महू से इंदौर तक होली पर अलर्ट, पुलिस की सलाह- रंग से बचाने के लिए ढक लो मस्जिदें

एएसपी महू रूपेश द्विवेदी ने बताया कि 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें।

author-image
Vishwanath singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के पास महू में रविवार को हुए उपद्रव के बाद अब पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। महू के साथ ही अब इंदौर में भी पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए इंदौर के अधिकतर थाना क्षेत्रों में बुधवार की शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला गया। उधर, महू में पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के साथ बैठक करके होली को लेकर सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि अगर मुस्लिम पक्ष को रंग से परहेज है और अगर वो चाहते हैं कि मस्जिदों में रंग ना गिरे तो वे अपनी मस्जिदों को ढक लें। 

बाद में शिकायत मत करना कि रंग गिर गया

एएसपी महू रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू में रविवार रात हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। जिन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें। होली तो होगी और रंग भी खेला जाएगा। अगर गलती से कोई मस्जिद पर रंग डाल देता है तो आप बाद में शिकायत नहीं करेंगे कि मस्जिद में रंग डाल दिया गया है। वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों में रंग खेले जाने को लेकर भी पुलिस की तरफ से कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

The Sootr
The Sootr

यह खबर भी पढ़ें... एड एजेंसी ने इंदौर नगर निगम को लगाया 10 करोड़ का फटका, नेता प्रतिपक्ष ने खोली पाेल

बुधवार शाम को किया गया फ्लैग मार्च

इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फिक्स पॉइंट रहेगी। यानी पुलिस यहां पूरे समय तैनात रहेगी। गुरुवार शाम से ही पुलिस फोर्स इलाकों में तैनात हो जाएगा। इससे पहले त्योहार को देखते हुए बुधवार रात को पुलिस ने इंदौर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इंदौर में थाना जूनी इंदौर, रावजी बाजार, संयोगितागंज, पलासिया, गांधी नगर, राऊ, राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारिकापुरी, सेंट्रल कोतवाली, लसूड़िया, तुकोगंज, हीरा नगर , कनाड़िया, तिलक नगर आदि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च किया गया।

यह खबर भी पढ़ें...आतंकवादी अफजल गुरू की फांसी का बदला, इंदौर के HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी

अभी तक 9 एफआईआर, 17 आरोपी, 2 पर रासुका

महू में रविवार रात हुए विवाद में महू पुलिस ने अब तक 9 FIR दर्ज की है। पहली FIR में ही पुलिस ने 17 लोगों को नामजद व अन्य को आरोपी बनाया है। साथ ही 2 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी की गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने पहले से ही विवाद के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी। यह FIR एक बस संचालक की शिकायत पर दर्ज की गई है।

यह खबर भी पढ़ें... हनी सिंह पर इंदौर हाईकोर्ट का ऑर्डर, पहले टैक्स जमा करें

सभी जोन में ड्रोन से निगरानी

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू में गुरुवार को प्रमुख रूप से 21 जगह होलिका दहन होगा। इसके अलावा कई लोग घरों के बाहर भी होलिका दहन करेंगे। त्योहार को देखते हुए महू में पुलिस मुस्तैद है। पिछले 3 दिनों से ड्रोन से नजर रखी जा रही है। होली के दिन भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी। सभी जोन में 2-2 ड्रोन रहेंगे। 3 से ज्यादा ड्रोन से होली पर संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी। घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें...MGM DEAN संजय दीक्षित रिटायर हुए तो साथ ले गए सरकारी लैपटॉप, कुसी, फ्रिज, एयर प्यूरीफायर

विवादित मस्जिद के बाहर पुलिस का फिक्स पॉइंट

होलिका दहन की जगह, संवेदनशील पॉइंट और बाजार के प्रमुख इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिस मस्जिद के बाहर विवाद हुआ था, वहां पर पुलिस का फिक्स पॉइंट रहेगा। इसके साथ ही आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की एक टुकड़ी भी यहां के लिए अलॉट होने की जानकारी मिली है। वह भी गुरुवार को यहां तैनात हो जाएगी।

 

MP News Indore News Mhow police advice होली 2025