इंदौर विधानसभा के विधायक रमेश मेंदोला ( mla ramesh mendola ) ने बिजली कंपनी की पोल खोल दी है। उन्होंने एक नागरिक द्वारा बार- बार बिजली काटे जाने के एक्स पोस्ट को फिर अपने एकाउंट से री-पोस्ट किया और साथ ही इस समस्या को लेकर सीएम को भी संज्ञान लेने तक का संदेश डाल दिया।
उपभोक्ता ने यह लिखा मैसेज
उपभोक्ता लोकेश परिहार ने लिखा कि- लाइट बिना कारण के काटी जा रही, पानी, हवा दिन हो या रात, 15 से 20 बार लाइन कट हो रही है। इंदौर मांगलिया सड़क इंद्र नगर।
उपभोक्ता लोकेश परिहार का पोस्ट-
अभी मैं अपनी कंपनी में हूं काम कर रहा हूं घर जाऊंगा तो ही पता लग पाएगा कि बिजली बराबर आ रही है या कल रात के जैसे बार-बार कट रही है।
— लोकेश परिहार (@LokeshP00981127) June 27, 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी शिकायत पर कार्रवाई।
ये खबर भी पढ़िए...
MPPSC ने संशोधित कर अलसुबह डाली नई आंसर की, चार साल में तीसरी बार हुई ऐसी चूक
फिर मेंदोला ने यह लिखा
इसके बाद मेंदोला ने लिखा कि- एलआईजी चौराहे पर भी यही हाल है, लोगों ने शिकायत की है कि दिन में कई बार लाइट जा रही है। एमपीईबी इंदौर आखिर बार-बार ऐसी परिस्थिति क्यों बन रही है? कृपाय सीएम मप्र और डॉ. मोहन यादव जी को संबोधित कर इस शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर दोनों जगह स्थाई समाधान करें।
विधायक रमेश मेंदोला का जवाब-
LIG चौराहे पर भी यही हाल है। लोगों ने शिकायत की है कि दिन में कई बार लाइट जा रही है। @MPEBIndore आखिर बार बार ऐसी परिस्थिति क्यों बन रही है?
— रमेश मेन्दोला (@Ramesh_Mendola) June 27, 2024
कृपया @CMMadhyaPradesh मान. @DrMohanYadav51 जी को संबोधित इस शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर दोनो जगह स्थायी समाधान करें।
CC: @PradhumanGwl… https://t.co/1OXsgzSzPe
ये खबर भी पढ़िए...
MP Transfer : जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले
एमपीईबी आया बैकफुट पर
इसके बाद एमपीईबी ने शिकायतकर्ता को मैसेज लिखा कि प्रिय उपभोक्ता असुविधा के लिए खेद है, कृपया विद्युत प्रदाय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं। इस पर उपभोक्ता ने जवाब दिया कि मैं अभी कंपनी में काम कर रहा हूं, घर जाकर ही पता पाउंगा कि बिजली आ रही या नहीं या कल रात जैसे बार-बार कट रही ही।
एमपीईबी का मैसेज- बिजली कटौती की शिकायत
प्रिय उपभोक्ता कृपया अपने वितरण केंद्र का नाम, IVRS नंबर एवं आपका मोबाइल नंबर प्रदान करे, ताकि हमारी टीम इस विषय मे आपसे संपर्क कर सके |
— MPPKVVCL INDORE (@MPEBIndore) June 27, 2024