क्या ग्लैमर छोड़ अब अध्यात्म की राह पर रीवा की राजकुमारी मोहिना, वायरल हुआ प्रवचन

रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी ने ग्लैमर की दुनिया छोड़कर अध्यात्म अपना लिया है। वायरल वीडियो में वे सादगी और ईमानदारी का संदेश देती दिखीं...

author-image
Kaushiki
New Update
spiritual
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in short

  • ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी ने शोबिज छोड़कर अब अध्यात्म की राह चुन ली है।

  • सोशल मीडिया पर मोहिना का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है।

  • वायरल वीडियो में मोहिना भावुक होकर बच्चों की परवरिश की अहमियत समझाती नजर आ रही हैं।

  • साल 2019 में सुयश रावत से शादी के बाद मोहिना ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

  • मोहिना का यह फैसला लाखों लोगों के लिए एक बड़ी मिसाल बन गया है।

News in detail

मनोरंजन की दुनिया में जब कोई कलाकार अपने करियर की बुलंदियों पर होता है, तो उसे छोड़ना आसान नहीं होता। वहीं, रीवा रियासत की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने ये कर दिखाया है।

डांस इंडिया डांस और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे बड़े शोज का हिस्सा रहीं मोहिना अब एक नई रोल में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल उनके ताजा वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में मोहिना एक स्पिरिचुअल गुरु की तरह लोगों को एड्रेस कर रही हैं।

एक्ट्रेस से समाज सेविका तक का सफर

रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी एक बेहतरीन डांसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में सुयश रावत से शादी की और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। वो कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं- जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, सिलसिला प्यार का, कुबूल है।

शादी के बाद वे अपने ससुराल में सादगी से परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वे बड़ी भीड़ के बीच प्रवचन देती नजर आईं। मोहिना का ये रूप देखकर उनके फैंस काफी भावुक हो गए हैं। उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Mohena Kumari Singh in real life the  daughter in law of royal family - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना  कुमारी सिंह असल जिंदगी में

सादगी पर दिया इमोशनल मैसेज 

वायरल वीडियो में मोहिना कुमारी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं और उनकी आंखें नम हैं। उन्होंने अपने भाषण में सफलता और ईमानदारी के बीच के अंतर को बखूबी समझाया है। मोहिना ने कहा कि क्या हमें बुरे काम करके सफलता पाना शोभा देता है?

मोहिना ने जोर दिया कि वे अपने बच्चों को गलत कमाई से परवरिश नहीं देना चाहतीं। उनके इस संदेश ने साबित कर दिया कि वे अब पूरी तरह बदल चुकी हैं। इंसानियत और ईमानदारी ही अब मोहिना कुमारी के जीवन का नया और असली मंत्र है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम Mohena Kumari बनीं मां, 'रीवा की राजकुमारी'  ने दिया बेटे को जन्म - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Mohena Kumari  becomes mother blessed with baby

क्या मोहिना अब आध्यात्मिक गुरु बन गई हैं

मोहिना को मंच से प्रवचन (sprituality) देते देख सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि उन्होंने अब समाज सेवा और धर्म का रास्ता चुन लिया है।

मोहिना हमेशा से ही अपनी जड़ों और संस्कृति से काफी गहराई से जुड़ी रही हैं। अब वे ग्लैमर की जगह सादगी और अध्यात्म के जरिए लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं। उनके जीवन का यह नया अध्याय लाखों लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन रहा है।

मोहिना ने छोड़ा शोबिज (Photo: Instagram @mohenakumari)

ये खबरें भी पढ़ें...

Border 2 Box Office: पहले दिन सनी देओल की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, थिएटर्स हुए हाउसफुल

आपूर्ति निगम में 70 साल के बुजुर्ग कर रहे काम, 25 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार

25 जनवरी का इतिहास: National Tourism Day, भारत की मिट्टी और एमपी के गौरव की अनूठी दास्तां

धुरंधर के आगे ढेर हुई अवतार 3, 15वें दिन कमाए 22 करोड़, जानें Avatar 3 Box Office Collection

वायरल वीडियो सोशल मीडिया राजकुमारी ये रिश्ता क्या कहलाता है रीवा sprituality
Advertisment