MP Board 10-12th Results: एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए।
/sootr/media/post_attachments/4370d0d4-7c6.jpg)
बोर्ड के सचिव का बयान
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 80% तक पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में मूल्यांकन की गति धीमी है, उन्हें कार्य जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परिणामों को समय पर घोषित किया जा सके।
ये खबर भी पढ़िए... कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नई तबादला नीति आएगी, मई-जून में होंगे ट्रांसफर
मूल्यांकन प्रक्रिया की स्थिति
एमपी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इस साल 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, और मूल्यांकन कार्य को 25 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद, बोर्ड को 10 दिन का समय परिणाम तैयार करने में लगेगा।
ये खबर भी पढ़िए... खंडवा में पानी को लेकर उबला जनआक्रोश, SDM बजरंग बहादुर सिंह की बदजुबानी पर हंगामा
मुख्यमंत्री का निर्देश
पहले, मध्यमिक शिक्षा मंडल ने परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की योजना बनाई थी। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद, अब यह मई के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को शीघ्र मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि परिणाम समय पर जारी किए जा सकें।
ये खबर भी पढ़िए... अमेरिका का कड़ा संदेश : 30 दिन से ज्यादा रहना है तो रजिस्ट्रेशन जरूरी, वरना जेल
मूल्यांकन में देरी वाले जिले
वहीं कुछ जिलों में मूल्यांकन प्रक्रिया धीमी चल रही है। बताया जा रहा है कि उमरिया, सिंगरौली, आगर-मालवा, शहडोल, देवास जैसे जिलों में 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 60% तक भी नहीं हुआ है। वहीं, 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिंडौरी, उमरिया, मंडला और भोपाल जैसे जिलों में 70% तक हो पाया है। हालांकि, कुछ जिलों में जैसे छिंदवाड़ा, धार, रीवा, सिवनी, आलीराजपुर में मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है।
ये खबर भी पढ़िए... वक्फ का विरोध वही कर रहे हैं, जो गरीब मुसलमानों के पक्ष में नहीं हैं: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी