/sootr/media/media_files/2025/11/08/men-breast-cancer-2025-11-08-17-35-49.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. हाल के सालों में पुरुषों की सेहत को लेकर एक बड़ी चिंता सामने आई है। एम्स भोपाल डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कर ने बताया कि अब पुरुषों में स्तन कैंसर (Breast Cancer) के मामले बढ़ रहे हैं। पहले, अगर 100 ब्रेस्ट कैंसर के मरीज होते थे, तो उनमें मुश्किल से कोई पुरुष होता था। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 4 तक पहुंच गई है।
'नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे' पर एम्स डायरेक्टर डॉ. माधवानंद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि पुरुषों के शरीर में हार्मोन का संतुलन (Hormonal Imbalance) तेजी से बिगड़ रहा है। इसकी जड़ हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और फास्ट फूड है।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर एमजीएम कॉलेज की डॉ. पूजा गांधी को हाईकोर्ट ने किया तलब, हठधर्मिता पर कोर्ट नाराज
खतरा: पुरुषों में बढ़ रहा है 'लेडीज हार्मोन' (एस्ट्रोजन)
मशहूर कैंसर सर्जन डॉ. माधवानंद कर बताते हैं कि पुरुषों के शरीर में एक महिला हार्मोन होता है, जिसे एस्ट्रोजन (Estrogen) कहते हैं। अब पुरुषों में इसका लेवल बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। इस हार्मोनल इनबैलेंस की वजह से जवान लड़कों और बच्चों तक के सीने में बदलाव आ रहा है। उनके ब्रेस्ट टिशू (स्तन के अंदर की मांसपेशी) बढ़ने लगते हैं। इस समस्या को गाइनेकोमास्टिया कहते हैं।
यह सिर्फ दिखने का बदलाव नहीं है। जब एस्ट्रोजन बढ़ता है तो यह पुरुषों में स्तन कैंसर (Breast Cancer) जैसी बड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। पुरुषों को भी थोड़ी मात्रा में एस्ट्रोजन चाहिए होता है। लेकिन जब यह ज्यादा हो जाता है, तो यह टेस्टोस्टेरोन (पुरुष हार्मोन) के असर को कम कर देता है। इस कमी के कारण कई और हेल्थ प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं।
फास्ट फूड है असली विलेन
हेल्थ स्पेशलिस्ट पुरुषों में लेडीज हार्मोन बढ़ने के लिए हमारा बिगड़ा हुआ खाना और फास्ट-फूड कल्चर को जिम्मेदार मानते हैं।
कैसे बिगाड़ता है हार्मोन?
- आजकल मां-बाप दोनों बिजी हैं, तो बच्चे फास्ट फूड खा रहे हैं।
- बाहर रहने वाले नौजवानों का भी यही रूटीन है - पिज्जा, बर्गर, चाउमीन।
- डॉक्टर बताते हैं कि ये स्वादिष्ट दिखने वाली चीजें स्टेरॉयड और मसालों से भरी होती हैं।
ये स्टेरॉयड और मिलावटी चीजें पेट में जाकर हमारे शरीर के हार्मोन का बैलेंस पूरी तरह से हिला देती हैं। यही वजह है कि पुरुषों की सेहत में बड़ी समस्या आ रही है।
खाने की चीजों में जहर: हार्मोन का दुश्मन
हार्मोन का संतुलन बिगड़ने की एक और बड़ी वजह यह है कि जो खाना हम खा रहे हैं, उसकी क्वालिटी बहुत खराब हो गई है।
- आजकल फल केमिकल (Chemical) से पकाए जा रहे हैं।
- खेती में जरूरत से ज्यादा खाद (फर्टिलाइजर) का इस्तेमाल हो रहा है।
- चिकन को जल्दी बड़ा करने के लिए उन्हें स्टेरॉयड (Steroids) दिए जा रहे हैं।
जब ये सारे खतरनाक केमिकल हमारे शरीर के अंदर पहुंचते हैं, तो ये हमारे हार्मोन का संतुलन बिगाड़ देते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि पुरुषों में एस्ट्रोजन (महिला हार्मोन) बढ़ने लगता है। उन्हें गाइनेकोमास्टिया (पुरुषों के स्तन का बढ़ना) जैसी समस्या हो जाती है।
यह खबरें भी पढ़ें...
बिहार चुनाव के बाद राजस्थान में दिखेगा बदलाव, अनुभवी और नए चेहरों को मिल सकती है सरकार में जगह
प्रारंभिक लक्षणों को न करें नजरअंदाज
स्तन कैंसर (Breast Cancer) सहित किसी भी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर उपचार कराना महत्वपूर्ण है।
गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) के लक्षण
- स्तन ऊतक में गांठ - निप्पल (Nipple) के नीचे या आस-पास एक कठोर या गांठदार महसूस होना।
- स्तन का बढ़ना - एक या दोनों स्तनों का आकार सामान्य से अधिक बढ़ जाना।
- निप्पल से स्राव - निप्पल से तरल पदार्थ का निकलना, जो कभी-कभी खून भी हो सकता है।
- र्द या कोमलता - प्रभावित स्तन क्षेत्र में दर्द (Pain) या छूने पर कोमलता (Tenderness) महसूस होना।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us