INDORE. मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को छावा मूवी देखी। वहीं इस दौरान उन्होंने भारतीय इतिहास को लेकर और आने वाले होली के त्योहार को लेकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने मुस्लिम समाज से आग्रह किया कि वे जुमे की नमाज की तरह होली का भी आनंद लें, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। विजयवर्गीय ने 'छावा' फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास की सही तस्वीर पेश करती है।
पता नहीं अब कहां का कट्टरवाद आ गया
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि होली साल में एक बार आती है। मुस्लिम भाईयों को बड़ा दिल रखना चाहिए, जुम्मे की नमाज तो हर शुक्रवार को आती है। वह भी हमारे साथ होली मनाएं और इसका मजा लें, यह कोई इस्लाम के विरूद्ध तो नहीं है। हमारी तो गंगा-जमुनी संस्कृति रही है। एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं। पता नहीं कहां का कट्टरवाद आकर मुस्लिम भाईयों में भ्रम पैदा कर रहा है। हम तो कह रहे हैं कि वह अपने पूर्वजों का पता लगाएं, आपके पूर्वजों ने वृंदावन में श्रीकृष्ण के साथ होली खेली है।
ये खबर भी पढ़ें...
सपा नेता अबू आजमी की औरंगजेब प्रशंसा से गुस्साए लोग, जलाया पुतला
हमारे इतिहास को गलत बताया है...
इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने भारतीय इतिहास को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि हमारे देश के इतिहास को तत्कालीन वामपंथी विचारधारा वालों ने और अंग्रेजों व मुगलों के चाटुकारों ने ऐसे लिखा है कि भारत का गौरवशाली इतिहास नहीं सामने आए। कई जगह छत्रपति शिवाजी महाराज को भगोड़ा लिखा कहीं पर गुरु गोविंद के लिए लिखा, महाराणा प्रताप के लिए गलत टिप्पणी की। अब इस तरह के फिल्मांकन की जरूरत है, जिससे पता चलें कि हमारे पूवर्ज कितना महान थे। उन्होंने कम संसाधन के बाद भी घुटने नहीं टेके।
ये खबर भी पढ़ें...
शमी के रोजा पर मौलाना की चेतावनी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने याद दिलाया राष्ट्रधर्म
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- शिवाजी महाराज नहीं होते तो मैं होता कलीमुद्दीन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- निगमों की जांच शुरू करेंगे तो कई कठघरे में खड़े हो जाएंगे