SI पर पीटने, सोने की चेन लूटने और रिश्वत मांगने का आरोप, SP बोलीं- ऐसा कुछ नहीं हुआ, जांच जारी

इंदौर में एक दूध डेयरी संचालक ने महू थाना पुलिस पर मारपीट, लूट और रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने थाने में पूछताछ के नाम पर मारपीट की और सोने की चेन लूट ली। हालांकि एसपी का कहना है कि आरोप निराधार हैं।

author-image
The Sootr
New Update
dairy owner alleges police assault bribery mhow indore

एसपी इंदौर ग्रामीण हितिका वासल।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में महू थाना पुलिस पर एक दूध डेयरी संचालक ने मारपीट और लूट के साथ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले में दूध डेयरी संचालक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी की है। वहीं, मामले में एसपी का कहना है कि पुलिस ऐसा कुछ नहीं करती है। जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच करवा रहे हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

महू के मो. जुबेर नामक व्यक्ति ने इंदौर ग्रामीण एसपी और एसडीओपी महू को लिखित में शिकायत की है। उसने आरोप लगाए हैं कि उसके भाई मो. अतीक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ था। उस मामले में दूसरे पक्ष ने मो. जुबेर के खिलाफ भी झूठी रिपोर्ट लिखवाते हुए उसका नाम भी सह आरोपी के तौर पर लिखवा दिया था। उसी मामले में पुलिस जवान उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर गए थे।

ये खबर भी पढ़ें...

महापौर की वकालत BJP विधायक भीमावद के आई काम, हुकुम सिंह कराड़ा की याचिका खारिज

बाल पकड़कर खींचा और सोने की चेन रख ली

मो. जुबेर ने आरोप लगाया है कि 16 फरवरी 2025 को महू थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप अखाड़िया, प्रधान आरक्षक सुमित सेमवाल अन्य पुलिस जवानों के साथ बंडा बस्ती स्थित उसके घर पहुंचे। यहां पर उसके साथ मारपीट की और उसके बाल पकड़कर खींचा गया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसे उसके गले से सोने की चेन खींचकर अपने पास रख ली। इसके बाद दोनों पुलिस जवानों ने आरोपी के परिजनों से 50 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर रुपए नहीं देंगे तो अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर बंद कर देंगे। इससे घबराए परिजनों ने 30 हजार रुपए पुलिस जवानों को दिए, तब शाम को उसे छोड़ा गया।

mhow police indore

ये खबर भी पढ़ें...

जीतू जाटव कांड के पीड़ित कालरा मुश्किल में, जाति प्रमाण पत्र पर 3 मार्च तक होगा फैसला

पुलिस ऐसा कुछ नहीं करती....

इस शिकायत पर एसपी इंदौर ग्रामीण हितिका वासल का कहना है कि जिस व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं वही स्वयं आदतन अपराधी है। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। उसके पुराने अपराधों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, पुलिस जवानों से भी बात की जा रही है और मामले की पूरी जांच की जाएगी। जिस तरह के गंभीर आरोप पुलिस पर लगाए गए हैं प्रथम दृष्टया वह निराधार दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ऐसा कुछ नहीं करती है, जैसा कि उसमें बताया गया है। जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर कैमरे भी लगे हुए हैं। उन्हें भी देखा जा रहा है। असल में वह स्वयं के बचाव में यह सब बातें कह रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

स्पोर्ट्स टीचर 3 महीने से छात्राओं से कर रहा था बैड टच, सब्र का बांध टूटने पर पीटा और कपड़े फाड़े

Smart Meter पर बढ़ा विवाद, स्मार्ट मीटर की स्मार्टनेस से लुट रहे बिजली उपभोक्ता

मारपीट मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज Indore News पुलिस पर आरोप रिश्वत एसपी इंदौर ग्रामीण हितिका वासल