MP के 12 प्रधान जिला सत्र जज के हुए ट्रांसफर, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर 12 प्रधान जिला सत्र जजों के तबादले किए गए हैं, जिससे न्यायपालिका में कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
MP 12 JUDGES TRANSFER
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर 12 प्रधान जिला सत्र जज के तबादले यानी कि ट्रांसफर किए गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह ने इन तबादलों का आदेश जारी किया है, जिससे न्यायपालिका में नई नियुक्तियों और बदलावों के चलते कार्यक्षमता को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

खबर यह भी-हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने दिव्यांग बच्चों की फ्लाइट का सपना हकीकत में बदला

तबादले और नियुक्तियां

राजीव कुमार अयाची को भिंड से इंदौर बेंच में भेजा गया है। वहीं, शरद भामकर को गुना से हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में जिला जज निरीक्षण के पद पर भेजा गया है, जहां वे राजीव कुमार काम्हे की जगह लेंगे। उमेश पांडव को रतलाम से भिंड में प्रधान जिला सत्र जज बनाया गया है।

अखिलेश शुक्ला को प्रधान जज शिवपुरी से नरसिंहपुर में कमल जोशी की जगह पर प्रधान जिला सत्र जज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, कमल जोशी को नरसिंहपुर से मंडला भेजा गया है, जहां वे संजय कृष्ण जोशी की जगह लेंगे। पवन कुमार शर्मा को इंदौर बेंच से श्योपुर के प्रधान जिला सत्र जज के पद पर ट्रांसफर किया गया है।

खबर यह भी-जस्टिस सुरेश कुमार कैत होंगे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस: जानिए उनका अब तक का सफर

दूसरे जरूरी न्यायिक बदलाव

मोहम्मद सैयद अबरार अंसारी को भिंड में नीना आशापुरे के जगह पर डिंडौरी का प्रधान जिला सत्र जज बनाया गया है। प्रणेश कुमार प्राण को बैतूल से बालाघाट भेजा गया है, जहां वे दिनेश चंद्र थपलियाल का जगह लेंगे। नीना आशापुरे को डिंडौरी से रतलाम भेजा गया है और हितेंद्र सिंह सिसौदिया को टीकमगढ़ से बैढ़न सिंगरौली ट्रांसफर किया गया है।

इसके अलावा, प्रवीणा व्यास को विशेष जज एससी-एसटी एक्ट टीकमगढ़ से प्रमोशन देकर प्रधान जिला सत्र जज टीकमगढ़ बना दिया गया है, जहां वे हितेंद्र सिंह सिसौदिया की जगह लेंगी।

खबर यह भी-MP के न्यायधीशों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस आज से रवींद्र भवन में, डेढ़ हजार जज होंगे शामिल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार जिला सत्र न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत जजों का तबादला