/sootr/media/media_files/2025/07/15/parsad-aruna-upadhyay00-2025-07-15-20-39-05.jpg)
Photograph: (the sootr)
MP News:मध्यप्रदेश के खरगोन नगर निगम में AIMIM की पहली हिंदू पार्षद अरुणा उपाध्याय ने अपनी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 2022 के निकाय चुनाव में उन्होंने AIMIM से जीत हासिल की थी।
इस जीत के साथ ही वह मध्यप्रदेश में ओवैसी की पार्टी से चुनी जाने वाली पहली हिंदू पार्षद बनीं थीं। उनकी राजनीति में यह कदम एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने इस निर्णय के पीछे पारिवारिक कारण बताए है।
क्या थी अरुणा के पार्टी छोड़ने की वजह?
पार्षद अरुणा उपाध्याय ने अपने इस्तीफे में निजी कारणों का उल्लेख किया है। उन्होंने AIMIM के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लिखे पत्र में कहा कि वह अब AIMIM की कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से कार्य करती रहेंगी।
यह खबरें भी पढें...
तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: EOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ पेश किया 4500 पेज का चालान
राजस्थान के जलदाय विभाग का कारनामा, पैर पकड़ने को मजबूर हुए भीलवाड़ा मेयर
ऐसे समझे एआईएमआईएम पार्षद के इस्तीफे की पूरी कहानी
| |
भाजपा-कांग्रेस को हराकर बनी थी पार्षद
वर्ष 2022 में हुए निकाय चुनावों में खरगोन नगर पालिका के लिए अरुणा उपाध्याय ने एआईएमआईएम के टिकट पर वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद चुनाव लड़ा था। उस समय उन्हें 643 वोट से जीत मिली थी, उन्होंने भाजपा की सुनीता गांगले और कांग्रेस की शिल्पा सोनी को एकतरफा मुकाबले में हराया था।
अरूणा उपाध्याय उस समय मुस्लिम बाहुल्य वार्ड से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम से जीतने वाली पहली हिंदू पार्षद बन गई थी। वे अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर भी काफी मुखर और जागरुक हैं।
पति के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
हालांकि अरुणा का राजनीतिक सफर सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन उनके निजी जीवन में कुछ समस्याएं आईं। हाल ही में उन्होंने अपने पति श्यामलाल उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और उनके काम में बाधा डालने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह खबरें भी पढें...
MPPSC ने EWS पुरुष को मिलने वाली उम्र सीमा में छूट खत्म की, हाईकोर्ट का आदेश लागू
स्वतंत्र पार्षद के रूप में करती रहेंगी कार्य
अरुणा उपाध्याय ने बताया कि वह पार्षद पद से इस्तीफा नहीं दे रही हैं, बल्कि केवल पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। इसका मतलब यह है कि वह भविष्य में भी अपने वार्ड के लिए काम करती रहेंगी, लेकिन अब वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ी रहेंगी।
यह फैसला उनके लिए एक नया रास्ता खोल सकता है, जिसमें वह स्वतंत्र रूप से अपने कार्य कर सकती हैं। साथ ही भविष्य में किसी अन्य दल में शामिल होने के रास्ते भी खुले रहेंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩