मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- निगमों की जांच शुरू करेंगे तो कई कठघरे में खड़े हो जाएंगे

मंत्री विजयवर्गीय ने साफ कहा कि आरक्षण के चलते फिर से मेयर तो आपको बनना नहीं है। फिर टैक्स बढ़ाने संकोच क्यों करते हो। मैंने अपने कार्यकाल में दो बार टैक्स बढ़ाया।

author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Kailash Vijayvargiya Indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मप्र के माहापौर का सम्मेलन सोमवार को इंदौर में हो रहा है। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअली सभी को संबोधित किया। सीएम ने सभी निगमों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी और और कामों के विस्तार की बात कहते हुए कह दिया कि परिसीमन अब लागू होगा महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, लोकसभा-विधानसभा में उनकी हिस्सेदारी भी बढ़ेगी इसलिए घर-घर तक जाईए, अंतिम व्यक्ति तक जाईए। प्राधिकरण की तरह निगम भी अपनी पहचान बनाएं और सक्षम बनें। वहीं मंत्री विजयवर्गीय ने सीख के साथ ही चेतावनी भी दी है। कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही प्रदेश के अन्य महापौर, विधायक व अन्य नेता उपस्थित थे।

क्या बोले ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स पूर्व अध्यक्ष

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स  मध्यप्रदेश इकाई के शुभारंभ सत्र में  ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बंगाल, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु में महापौर को कमिश्नर की सीआर लिखने का पॉवर है लेक़िन मध्यप्रदेश में यह कमी है।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की राजनीति से पिटे इंदौर के नेता, टीनू, चिंटू ऐसे हुए कुर्बान

मंत्री विजयवर्गीय बोले अधिकांश हमारी निगम

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टैक्स बढ़ाकर निगम की आय बढ़ाई और पारदर्शिता के साथ काम करिए, लीकेज रोकिए। अभी हमारे पास बहुत शिकायतें आती हैं लेकिन अधिकांश परिषद हमारी है, इसलिए हम लोग जांच में नहीं रहते हैं, लेकिन जांच करना शुरू किया तो कई बहुत कठघरे में खड़े हो जाएंगे। पांच साल का समय मिला है। इसे जंपिंग पीरियड समझिए, इसके काम से लोग 25 साल याद करेंगे। निगम को आत्मनिर्भर बनाने पर काम कीजिए।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला की मांगों पर ऐसे हुए नाराज

टैक्स बढ़ाने में संकोच क्यों, फिर मेयर तो बनना नहीं

मंत्री विजयवर्गीय ने साफ कहा कि आरक्षण के चलते फिर से मेयर तो आपको बनना नहीं है। फिर टैक्स बढ़ाने संकोच क्यों करते हो। मैंने अपने कार्यकाल में दो बार टैक्स बढ़ाया। अभी इंदौर महापौर ने भी टैक्स बढ़ाया। सस्ता पानी देते हैं, महंगी व्यवस्था होती है तो घाटा तो होगा, यूजर को पे तो करना ही चाहिए। इसलिए अच्छे से और पारदर्शिता के साथ काम कीजिए।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास BJP जिलाध्यक्ष चिंटू के साथ नहीं, मंत्री सिलावट, ठाकुर और पटेल

मेयर यानी शहर का पिता

मंत्री ने कहा कि मेयर यानी शहर का पिता होता है। इससे विकास होता है। जनभागीदारी के साथ लोगों को जोड़ते हुए काम कीजिए, मैंने निगमों को खूब अधिकार दिए हैं और यदि कुछ और चाहिए तो बताईए हम करेंगे। साहसिक फैसले लीजिए।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में 30 करोड़ की चांदी, 33 साल, अलंकार ज्वेलर्स और पाकिस्तान का कनेक्शन

जांच सभी की होना चाहिए- बोली कांग्रेस, आप

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स के सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद प्रदेश के अन्य शहरों के महापौर ने विरोध दर्ज करवाया। रीवा से कांग्रेस के महापौर अजय मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेश की सभी नगरीय निकायों की जांच होना चाहिए। वैसे भी प्रदेश में अधिकांश जगह पर तो बीजेपी ही स्थानीय सरकार में है। यदि जांच होती भी है तो वहां पर भ्रष्टाचार जरूर मिलेगा। वैसे भी अब तो इनके मंत्री भी यह बात खुलकर कह रहे हैं। इसके बाद सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल का भी गुस्सा मंत्रीजी पर फूट पड़ा। उन्होंने भी कहा जब प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की ही सरकार है तो सभी की नगरीय निकायों में जांच करवाने से इन्हें किसने रोका है। सभी निकायों की जांच कराई जाना चाहिए। मैं भी यही चाहती हूं, ताकि सच को जनता के सामने लाया जा सके।

मध्य प्रदेश इंदौर नगर निगम इंदौर न्यूज इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एमपी हिंदी न्यूज hindi news