नेशनल गेम्स 2025 में MP की पलक शर्मा ने दिखाया कमाल, जीता तीसरा गोल्ड

38वें नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की पलक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पलक शर्मा को बधाई दी है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
palak sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की डाइवर पलक शर्मा ने 38वें नेशनल गेम्स (38th National Games) में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग (Spring Board Diving) के व्यक्तिगत महिला वर्ग (Individual women's category) में 165.20 अंकों के साथ जीत दर्ज की। यह उत्तराखंड में उनका तीसरा मेडल है।नेशनल गेम्स की मेडल टेबल में मध्य प्रदेश अब 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडलों के साथ चौथे स्थान पर है।

खबर यह भी- छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच...BCCI करेगी बड़ी घोषणा

कौन हैं पलक शर्मा?

पलक शर्मा इंदौर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और कम उम्र में ही उन्होंने डाइविंग में करियर बनाया। गोल्ड मेडल जीतने से पहले वह भारत की पहली महिला गोताखोर का खिताब भी जीत चुकी हैं।

खबर यह भी-पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद क्या बोले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार #shorts

सीएम ने पलक को दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पलक शर्मा को एक्स (X) पर बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "उत्तराखंड में आयोजित 38th National Games 2025 में Aquatics खेल के Spring Board Diving इवेंट में मध्यप्रदेश की बेटी पलक शर्मा को स्वर्ण मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई। आप भविष्य में भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करें, यही कामना है।"

खबर यह भी-भारत की नजर में मोस्ट आतंकी हारिस डार का ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Arshad Nadeem से क्या है कनेक्शन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

बास्केटबॉल और बॉक्सिंग में भी MP का शानदार प्रदर्शन

पुरुष बास्केटबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए तेलंगाना और पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, बॉक्सिंग में पुरुष वर्ग में अनिरुद्ध बुंदेला और महिला वर्ग में दिव्या पवार ने अगले राउंड में एंट्री कर ली है।

खबर यह भी- भारत की घुड़सवारी टीम ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल, टीम में एमपी की भी राइडर

रोइंग में एमपी खिलाड़ियों की दमदार शुरुआत

रोइंग में एमपी के खिलाड़ियों ने 11 में से 8 इवेंट जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। अभी तीन इवेंट बाकी हैं, जिनमें भी मेडल जीतने की उम्मीदें बरकरार हैं।

शूटिंग में आशी चौकसे को निराशा

शूटिंग में सोमवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए निराशाजनक रहा। रविवार को रिकॉर्ड अंकों से फाइनल में पहुंचने वाली आशी चौकसे मेडल जीतने से चूक गईं और सातवें स्थान पर रहीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश 38th National Games Spring Board Diving MP News Palak Sharma गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश समाचार मोहन यादव
Advertisment