बिहार विधानसभा चुनाव 2025 LIVE: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिग, 14 को रिजल्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। बिहार की राजनीति में हर महत्वपूर्ण बदलाव और खबर सबसे पहले जानने के लिए इस पेज पर नियमित रूप से विजिट करें।

author-image
Dablu Kumar
एडिट
New Update
bihar vidhan shabha chunav 2025

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 6 नवंबर 2025 को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 6 नवंबर 2025 को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

................................................................................................................................................................................

चुनाव आयोग कर रहा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि आयोग की पूरी तैयारियों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। पांच साल बाद बिहार की पवित्र भूमि पर विधानसभा चुनाव का आयोजन हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका कार्य दो प्रमुख चरणों में होता है। पहला चरण वोटर लिस्ट तैयार करना और दूसरा चरण मतदान कराना। 25 जून 2024 से SIR के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया गया, और 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची सभी राजनीतिक दलों को दी गई। सभी दलों को अपनी दावों और आपत्तियों के लिए समय दिया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 5 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के कार्य दो चरणों में होते हैं - पहला चरण, मतदाता सूची तैयार करना और दूसरा चरण, चुनाव कराना।

उन्होंने बताया कि 24 जून 2025 से मतदाता सूची का शुद्धिकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित की गई, और 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का समय दिया गया। इसके बाद 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची जारी की गई। अगर अब भी कोई गलती रह जाती है, तो जिलाधिकारी के पास अपील की जा सकती है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित पक्षों - राजनीतिक दलों, पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की गई और सुरक्षा बलों के साथ बैठक की गई।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार चुनाव मतदाताओं के लिए सरल और सुगम होंगे। आयोग की पूरी टीम मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार रहेगी। इस बार के चुनाव को सबसे बेहतरीन चुनावों में से एक बनाने की योजना है।

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें औसतन 818 मतदाता प्रति केंद्र रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 76,801 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 13,911 शहरी इलाकों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का फैसला आज शाम 4 बजे होने वाला है। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा, जहां वोटिंग के फेज, तारीखों और चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले, विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव अक्टूबर के अंत में होना चाहिए। खासकर छठ पर्व के बाद होना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले सकें। यह पर्व इस साल 25 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा और बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग घर लौटते हैं, ऐसे में चुनाव में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। 

बिहार विधानसभा में मौजूदा स्थिति

चुनाव में जाने से पहले विधानसभा में दलों की स्थिति इस प्रकार है। 

दल (Party)

सीटें (Seats)

भाजपा (BJP)80
जदयू (JDU)45
राजद (RJD)77
कांग्रेस (INC)19
भाकपा (माले) [CPIML(L)]11
हम (HAM)4
AIMIM1
वीआईपी (VIP)0
माकपा (CPI-M)2
भाकपा (CPI)2
निर्दलीय (Independent)2

चुनाव को लेकर सियासत गर्म

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (bihar Vidhan Sabha Election 2025) के नजदीक आते ही राज्य की राजनीति गर्मा गई है। सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, और लालू यादव जैसे प्रमुख नेता अपनी-अपनी पार्टी की ओर से चुनावी रण में उतर चुके हैं। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर भी चुनावी मैदान में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस चुनाव में अपनी-अपनी भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं। बिहार की राजनीति में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बिहार चुनाव 2025 से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए...

Tejashwi Yadav latest news Nitish Kumar Bihar election तेजस्वी यादव राहुल गांधी बिहार न्यूज अपडेट बिहार न्यूज बिहार चुनाव बिहार चुनाव 2025 bihar Vidhan Sabha Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025
Advertisment