/sootr/media/media_files/2025/10/06/bihar-vidhan-shabha-chunav-2025-2025-10-06-11-31-57.jpg)
बिहार चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस ने नेताओं को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इन नेताओं पर पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। आरोप है कि चुनावी दौरान इन नेताओं ने पार्टी की आधिकारिक लाइन से हटकर बयान दिए। इससे पार्टी की छवि और चुनावी प्रदर्शन पर असर पड़ा। कांग्रेस ने इन नेताओं से 21 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा है। समय सीमा में उत्तर न मिलने पर अनुशासन समिति सख्त कार्रवाई कर सकती है।
--------------------
एनडीए ने बिहार सरकार गठन का फार्मूला तय कियाबिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को हो सकता है। गांधी मैदान में होने वाले समारोह में पीएम मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को बंद रखा जाएगा और आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीजेपी और जेडीयू के बीच मंत्रिमंडल गठन और घटक दलों की हिस्सेदारी का फॉर्मूला तय हो गया है। 6 विधायकों पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है।
------
लालू की बेटी रोहिणी ने संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया, दोष लियाबिहार चुनाव के नतीजों के बाद, लालू यादव के परिवार में बड़ी टूट हुई। रोहिणी आचार्य, जो अपने पिता को किडनी दे चुकी थीं, ने राजनीति छोड़ दी। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए परिवार से नाता तोड़ने की बात कही। उन्होंने लिखा, संजय यादव और रमीज ने ऐसा करने को कहा, दोष लिया। तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद परिवार में तनाव बढ़ा। पार्टी की हार के बाद संजय यादव को लेकर लालू परिवार में टकराव गहरा गया। रोहिणी ने परिवार और पार्टी के सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी किया।
-----------
बिहार में PM मोदी का गमछा स्टाइल, बोले- कट्टा सरकार का दौर खत्मप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी की जीत का जश्न दिल्ली मुख्यालय में मनाया। उन्होंने बिहारी अंदाज में गमछा लहराकर जनता का अभिवादन किया, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया। छठी मइया के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने "गर्दा उड़ा दिया" है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब बिहार में "कट्टा" और "जंगलराज" वाली सरकारें कभी वापस नहीं आएंगी। इस चुनावी परिणाम को एक नए "महिला और यूथ फॉर्मूला" का उदय बताया, जो दर्शाता है कि बिहार के मतदाताओं ने विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है। यह जीत न केवल बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत भी है।बिहार चुनाव परिणाम: तेजस्वी यादव की जीत, तेजप्रताप की हार, NDA ने किया प्रचंड प्रदर्शनबिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो गए हैं। NDA ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। 243 सीटों में से NDA को 202 सीटों के साथ बढ़त मिल रही है, जबकि महागठबंधन को 35 सीटें मिल रही हैं। पीएम मोदी ने इसे सुशासन की जीत करार दिया है। NDA को 2020 के मुकाबले 75 से ज्यादा सीटों का फायदा हुआ है, वहीं महागठबंधन को लगभग उतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है। JDU ने पिछली बार 43 सीटों पर सिमटने के बाद इस बार 80+ सीटें हासिल की हैं। BJP ने 91 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया है। राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 12 हजार वोटों से जीत गए, जबकि तेजप्रताप यादव महुआ से हार गए। महागठबंधन के राजद को 25 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल रही हैं। जन सुराज और VIP का खाता नहीं खुला है।
-------
बिहार चुनाव में NDA की रिकॉर्ड जीत, महागठबंधन को भारी नुकसान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे साफ हो गए हैं, और NDA ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। 243 सीटों में से 202 सीटों पर NDA को बढ़त मिल रही है, जबकि महागठबंधन केवल 34 सीटों पर सिमट रहा है। इस जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सुशासन की जीत है।
NDA को 2020 के मुकाबले 70 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, जबकि महागठबंधन को लगभग उतने ही सीटों का नुकसान हुआ है। नीतीश कुमार की JDU इस बार 80+ सीटों के साथ बड़ी ताकत बनकर उभरी है, जबकि BJP 91 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है।
तेजस्वी यादव ने राघोपुर से करीब 12 हजार वोटों से जीत हासिल की, जबकि तेजप्रताप यादव की महुआ से हार लगभग तय है। महागठबंधन के राजद को 26 सीटों पर जीत मिल रही है, जबकि कांग्रेस केवल 4 सीटों पर आगे है। जन सुराज और VIP का खाता नहीं खुला है।
अमित शाह ने जीत पर बधाई दी और इसे घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता का जवाब बताया। शाम 6 बजे पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर जाएंगे।
---------
बिहार में एनडीए को 202 सीटों पर तो महागठबंधन 34 सीटों पर आगेबिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ होने लगे हैं। 243 सीटों पर हो रही मतगणना में NDA क्लीन स्वीप करती दिख रही है, जबकि महागठबंधन पीछे रह गया है। NDA को इस बार 2020 के मुकाबले 65 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है। वहीं, महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है।
इस बीच, नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी JDU 75+ सीटों पर आगे है। BJP 96 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। महागठबंधन में राजद 24 सीटों पर लीड कर रहा है, जबकि कांग्रेस 61 सीटों में से केवल 1 सीट पर आगे है।
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का खाता नहीं खुलता दिखाई दे रहा है और मुकेश सहनी की पार्टी भी पिछड़ रही है। राघोपुर में तेजस्वी यादव को कड़ी टक्कर मिल रही है, और तेजप्रताप यादव महुआ से पिछड़ रहे हैं।
बिहार में इस बार 67.10% वोटिंग हुई है, जो 2020 चुनाव से करीब 10% ज्यादा है। JDU ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, "नीतीश मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे," जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
यहां देखिए चुनाव आयोग का लाइव डेटा
------
बिहार चुनाव के नतीजे अब साफ होने लगे हैं। 243 सीटों के रुझान में NDA पूरी तरह से क्लीन स्वीप करती दिख रही है। NDA 198 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 39 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है।
NDA को 2020 के मुकाबले करीब 65 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, जबकि महागठबंधन को उतना ही नुकसान हो रहा है। पिछली बार 43 सीटों पर सिमटी JDU इस बार 75+ सीटों पर आगे चल रही है, यानी नीतीश कुमार की सरकार की वापसी हो सकती है और वह 10वीं बार CM बन सकते हैं। वहीं, 90 सीटों पर बढ़त के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
महागठबंधन में राजद 30 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस, जो 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता भी अब तक नहीं खुला है।
-----------बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती अभी भी जारी है। शुरुआती रुझानों में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। NDA 157 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज किसी भी सीट पर लीड करती हुई नजर नहीं आ रही है। निर्दलीय उम्मीदवारों और अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
-----------मतगणना शुरू होते ही शुरुआती रुझानों में एनडीए 55 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन 40 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। रुझानों से पता चल रहा है कि मुकाबला कड़ा है, और दोनों गठबंधनों के बीच अंतर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अब सभी आखिरी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
-----------बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर आज से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है, और ये काम सुबह 8.30 बजे तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की गिनती शुरू होगी, तब जाकर रुझान दिखने लगेंगे। एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी, इसके लिए हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं। पहले राउंड में सबसे पहले बरबीघा का रिजल्ट आने की उम्मीद है।
काउंटिंग के लिए 38 जिलों में कुल 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, और भास्कर के 400 रिपोर्टर हर पल की अपडेट सीधे मैदान से देंगे। दोपहर 12 बजे तक करीब 2,616 उम्मीदवारों के जीत-हार का फैसला साफ हो जाएगा, जिनमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री, अनंत सिंह जैसे बाहुबली नेता और 15 और बड़े नाम शामिल हैं।
-----------
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बिहार चुनावों को लेकर जारी एग्जिट पोल को पूरी तरह भ्रामक बताया। उनका कहना है कि ये सभी सर्वे वास्तविकता से दूर हैं। वडेट्टीवार के अनुसार, जनता ने इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। नतीजे आते ही महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई चैनलों ने मनमर्जी से एग्जिट पोल दिखाए हैं, जबकि जनता का रुझान मौजूदा सरकार के खिलाफ है। उन्हें विश्वास है कि बिहार में नई सरकार इंडिया अलायंस की ही बनेगी।
-----------
बिहार एग्जिट पोल 2025: 4 एग्जिट पोल में NDA को 155 सीटों से स्पष्ट बहुमत, महागठबंधन 83 पर सिमटा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स में एनडीए की सत्ता में वापसी के संकेत मिले हैं। 14 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार एनडीए को 155 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है। वहीं महागठबंधन को सिर्फ 83 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिल सकती हैं। यह एनडीए के लिए पिछली बार की तुलना में लगभग 30 सीटों का फायदा माना जा रहा है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी, लेकिन उसे 3 से 5 सीटों तक सीमित माना गया है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले फेज में 121 सीटों पर 65% और दूसरे फेज में रिकॉर्ड 67% वोटिंग हुई। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जो तय करेगी कि क्या एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है या एक बार फिर बिहार की जनता सबको चौंका देगी।
-----------
बिहार विधानसभा चुनाव: किशनगंज में सबसे अधिक 66.10% वोटिंग, मांझी ने 80 सीटें जीतने का दावा किया
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के तहत 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ, जो पहले फेज से लगभग 6% अधिक है। मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे अधिक 66.10% वोटिंग देखी गई, जबकि नवादा में सबसे कम 53.17% मतदान हुआ। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने 80 सीटें जीतने का दावा किया, जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदान में लोगों का उत्साह देखकर उनका मन गदगद है। चुनावी हलचल के बीच, अररिया में बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े और बेतिया में दो राजद समर्थक पैसे लेते हुए गिरफ्तार किए गए। दूसरे फेज में 12 मंत्रियों समेत कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
--------
दूसरे फेज का प्रचार आज थमेगा, नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की 122 सीटों पर प्रचार आज यानी 9 नवंबर 2025 को समाप्त होगा। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच, नेपाल बॉर्डर को 11 नवंबर तक सील किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधा, कहकर कि खुद हटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को सीएम बना दिया।
-----------
राहुल गांधी पर निशाना: PM मोदी बोले- बिहार चुनाव में कुछ लोग डूबने की प्रैक्टिस कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में अपनी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों को अब रंगदार बनने की नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर या वकील बनने का अवसर मिलेगा। PM मोदी ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी तंज कसा, जब वह बिहार चुनाव प्रचार के दौरान एक तालाब में कूद गए थे। मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जंगलराज को 65 बोल्ट का झटका लगा है।
योगी ने लालटेन को डकैती का सर्टिफिकेट बताया, मोदी ने वादे पूरे करने का दावा किया
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65% मतदान के बाद, पीएम मोदी और सीएम योगी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। मोदी ने अपनी रैली में कहा कि उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। उन्होंने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ऑपरेशन सिंदूर के उदाहरण दिए। योगी ने लालटेन को डकैती का सर्टिफिकेट बताते हुए विपक्ष पर हमला किया और युवाओं से बहकावे में न आने की अपील की। अमित शाह ने भी जमुई में NDA के खिलाफ बिखरे हुए गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग सिर्फ लड़ाई में लगे हैं।
शाम 5 बजे तक 64.63% वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 64.63% मतदान हुआ, मीनापुर में सबसे अधिक 73.29% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई। 5 बजे तक जिले में 64.63% वोटिंग दर्ज की गई। सबसे अधिक मतदान मीनापुर में 73.29% और सबसे कम गायघाट में 56.03% हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 53.77% मतदान, प्रमुख जिलों में इतने पड़े वोट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है और दोपहर 3 बजे तक राज्यभर में 53.77% मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार मतदाता उत्साह से वोट डालने पहुंचे हैं, क्योंकि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मौसम भी सुहावना है, जिससे मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी हो रही है। 18 जिलों में वोटिंग के आंकड़े विभिन्न हैं, जिनमें बेगूसराय में सबसे अधिक 59.82% मतदान दर्ज किया गया, जबकि पटना में 48.69% मतदान हुआ। अन्य जिलों में भी मतदान में बढ़ोतरी की उम्मीद है। मतदान का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।
ललन सिंह के विवादास्पद बयान पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR, RJD ने की थी कार्रवाई की मांग
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई है, जिन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब ललन सिंह ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा, "कुछ नेताओं को चुनाव के दिन घर से बाहर मत निकलने देना, उन्हें वोट डालने भेजना और फिर घर में बंद कर देना।" यह वीडियो वायरल हुआ और RJD ने इसे X पर शेयर कर चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा। हालांकि, JDU ने इस वीडियो को एडिटेड करार दिया और आरोपों को नकारा। इस बीच, तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ₹30,000 देने की घोषणा की।
----------
बिहार में NDA की बहुमत सरकार बनाएगी, अमित शाह ने किया दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू और राहुल की पार्टी का सफाया हो जाएगा। शाह ने दावा किया कि भारी बहुमत से बिहार में NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने महागठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें न कोई नीति है, न कोई नेता। इसके अलावा, शाह ने महिलाओं के लिए रोजगार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार 10 हजार रुपए दे रही है, और आने वाले समय में यह राशि बढ़कर 2 लाख रुपए तक पहुंचाई जाएगी।
--------------------
दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, रातभर रंगदारी सेल में पूछताछ
मोकामा के आरजेडी नेता दुलारचंद हत्याकांड में बिहार की सियासत फिर गरमा गई है। शनिवार देर रात पटना पुलिस ने बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम करीब 150 जवानों के साथ बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित उनके घर पहुंची, जहां से उन्हें हिरासत में लेकर ब्लैक स्कॉर्पियो से पटना सिविल कोर्ट लाया गया। यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में हुई। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को रंगदारी सेल में रखा गया, जहां वे रातभर जागते रहे। उन्होंने पुलिस से कहा कि घटना के वक्त वे काफिले के साथ आगे निकल चुके थे और पीछे क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। वहीं जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि देर से ही सही, यह कार्रवाई सही दिशा में उठाया गया कदम है।------------
NDA का घोषणापत्र जारी: 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को मिलेगी आर्थिक ताकत
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने शुक्रवार को पटना में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सियासी माहौल गरमा दिया। घोषणापत्र में 1 करोड़ नौकरियां देने, महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का वादा किया गया है। साथ ही गरीब तबके के बच्चों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा और चार प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की गई। यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में हुई। इसी बीच मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज होने से राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा है, जबकि नीतीश कुमार आज समस्तीपुर में रैली कर जनता से सीधा संवाद करेंगे।
-------
मोकामा में जनसुराज पार्टी के नेता की हत्या, अनंत सिंह के समर्थकों पर हमला करने का आरोप
मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) को जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले में उनके चाचा दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जनसुराज के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके काफिले के पीछे अनंत सिंह की गाड़ी थी। अचानक अनंत सिंह के समर्थकों ने लाठी-डंडों से हमला किया। यह घटना मोकामा के घोसवरी इलाके की है।
-----------
महागठबंधन का घोषणापत्र: युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए बड़े वादे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम "बिहार का तेजस्वी प्रण" रखा गया है। इसमें तेजस्वी यादव ने 20 अहम वादे किए, जिनमें सबसे प्रमुख 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाने की बात की गई है। घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारियों, किसानों और गरीब परिवारों के लिए भी वादे किए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रमुख नेता मंच पर नजर नहीं आए, और पार्टी की ओर से पवन खेड़ा और अखिलेश सिंह मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देना है।
-----------
ओवैसी ने शाह पर साधा निशाना, बोले- घुसपैठिए सिर्फ चुनाव के वक्त दिखते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए INDIA ब्लॉक का घोषणापत्र आज यानी 28 अक्टूबर की शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इस घोषणापत्र को तैयार किया है। वहीं, NDA का चुनावी घोषणापत्र 30 अक्टूबर को पटना में जारी होगा, जिसमें NDA के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस बीच, AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गोपालगंज में पार्टी के कैंडिडेट अनस सलाम के पक्ष में वोटिंग की अपील की। ओवैसी ने भाजपा और उसके नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह को केवल चुनाव के वक्त ही घुसपैठिए नजर आते हैं, जबकि ये वही नेता हैं जिन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल गांधी भी 29 अक्टूबर से बिहार में चुनावी प्रचार शुरू करेंगे।
-----
अनंत सिंह का मंच टूटा, तेजस्वी ने घोषणाएं की, JDU और NDA के बीच जुबानी जंग तेज
बिहार चुनाव के बीच NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार में जनसभा के दौरान नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में चले गए" और आरोप लगाया कि बीजेपी को बिहार में जगह देने वाला सिर्फ नीतीश कुमार ही है। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ लाए गए वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देगी। वहीं, पटना में तेजस्वी ने पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य समाजों के लिए घोषणाएं की। दूसरी ओर, शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में अनंत सिंह का मंच टूट गया, जिससे मंच पर खड़े सभी लोग गिर पड़े।
------
कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को बिहार चुनाव की बागडोर सौंपा, सियासी हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। पांडेय ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में X पर जानकारी दी, जिसमें उन्होंने आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक समन्वय और रणनीति तैयार करने की बात की। बिहार कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर हुए विवादों और पार्टी की कमजोर सीटों को लेकर आलोचना के बीच यह निर्णय अहम माना जा रहा है। पांडेय ने राज्य में बेरोजगारी, पलायन और विकास की कमी को लेकर एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि अब जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जनता की उम्मीदों का केंद्र बनकर उभरने का दावा कर रही है।
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार- लालू नहीं डरे, तो बेटा क्यों डरेगा
बिहार की सियासत एक बार फिर तेज होती दिख रही है। महागठबंधन के सीएम फेस घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनावी मुहिम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। पटना में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें जिम्मेदारी सौंपती है, तो बिहार के लोगों को रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में नई उम्मीद मिलेगी। सहरसा की रैली में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में फैक्ट्री लगाने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ वोट चाहिए, जबकि राज्य की असली ज़रूरतों से वे अनजान हैं। तेजस्वी ने साफ कहा कि “हम बिहारी हैं और बाहरियों से डरने वाले नहीं।” साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर इशारा करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव कभी नहीं डरे, तो उनका बेटा भी पीछे हटने वाला नहीं है। दूसरी ओर, पीएम मोदी भी आज से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और गर्मा गया है।
बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी पर लगाया दांव, गहलोत बोले- अब NDA अपना नेता बताए
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को गठबंधन का सीएम फेस बनाया गया है। गहलोत ने कहा कि सरकार बनने पर मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेताओं को भी डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गहलोत ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन ने अपना नेता सामने रख दिया है, अब NDA को भी साफ बताना चाहिए कि उनका चेहरा कौन है। घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने विश्वास जताने के लिए सभी दलों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार बदलाव की तैयारी कर चुका है और जनता इस बार 20 साल से चल रही निकम्मी शासन व्यवस्था को उखाड़ फेंकेगी।
महागठबंधन में 243 सीटों पर बंट गए 254 टिकट, 143 सीटों पर राजद तो कांग्रेस ने 61 पर उतारे कैंडिडेट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। कुल 243 सीटों के मुकाबले गठबंधन ने 254 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सबसे बड़ा हिस्सा राजद के पास रहा, जिसने 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए। कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों को उतारा, जबकि वाम दलों में माले ने 20, सीपीआई ने 9 और सीपीआई(एम) ने 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा आईआईपी ने भी 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आरजेडी की सूची में यादव समुदाय के सबसे अधिक 51 उम्मीदवार शामिल हैं, वहीं 19 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। सवर्ण समाज से 14 और कुशवाहा समुदाय से 11 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। सीट शेयरिंग के इस फॉर्मूले से महागठबंधन ने सामाजिक संतुलन और संगठनात्मक मजबूती दोनों को साधने की कोशिश की है।
राजद बनाम कांग्रेस: सीटों की जंग से क्या टूटेगा विपक्षी महागठबंधन?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण नामांकन के साथ ही महागठबंधन के भीतर तनाव खुलकर सामने आने लगा है। सीट शेयरिंग पर सहमति न बनने के कारण साथी दल अब एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह साफ हो गया कि 121 सीटों में से कुल 125 उम्मीदवार महागठबंधन से ही मैदान में उतर चुके हैं, जिससे कई जगह सीधा मुकाबला गठबंधन के भीतर ही हो गया है। राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, वाम दलों ने 21 और वीआईपी ने 6 सीटों पर दावा पेश किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजद ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। अब यह सवाल तेज हो गया है कि क्या सीटों की यह खींचतान महागठबंधन को चुनाव से पहले ही कमजोर कर देगी? अंदरूनी टकराव क्या टूट का संकेत है, या यह सिर्फ शक्ति प्रदर्शन?
-----------
कांग्रेस की सूची में बदलाव: 11 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट
कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें 48 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इस सूची में पार्टी ने कई अहम नेताओं को टिकट दिया है, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा और सीनियर नेता शकील अहमद कदवा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। साथ ही, पार्टी ने 5 महिलाओं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 11 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट देने का ऐलान किया है। इनमें भागलपुर, मुज़फ्फरपुर, औरंगाबाद, और कुटुंबा जैसे क्षेत्रों के विधायक शामिल हैं। हालांकि, खगड़िया से सिटिंग विधायक छत्रपति यादव का टिकट काट दिया गया और उनकी जगह चंदन यादव को मैदान में उतारा गया, जिनकी पिछली बार बेलदौर से हार हुई थी।
-------
भाजपा के 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 13 मंत्री और दोनों डिप्टी CM समेत कई प्रमुख नेताओं को टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने मंगलवार को अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें डिप्टी CM सम्राट चौधरी को तारापुर से और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। पार्टी ने कुल 48 विधायकों को रिपीट किया है, जबकि कई पुराने नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं। इनमें विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार सिन्हा शामिल हैं। उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। भाजपा इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित होगा।
-------
IRCTC केस में लालू यादव को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप
आईआरसीटीसी घोटाला केस में राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आईआरसीटीसी स्कैम में लालू यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। लालू के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं पर आरोप तय किए गए हैं।
कोर्ट ने साजिश, पद के दुरुपयोग और टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ की बात कही और यह भी जोड़ा कि सब कुछ लालू यादव की जानकारी में हुआ। कोर्ट ने कहा कि जमीन का हक राबड़ी और तेजस्वी को देने की साजिश थी। लालू यादव ने सरकारी पद का दुरुपयोग किया। कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि आरोप सही मानते हैं या गलत?
कोर्ट के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। वहीं, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से भी यही सवाल किए गए। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का जवाब में कहा कि वह दोषी नहीं हैं।
इससे पहले लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं। लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे। राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लैंड फॉर जॉब केस में सुनवाई है।
--------
NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, बीजेपी और जदयू को 101-101 सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग का ऐलान किया है। इस अनुसार, बीजेपी और जदयू को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को 29 सीटें दी गई हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6-6 सीटें मिली हैं।
सीट शेयरिंग के बाद NDA ने पटना में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मांझी ने 6 सीटों पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें कम अहमियत दी गई है, जो NDA पर असर डाल सकता है। मांझी की पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है।
--------
राजद को लगा बड़ा झटका, नवादा जिले के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू यादव की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नवादा जिले की दो विधानसभा सीटों नवादा और रजौली से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया है। दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा। इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ये दोनों नेता JDU के टिकट पर लड़ सकते हैं।
----------
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, भोजपुरी सिंगर का बड़ा ऐलान
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और सुपरस्टार पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है। पवन सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि उनका चुनावी राजनीति में हिस्सा लेने का कोई इरादा नहीं है। वह केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सच्चा और ईमानदार सिपाही बनकर रहना चाहते हैं। पवन सिंह ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए दी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया, तो उनका उद्देश्य चुनावी राजनीति में भाग लेना नहीं था। उन्होंने साफ तौर पर कहा- मैं पवन सिंह, अपने भोजपुरी समाज से यह कहना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए बीजेपी जॉइन नहीं किया था, और न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है।" उनके इस बयान से यह कयास भी खत्म हो गए हैं कि वह आगामी चुनावों में प्रत्याशी के तौर पर खड़े हो सकते हैं।
इस पोस्ट के जरिए पवन सिंह ने अपने चाहने वालों और समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि वह राजनीति में किसी भी चुनावी दौड़ में शामिल नहीं होंगे और केवल पार्टी के लिए काम करेंगे।
पवन सिंह सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी वजह से यह मामला कानूनी और सामाजिक दोनों ही दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बन गया है। ज्योति सिंह का आरोप है कि पवन सिंह ने उनके साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया है, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस और कानूनी अधिकारियों से मदद की मांग की है।
जनसुराज ने जारी की 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट: कर्पूरी ठाकुर की पोती और RCP की बेटी को टिकट
प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना के शेखपुरा हाउस में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, हालांकि इस मौके पर प्रशांत किशोर उपस्थित नहीं थे। समस्तीपुर से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, नालंदा से पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह, और गोपालगंज से किन्नर प्रीति को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में गणितज्ञ केसी सिन्हा और पटना हाईकोर्ट के वकील वाईबी गिरी भी शामिल हैं। जनसुराज ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया, जिसमें EBC से 17, SC/ST से 7, और OBC से 11 कैंडिडेट्स शामिल हैं। 11 तारीख से चुनाव अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें राघोपुर से प्रचार की शुरुआत की जाएगी।
----------
तेजस्वी यादव ने नौकरी को लेकर किया बड़ा ऐलान
राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उनके लिए एक नया कानून बनाया जाएगा, जिससे हर परिवार को सरकारी नौकरी मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर यह कानून बना दिया जाएगा, और 20 महीने में बिहार का कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जिसके पास सरकारी नौकरी न हो।
..............................
दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस बार बिहार की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव अभी राघोपुर से विधायक हैं और इस सीट से तो वे चुनाव लड़ेंगे ही, साथ ही वे फुलपरास सीट से भी चुनाव में उतर सकते हैं। अगर वे मधुबनी जिले की फुलपरास सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो इसका असर पूरे मिथिलांचल क्षेत्र पर पड़ सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि कर्पूरी ठाकुर भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
..............................
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर चिराग पिता को याद कर हुए भावुक, पोस्ट में लिखा- पापा कहते थे...
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज (बुधवार) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भावुक नजर आए। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) की सुबह एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और अपने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' अभियान का भी जिक्र किया।
चिराग पासवान ने लिखा- पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।
पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2025
मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं।
बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने… pic.twitter.com/ri0lBcW724
उन्होंने कहा- बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है। बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।
चिराग पासवान ने दूसरे पोस्ट में पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- पापा हमेशा कहा करते थे- जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत, जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।
पापा हमेशा कहा करते थे —
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2025
"जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत।
जीना है तो मरना सीखो,
कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"#ramvilaspaswanpic.twitter.com/9kcc2VswAo
......................................
आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन, 2 करोड़ से अधिक की शराब और नकदी जब्त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके तहत निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन ने एक्शन मोड में आकर निगरानी और जांच अभियान तेज कर दिया है। पहले दिन की कार्रवाई में भारी मात्रा में नकद, शराब, नशीले पदार्थ व अन्य चीजें बरामद की गईं, जिनकी कीमत दो करोड़ रुपये से ऊपर बताई जा रही है।
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो और अन्य एजेंसियां संयुक्त अभियान चला रही हैं। गोपालगंज जिले में भी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 7.50 लाख रुपये बरामद किए। निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि मतदाता बिना किसी दबाव के अपने वोट का प्रयोग कर सकें।
......................................
गायिका मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने का किया इशारा, हाल ही में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की मुलाकात
गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार में चुनाव लड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। जबलपुर में एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने इन चर्चाओं को पूरी तरह खारिज नहीं किया, बल्कि कहा कि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मैथिली ने यह भी बताया कि अगर वह चुनाव लड़ेंगी, तो वह अपने गांव के क्षेत्र से शुरुआत करना चाहेंगी, क्योंकि वहां से उनका गहरा जुड़ाव है।
मैथिली ने कहा कि वह देश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी कोई पुष्टि नहीं है। हाल ही में भाजपा के नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े के साथ उनकी मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि वह चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। गौरतलब है कि मैथिली मधुबनी जिले में बेनीपट्टी की रहने वाली हैं। बेनीपट्टी एक विधानसभा सीट है। अटकलें हैं कि भाजपा उन्हें बेनीपट्टी से ही मैदान में उतार सकती है।
......................................
बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिग, 14 को रिजल्ट
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 6 नवंबर 2025 को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणाएं कीं।
🗓️#SCHEDULE for the GENERAL ELECTION TO THE LEGISLATIVE ASSEMBLY OF BIHAR 2025 - Two Phases
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
Details 👇#Bihar#BiharElections2025pic.twitter.com/ZeTBbpX32O
केंद्रीय चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर, सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया। सोमवार शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। यह पूरी चुनाव प्रक्रिया 40 दिनों तक चलेगी।
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन चुनावों के लिए SIR के तहत वोटिंग लिस्ट अपडेट की गई है। जिनका नाम छूट गया था, वे नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं और इन्हें नए वोटर कार्ड भी मिलेंगे।
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
बिहार चुनाव 2025 की प्रक्रिया - फेज 1 और फेज 2
| चरण | पहला फेज (121 सीटें) | दूसरा फेज (122 सीटें) |
|---|---|---|
| नोटिफिकेशन | 10 अक्टूबर | 13 अक्टूबर |
| नॉमिनेशन | 10-17 अक्टूबर | 13-20 अक्टूबर |
| स्क्रूटनी | 18 अक्टूबर | 21 अक्टूबर |
| नाम वापसी | 20 अक्टूबर | 23 अक्टूबर |
| वोटिंग | 6 नवंबर | 11 नवंबर |
| नतीजे | 14 नवंबर | 14 नवंबर |
243 सीटों के लिए 7.42 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें लगभग 7.42 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 14 हजार ऐसे वोटर भी हैं जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर है। पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ लोग फार्म 12 D भरकर घर से ही वोट डाल सकेंगे। राज्य में इस बार 14 लाख नए वोटर भी अपने वोट का अधिकार उपयोग करेंगे। इसके साथ ही बिहार में पोलिंग बूथ पर मोबाइल लाने की अनुमति होगी।
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें से 38 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग कराने की अपील की है, जिससे यह संभावना जताई जा रही थी कि बिहार में चुनाव दो फेज में हो सकते हैं।
बिहार चुनाव में EC की 17 नई पहल
|
बिहार चुनाव 2025 : चुनाव तारीखों की घोषणा
इस ऐलान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग कराने की मांग की थी। इस वजह से यह संभावना जताई जा रही थी कि बिहार विधानसभा चुनाव दो फेज में हो सकता है।
22 नवंबर तक पूरी करनी है चुनाव प्रक्रिया
चुनाव आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है, इसलिए चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तैयारियों की रफ्तार तेज हो जाएगी। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन फेज़ में हुए थे, जिसमें 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग चली थी और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया गया था। इससे पहले 2015 में पांच फेज में चुनाव हुआ था, जिसमें 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मतदान हुआ था और 8 नवंबर को नतीजे सामने आए थे।
................................................................................................................................................................................
चुनाव आयोग कर रहा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि आयोग की पूरी तैयारियों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। पांच साल बाद बिहार की पवित्र भूमि पर विधानसभा चुनाव का आयोजन हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका कार्य दो प्रमुख चरणों में होता है। पहला चरण वोटर लिस्ट तैयार करना और दूसरा चरण मतदान कराना। 25 जून 2024 से SIR के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया गया, और 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची सभी राजनीतिक दलों को दी गई। सभी दलों को अपनी दावों और आपत्तियों के लिए समय दिया गया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 5 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के कार्य दो चरणों में होते हैं - पहला चरण, मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा चरण, चुनाव कराना।
उन्होंने बताया कि 24 जून 2025 से मतदाता सूची का शुद्धिकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित की गई, और 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का समय दिया गया। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची जारी की गई। अगर अब भी कोई गलती रह जाती है, तो जिलाधिकारी के पास अपील की जा सकती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित पक्षों - राजनीतिक दलों, पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की गई और सुरक्षा बलों के साथ बैठक की गई।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार चुनाव मतदाताओं के लिए सरल और सुगम होंगे। आयोग की पूरी टीम मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार रहेगी। इस बार के चुनाव को सबसे बेहतरीन चुनावों में से एक बनाने की योजना है।
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें औसतन 818 मतदाता प्रति केंद्र रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 13,911 शहरी इलाकों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
-------------
चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का फैसला आज शाम 4 बजे होने वाला है। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा, जहां वोटिंग के फेज, तारीखों और चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले, विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव अक्टूबर के अंत में होना चाहिए। खासकर छठ पर्व के बाद होना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले सकें। यह पर्व इस साल 25 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा और बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग घर लौटते हैं, ऐसे में चुनाव में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
बिहार विधानसभा में मौजूदा स्थिति
चुनाव में जाने से पहले विधानसभा में दलों की स्थिति इस प्रकार है।दल (Party) | सीटें (Seats) |
| भाजपा (BJP) | 80 |
| जदयू (JDU) | 45 |
| राजद (RJD) | 77 |
| कांग्रेस (INC) | 19 |
| भाकपा (माले) [CPIML(L)] | 11 |
| हम (HAM) | 4 |
| AIMIM | 1 |
| वीआईपी (VIP) | 0 |
| माकपा (CPI-M) | 2 |
| भाकपा (CPI) | 2 |
| निर्दलीय (Independent) | 2 |
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)

Follow Us/sootr/media/post_attachments/hi/img/2025/08/vote2-1754818717-730295.jpg)
