इंदौर के एक्सीलेंस ऑफ EYE हॉस्पिटल को लेकर बड़ा खुलासा, हड्‌डी रोग विशेषज्ञ संभाल रहे अधीक्षक का पद

इंदौर के आई विवादास्पद आई हॉस्पिटल को लेकर पिछले दिनों उपजा विवाद अब विधानसभा पहुंच चुका है। इसमें बुधवार को विधानसभा में एक विधायक द्वारा सवाल पूछा गया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में कितने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh (43)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई को लेकर पिछले दिनों उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें अब एक और नया मामला सामने आया है। इसमें बताया जा रहा है कि जिस डॉ. डीके शर्मा को इस अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है, लेकिन वह तो हड्‌डी रोग विशेषज्ञ हैं।

उसके बावजूद डॉ. शर्मा की नियुक्ति यहां पर कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब प्रदेशभर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की अधीक्षकों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। उसमें इंदौर के दोनों सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं।

अधीक्षक का विवाद विधानसभा तक पहुंचा

इंदौर के आई विवादास्पद आई हॉस्पिटल को लेकर पिछले दिनों उपजा विवाद अब विधानसभा पहुंच चुका है। इसमें बुधवार को विधानसभा में एक विधायक द्वारा सवाल पूछा गया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में कितने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।

साथ ही यह भी जानकारी मांगी गई कि उन अस्पतालों के अधीक्षकों की शैक्षणिक आर्हता कितनी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी जुटानी शुरू की तो उसमें इंदौर के आई हॉस्पिटल की फाइल भी खुल गई।

ये भी पढ़ें... लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त: सीएम मोहन यादव ने 1.26 करोड़ बहनों के खातों में डाले 1500 रुपए

5 पॉइंट्स में समझें एक्सीलेंस ऑफ EYE हॉस्पिटल की पूरी खबर... 

इस अस्पताल में हुआ था सलमान खान का जन्म, अब बन गया है प्रदेश का अत्याधुनिक आई  हॉस्पिटल - salman khan birth place kalyanmal nursing converted into an  advanced eye hospital mpsg

👉 आई हॉस्पिटल में विवाद: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के तहत संचालित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई अस्पताल में विवाद लगातार जारी है। हाल ही में एक नया मामला सामने आया, जिसमें डॉ. डीके शर्मा को अधीक्षक नियुक्त किया गया, जबकि वह हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी शैक्षिक योग्यता आई स्पेशलाइजेशन से मेल नहीं खाती।

👉 विधानसभा में सवाल: इंदौर के आई हॉस्पिटल के विवाद पर विधानसभा में सवाल उठाया गया, जिसमें पूछा गया कि मध्यप्रदेश में कितने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चल रहे हैं और उनके अधीक्षकों की शैक्षिक योग्यता क्या है। स्वास्थ्य विभाग ने इन आंकड़ों को एकत्रित करना शुरू किया है।

👉 अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर सवाल: डॉ. डीके शर्मा की आई हॉस्पिटल के अधीक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चूंकि उनकी शैक्षिक योग्यता आई स्पेशलाइजेशन से संबंधित नहीं है, इस पर आपत्ति हो सकती है, और अगर विधानसभा में जवाब पर आपत्ति आई तो उन्हें हटाया जा सकता है।

👉 स्वास्थ्य विभाग से शिकायत: डॉ. शर्मा की नियुक्ति के खिलाफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की गई थी, जिसमें यह कहा गया कि 2019 में उन्हें विभागीय अनुमति के बिना इस पद पर नियुक्त किया गया था और उन्होंने कोई रिलीविंग ऑर्डर भी विभाग को नहीं सौंपा है।

👉 अस्पताल में एक और विवाद: हाल ही में अस्पताल में एक और विवाद सामने आया था जब एक महिला मरीज का ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया, जिसके कारण उसकी आंख की रौशनी चली गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि नासूर का ऑपरेशन करने के बजाय मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दिया गया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।

सामने आ गया अधीक्षक की कुर्सी का विवाद

असल में इंदौर के आई हॉस्पिटल के अधीक्षक की कुर्सी पर डॉ. डीके शर्मा काबिज हैं। इनकी शौक्षणिक योग्यता की बात करें तो इनका आई स्पेशलाइजेशन से दूर–दूर तक कोई नाता नहीं है। ऐसे में इनकी अधीक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर विधानसभा में पेश किए जाने वाले जवाब पर आपत्ति आती है तो फिर डॉ. शर्मा को यहां से हटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... इंदौर के EYE हॉस्पिटल के डॉक्टर की करतूत, नासूर की बजाय कर डाला मोतियाबिंद का ऑपरेशन, चली गई आंख की रौशनी

स्वास्थ्य विभाग को हो चुकी है शिकायत

आई हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. शर्मा को लेकर कुछ दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी शिकायत की जा चुकी है। उसमें लिखा था कि साल 2019 में उन्हें बिना विभागीय अनुमति के इस पद पर चयनित कर लिया गया और अब तक उन्होंने कोई अनुभव प्रमाण पत्र या रिलीविंग ऑर्डर भी विभाग को नहीं सौंपा है।

हालही में विवादों में रह है यह अस्पताल

आई हॉस्पिटल हालही में एक अन्य मामले में भी विवादों में आ चुका है। असल में यहां पर भर्ती एक महिला मरीज की आंंख के ऑपरेशन के बाद रौशनी ही चली गई थी। इसमें पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उक्त महिला का नासूर का ऑपरेशन करना था और डॉ. ऋषि गुप्ता ने उसका मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर डाला। इस दौरान केस बिगड़ा और उसकी आंख की रौशनी चली गई।

ये भी पढ़ें... 

MP News: मैं सबको देख लूंगा- इंदौर के EYE हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. शर्मा की जिला अंधत्व निवारण टीम को धमकी

इंदौर के EYE हॉस्पिटल में डॉक्टरों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट का नोटिस, कहा– अयोग्य डॉक्टरों को इलाज की अनुमति नहीं दी जा सकती

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

MP News मध्यप्रदेश इंदौर हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक आई एक्सीलेंस ऑफ EYE हॉस्पिटल