कांग्रेस से चुनाव लड़कर BJP में आए शुक्ला से विधायक उषा ठाकुर हुईं नाराज

इंदौर के महू में विधायक उषा ठाकुर ने बीजेपी नेता रामकिशोर शुक्ला के खिलाफ व्यक्त की है। उनका कहना है कि बिना उनकी अनुमति के उनकी फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाए। जानें क्या पूरा मामला

author-image
Sanjay gupta
New Update
Mhow BJP MLA usha thakur ramkishore shukla dispute warning
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. पहले बीजेपी, फिर कांग्रेस में आकर विधानसभा चुनाव लड़कर हारे और फिर बीजेपी में गए पंडित रामकिशोर शुक्ला से महू विधायक उषा ठाकुर नाराज हैं। उन्होंने यह नाराजगी खुल्लम खुल्ला जता भी दी और चेतावनी भी जारी कर दी है। महू से उषा ठाकुर के सामने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस से शुक्ला ही लड़े थे और 34 हजार वोट से हारे थे।

यह हुआ विवाद का कारण

दरअसल, महू में कुछ आयोजन के पोस्टर, बैनर लगे, यह पंडित रामकिशोर शुक्ला के समर्थकों द्वारा लगवाए गए। मुख्य तौर पर यह पोस्टर महू नगर परिषद के धार नाका में स्वागत द्वार में लगे। इसमें विधायक उषा ठाकुर की फोटो भी लगाए गए। बस इसी बात से दीदी नाराज हो गई। उन्होंने चेतावनी दे दी कि मेरी मंजूरी के बिना कोई मेरी फोटो का उपयोग नहीं करें। विधायक ठाकुर ने कहा कि मैंने पोस्टर, बैनर की दुकानों को आदेश दिए हैं कि बिना मेरी मंजूरी फोटो नहीं लगाएं, नहीं तो कार्रवाई करूंगी।

ये खबर भी पढ़ें...

SI पर पीटने, सोने की चेन लूटने और रिश्वत मांगने का आरोप, SP बोलीं- ऐसा कुछ नहीं हुआ, जांच जारी

महापौर की वकालत BJP विधायक भीमावद के आई काम, हुकुम सिंह कराड़ा की याचिका खारिज

विधायक ने शुक्ला को कसा तंज

उधर, शुक्ला के लिए विधायक ठाकुर ने कहा कि वह अभी तो कांग्रेस से चुनाव लड़े हैं, उन्हें तो कायदे से पांच-छह साल अभी अपनी पार्टी (कांग्रेस) के लिए काम करना चाहिए था। 

दरअसल, अप्रैल 2024 में पंडित रामकिशोर शुक्ला वापस बीजेपी में आ गए थे। तब शुक्ला ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके गंभीर मुद्दा उछाला था और कहा था कि वह बीजेपी और संघ के नेताओं के कहने पर चुनाव के पहले कांग्रेस में गए थे, क्योंकि महू में उषा ठाकुर का बीजेपी में विरोध हो रहा था और उनकी स्थिति मजूबत नहीं दिख रही थी, तब यह रणनीति बनी थी मैं कांग्रेस में जाउ और चुनाव लड़ूं जिससे उषा ठाकुर जीत जाए और हमारी यह रणनीति काम कर गई। इसके बाद मैं वापस बीजेपी में आ गया हूं। 

वहीं, बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने इन बयानों को गलत बताते हुए कहा था कि महू में बीजेपी पहले भी मजबूत थी और अभी भी, बीजेपी को इस तरह के काम करने की कोई जरूरत कभी नहीं रही।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में SI को पीटने वाले जेल प्रहरी और दोस्त पर फर्जी चढ़ा था पट्टा, नहीं टूटे हाथ-पैर

इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी

रामकिशोर शुक्ला Indore News बीजेपी इंदौर में पोस्टर विवाद BJP MLA Usha Thakur विधायक उषा ठाकुर इंदौर न्यूज ramkishore shukla