मंडे टू फ्राइडे बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, पार्टी वर्कर्स की सुनेंगे समस्याएं, कांग्रेस का हमला

मध्य प्रदेश बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए काउंटर शुरू किया। हेमंत खंडेलवाल ने इसे 22 साल बाद फिर से शुरू किया। हर सप्ताह दो मंत्री पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कांग्रेस ने इस इनोवेशन पर सवाल उठाए हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ministers-bjp-office-hear-workers

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई का काउंटर बीजेपी मुख्यालय में खुला है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 22 साल बाद सत्ता और संगठन को जोड़ा है। पहले यह योजना दिवंगत कैलाश जोशी और कप्तान सिंह सोलंकी ने शुरू की थी, लेकिन यह बंद हो गई थी। खंडेलवाल ने इसे फिर से शुरू किया है। सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) दो मंत्री बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।

पार्टी ऑफिस में मिनिस्टर कॉर्नर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 6 महीने में कई इनोवेशन किए। पार्टी ऑफिस में मिनिस्टर कॉर्नर शुरू किया गया है। बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। सप्ताह में 5 दिन मंत्रियों के लिए समय निर्धारित किया गया है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है।

ये भी पढ़ें...सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जैसे प्रदेश में हर जगह बनेंगे गीता भवन

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने बीजेपी के इनोवेशन पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने पूछा, जनता कहां है? यह पूरी प्रक्रिया पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए है। जनता को मंत्री जी कब और कहां मिलेंगे? उन्होंने कहा, क्या सरकार संविधान से चलेगी या बीजेपी कार्यालय से? क्या यह सुविधा बीजेपी संगठन को सरकारी लाभ दिलाने के लिए है?

ये भी पढ़ें...वैष्णव संप्रदाय ने किया रामादल अखाड़ा परिषद का गठन: शैव अखाड़ों से संबंध नहीं रखने का निर्णय

पहले दिन मंत्रियों ने सुनी समस्याएं

मंत्रियों को दोपहर 1 से 3 बजे तक मुख्यालय में बैठना होगा। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री गौतम टेटवाल ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। यथासंभव मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया।

ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

हर दिन 2 मंत्री पार्टी मुख्यालय में बैठेंगे

कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, हर दिन 2 मंत्री मुख्यालय में बैठेंगे। एक सीनियर और एक राज्य मंत्री होंगे। यह व्यवस्था प्रदेशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए है। समय 1 बजे से 3 बजे तक निश्चित किया गया है।

कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, हर दिन 2 मंत्री मुख्यालय में बैठेंगे। एक सीनियर और एक राज्य मंत्री होंगे। यह व्यवस्था प्रदेशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए है। समय 1 बजे से 3 बजे तक निश्चित किया गया है।

ये भी पढ़ें...एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन: सवाल, हंगामा और तीखे आरोपों की गूंज

विधायकों ने दर्ज कराई थी नाराजगी

संभागवार बैठकों में विधायकों ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो पाती। सालभर पहले विधायकों को भोपाल बुलाया गया था। तब निर्णय लिया गया था कि विधायक दो दिन भोपाल में रहें।

वे अपने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कहेंगे। इसके लिए यह सिस्टम बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है, इसलिए सोमवार और मंगलवार तय किए गए थे। अब बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़कर मंत्रियों के लिए दिन नियत कर दिए हैं। वीक डे में दो मंत्री बीजेपी मुख्यालय में बैठेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ता जगदीश देवड़ा हेमंत खंडेलवाल मिनिस्टर कॉर्नर
Advertisment