MP IPS Transfer: संजय कुमार बने भोपाल कमिश्नर, उज्जैन एडीजी जोगा को सौंपी परिवहन की कमान

मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला किया है। संजय कुमार को भोपाल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। मौजूदा पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को नई जिम्मेदारी दी गई है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
ips transfer madhya pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। 14 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। संजय कुमार को भोपाल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं उज्जैन के एडीजी उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा, खेल और युवक कल्याण विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता को उज्जैन का एडीजी बनाया गया है।

तबादलों में तीन जिलों के आईजी बदले गए हैं। इनमें भोपाल (देहात) के आईजी संजय तिवारी, शहडोल की चैत्रा एन और बालाघाट का आईजी ललित शाक्यवार को बनाया गया है।

वहीं हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल कमिश्नर से हटाकर एससीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS Sanjay Kumar
IPS संजय कुमार (भोपाल के नए कमिश्नर )
IPS Harinarayan Chari Mishra
आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र

यहां देखें पूरी लिस्ट...


राकेश गुप्ता उज्जैन रेंज के आईजी

गृह विभाग के जारी आदेश में एडीजी अंशुमन यादव को खेल और युवक कल्याण विभाग का संचालक और राकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी नई पदस्थापना और जिम्मेदारियां...

  1. डी श्रीनिवास वर्मा जो पहले एडीजी पीएचक्यू थे, अब एडीजी नारकोटिक्स के पद पर नियुक्त किए गए हैं, उन्हें एडीजी एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  2. विवेक शर्मा, जो अब तक परिवहन आयुक्त थे, इनको एडीजी पीटीआरआई पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।
  3. आईजी अभय सिंह को भोपाल आईजी देहात से हटाकर अब आईजी योजना पीएचक्यू के रूप में नियुक्त किया गया है।
  4. लंबे समय तक इंदौर और भोपाल पुलिस का नेतृत्व करने वाले हरिनारायण चारी मिश्र को अब आईजी एससीआरबी बना दिया गया है।

  5. संजय कुमार, आईजी बालाघाट को पुलिस कमिश्नर भोपाल के पद पर नियुक्त किया गया है।

  6. संजय तिवारी, आईजी योजना को आईजी भोपाल देहात की जिम्मेदारी दी गई है।

  7. चैत्रा एन, जो पहले आईजी एससीआरबी पीएचक्यू थीं, ये अब आईजी शहडोल के रूप में कार्य करेंगी।

  8. ललित शाक्यवार, जो आईजी शिकायत और मानव अधिकार पीएचक्यू थे, इनको अब आईजी बालाघाट जोन के रूप में नियुक्त किया गया है।

  9. एडीजी उमेश जोगा को अब परिवहन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

  10. पंकज कुमार श्रीवास्तव, जो पहले स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन, एसटीएफ, सीआईडी और सतर्कता थे, अब स्पेशल डीजी सीआईडी और स्पेशल डीजी सतर्कता पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किए गए हैं। 

  11. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापना का इंतजार कर रहे अनंत कुमार सिंह को अब स्पेशल डीजी और प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन नियुक्त किया गया है।

  12. इसके अलावा, केपी वेंकटेश्वर राव, जो पहले एडीजी नारकोटिक्स थे। इनको अब एडीजी तकनीकी सेवाएं नियुक्त किया गया है, और उन्हें एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

IAS–IPS का नौकरी से मोहभंग: VRS की कतार, बढ़ता पॉलिटिकल प्रेशर या सिस्टम से टकराव?

आईपीएस अभिषेक तिवारी का इस्तीफा, वीरता पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

एमपी के कलेक्टर पैसे लिए बिना काम नहीं करते… सीएस अनुराग जैन ने कलेक्टरों को दी सफाई

34 नए डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

MP IPS Transfer News | mp ips transfer | mp IPS officers

mp IPS officers mp ips transfer राकेश गुप्ता भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र MP IPS Transfer News
Advertisment