/sootr/media/media_files/vRqsAUKIcr8UacVt6USx.jpg)
MP Nursing College
BHOPAL. मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की पोल खुल गई है ( MP Nursing College )। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन ( CBI ) ने इंस्पेक्शन रिपोर्ट जारी की है, इसमें 75 नर्सिंग कॉलेज अनफिट पाए गए हैं। भोपाल के 10 नर्सिंग कॉलेजों को पैरामीटर्स पर अयोग्य माना है। इनमें सात कॉलेज प्राइवेट हैं।
ये नर्सिंग कॉलेज अनफिट
- गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनूपपुर
- गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज, जेएच हॉस्पिटल, ग्वालियर
- गवर्मेंट जीएनएम स्कूल, सतना
- गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग , नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
- गवर्मेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर
- गवर्मेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग , मैन हॉस्पिटल, दतिया
- गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग , मंदसौर
- अमर ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, जबलपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, जबलपुर
- मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ
- नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर
- सुंदरदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च, रीवा
- BIMTS कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुरहानपुर
- नादवंदन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबलपुर
- द एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल - 2, विदिशा
- HICT नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर
भोपाल के ये 10 नर्सिंग अनफिट
1 . गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग हमीदिया हॉस्पिटल
2 . भोपाल नर्सिंग कॉलेज, BMHRC
3 . सुंदर देवी नर्सिंग कॉलेज
4 . बत्रा नर्सिंग कॉलेज
5 . डॉ. एसपी सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट
6 . एनआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
7 . राजदीप इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल
8 . केएनपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग
9 . जेएसआर ग्लोबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
10 . ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग
ये खबर भी पढ़िए...' अरविंद केजरीवाल ' देश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुआ है...