एक बार फिर सच साबित हुआ The Sootr, MP में 9 IAS के हुए ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर ने एक बार फिर The Sootr की खबर को सही साबित किया है। प्रशासनिक बदलाव के तहत कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं, जिनमें उज्जैन, अशोकनगर, हरदा और विदिशा शामिल हैं।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
mp-9-ias-transfer-the-sootr-news-confirmed

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

द सूत्र ने रविवार की सुबह ही बता दिया था कि आज तबादले होंगे। हुआ भी ऐसा ही। शाम में मध्य प्रदेश शासन ने आदेश जारी कर 9 आईएएस के तबादले की सूची जारी कर दी। इस सूची में वे सभी नाम शामिल थे, जिनका जिक्र द सूत्र ने अपनी खबर में किया था। खासतौर पर उज्जैन कलेक्टर का नाम। हमने सुबह ही बता दिया था कि अमित शाह के दौरे के फौरन बाद ही तबादला सूची आ सकती है और ऐसा ही हुआ। इस सूची में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। इनके नाम का जिक्र सुबह की संभावित ट्रांसफर लिस्ट में हमने किया था।

ladli behna

एमपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, उज्जैन और 3 जिलों के कलेक्टर बदले

मध्य प्रदेश में 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। रविवार शाम को जारी आदेश में 4 जिलों - उज्जैन, अशोकनगर, हरदा और विदिशा - के कलेक्टरों को बदल दिया गया है। इनमें से उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का पारिवारिक विवाद सामने आने के बाद उन्हें भोपाल भेजा गया है। हालांकि, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था।

अंशुल गुप्ता बनाए गए विदिशा के कलेक्टर

वहीं, जनसंपर्क विभाग के संचालक अंशुल गुप्ता को विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। अंशुल गुप्ता विदिशा के दूसरे ऐसे कलेक्टर होंगे जो जनसंपर्क विभाग में अपनी सेवा दे चुके हैं। इससे पहले, रौशन कुमार सिंह को भी 8 महीने पहले विदिशा कलेक्टर के रूप में भेजा गया था, और वे सीएम मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को बनाया गया सिंहस्थ मेला उज्जैन का मेला अधिकारी

इसके अलावा, कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। जनजातीय कार्य विभाग के पीएस गुलशन बामरा को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला उज्जैन का मेला अधिकारी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव ऋषि गर्ग को भी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें... 

MP में 9 आईएएस के तबादले, बदले गए 4 जिलों के कलेक्टर, आशीष सिंह को मिला सिंहस्थ मेला अधिकारी का प्रभार

15 दिन के मासूम के लिए छुट्टी में भी खुल गया स्वास्थ्य विभाग, अधिकारियों ने निभाई इंसानियत की ड्यूटी

MP Board 10-12th Results: एमपी बोर्ड 10-12वीं के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, जानें कब होंगे जारी

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को लेकर कांग्रेस ने किया हमला तो बीजेपी ने कही ये बात

MP IAS TRANSFERS MP IAS Transfer MP IAS IAS आईएएस ट्रांसफर एमपी ट्रांसफर नीति आईएएस ट्रांसफर एमपी न्यूज हिंदी एमपी न्यूज