जवाब नहीं मिला। बाद में, उन्होंने दोबारा अपने लोगों को थाने भेजा, लेकिन उन्हें भगा दिया गया। मामला बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद एडिशनल एसपी की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज हो पाई। इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर यह भी- मऊगंज अपर कलेक्टर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, किए गए तत्काल प्रभाव से निलंबित
इस घटना को लेकर SP ने दिया बयान
एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि इस घटना के बाद मामला दर्ज कराया गया और एएसपी ने जांच की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि टीआई ने रोजनामचे में जो रिपोर्ट लिखी, वह क्यों लिखी और उसमें लिखी गई बातों की सच्चाई क्या है।
पुलिस तथ्यों की कर रही जांच- ASP
एएसपी अनुराग पांडे ने इस पूरे घटनाक्रम पर बयान देते हुए कहा कि रोजनामचे में दर्ज रिपोर्ट के तथ्यों की जांच की जा रही है। उनका कहना था कि इस घटना का प्रचार जैसा किया जा रहा है, वैसा नहीं है, और टीआई को दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखनी चाहिए थी। इस मामले में हर पहलू की जांच जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीआई की जान को वाकई खतरा था या नहीं।
पुलिस खुद सुरक्षा की मांग कर रही है- कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि मऊगंज में पुलिस खुद सुरक्षा की गुहार लगा रही है। पुलिस के एक अधिकारी को ही जब खुद खतरा महसूस हो रहा हो, तो यह दर्शाता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। कांग्रेस ने इस मामले की त्वरित जांच की मांग की है, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें