IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एमपी में दिखा भारत की जीत का जश्न, भोपाल सहित कई शहरों में सड़कों पर उतरे लोग

एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इसके बाद पूरे मध्य प्रदेश में जीत का जश्न देखने को मिला। लोग सड़कों पर उतर आए।

author-image
Dablu Kumar
New Update
AISA CUP CRICKET MP CELEBRATION
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhopal. दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 147 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में शानदार अंदाज में हासिल किया और रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत की मुहर लगाई।

भारत की इस बड़ी सफलता के बाद मध्यप्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई। सड़कों पर तिरंगे लहराए गए। आतिशबाजी हुई और लोग नाच-गाकर एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। गरबा पंडालों में भी उत्साह का आलम देखने लायक था। जहां लोग टीम इंडिया की जीत पर झूम उठे।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में मना जीत जश्न

एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत की जीत के बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई शहरों में लोगों ने जश्न मनाकर इस ऐतिहासिक जीत को यादगार बना दिया। इस यादगार जीत के बाद भोपाल की सड़कों से लेकर कॉलोनियों और चौक-चौराहों तक जश्न का माहौल देखने को मिला। देर रात तक पटाखे फूटते रहे, ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई देती रही और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। दुर्गा उत्सव पंडालों में भी देशप्रेम और उल्लास का अद्भुत संगम नजर आया।

तिलक वर्मा ने सबसे यादगार पारी खेली

फाइनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली। उन्होंने संयम और आत्मविश्वास से भरी 69 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई और करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़िए... इंदौर के पास मानपुर के क्रिकेट टूर्नामेंट में चली गोलियां, वीडियो में युवक गोली चलाते दिखे, ग्रामीण दहशत में

राजधानी भोपाल में जीत का जश्न

इस जीत के साथ ही भोपाल में देशभक्ति का माहौल और गहरा गया। यहां ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी देखने को मिली। श्री दुर्गा उत्सव सांस्कृतिक समिति, गणपति चौक, मंगलवारा द्वारा सजाई गई विशेष चलित झांकी ने सभी का ध्यान खींचा। झांकी में हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर को प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीर सैनिकों को सम्मान देते हुए दिखाया गया। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को आतंकवादियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई करते हुए दर्शाया गया। यह दृश्य इतना जीवंत और भावनात्मक था कि पूरा स्थल जय हिंद और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।

भारत-पाक एशिया कप फाइनल का रिजल्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को 146 रन पर ऑलआउट कर दिया। गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे चमके जिन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से फरहान ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की दमदार पारी की बदौलत मैच को अपने पक्ष में किया और एशिया कप 2025 की चैंपियन बनी।

ये भी पढ़िए... भारतीय क्रिकेट की क्वीन Smriti Mandhana का रिकॉर्ड तोड़ कारनामा

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने उतरीं। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अजेय रहा और उसने लगातार 7 मैच जीतते हुए खिताब अपने नाम किया। शानदार लय और दमदार खेल की बदौलत टीम इंडिया ने फाइनल में भी जीत दर्ज कर एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

एशिया कप के फाइनल में हारा पाकिस्तान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा केवल 5 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ़ के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म भी जारी रही और वे सिर्फ 1 रन पर शाहीन आफरीदी का शिकार बने। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन 13वें ओवर में अबरार ने संजू को 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। मुकाबले के रोमांचक मोड़ पर भारत को अंतिम दो ओवरों में 17 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर में जब 10 रन चाहिए थे, तब रिंकू सिंह ने विजयी शॉट लगाकर भारत को जीत दिलाई।

भारत का विकेट पतनः 7-1 (अभिषेक शर्मा, 1.1), 10-2 (सूर्यकुमार यादव, 2.3), 20-3 (शुभमन गिल, 3.6), 77-4 (संजू सैमसन, 12.2), 137-5 (शिवम दुबे, 18.6)

ये भी पढ़िए... एमपी के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कैसा रहा करियर

पाकिस्तान के नौ विकेट गिरे

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर ज़मान ने संभलकर की। पहले ओवर में शिवम दुबे ने केवल 4 रन खर्च किए और पावरप्ले तक पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 45 रन जोड़ लिए। फरहान ने आक्रामक बल्लेबाज़ी दिखाते हुए मात्र 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फरहान ने 38 गेंदों पर 57 रन बनाए। इसके बाद 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब को 14 रनों पर पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को बिना खाता खोले आउट किया।

15वें ओवर में वरुण ने फखर जमान का विकेट चटका दिया, जिन्होंने 46 रन बनाए। 16वें ओवर में अक्षर ने हुसैन तलत को चलता किया। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखरने लगी। अगले ओवर में कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए कप्तान सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक ही ओवर में आउट कर दिया, जिसमें शाहीन और फहीम खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद बुमराह ने भी अपना दम दिखाया और पूरी पाकिस्तानी टीम 146 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि वरुण, बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

पाकिस्तान का विकेट पतनः 84-1 (साहिबजादा फरहान, 9.4 ओवर), 113-2 (सैम अयूब, 12.5 ओवर), 114-3 (मोहम्मद हारिस, 13.3 ओवर), 126-4 (फखर जमान, 14.4 ओवर), 131-5 (हुसैन तलत, 15.3 ओवर), 133-6 (सलमान आगा, 16.1 ओवर), 134-7 (शाहीन आफरीदी, 16.4 ओवर), 134-8 (फहीम अशरफ, 16.6 ओवर), 141-9 (हारिस रऊफ, 17.5 ओवर), 146-10 (मोहम्मद नवाज, 19.1 ओवर).

ये भी पढ़िए...भारत-पाकिस्तान का मैच: एशिया कप 2025 : भारत बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, तिलक वर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी, कुलदीप ने लिए 4 विकेट

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।

भारत-पाकिस्तान का मैच भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट एशिया कप के फाइनल में हारा पाकिस्तान एशिया कप एशिया कप 2025 पाकिस्तान भारत तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव
Advertisment