/sootr/media/media_files/2025/02/17/PPJOg6WluYHxCwKW23hM.jpeg)
मध्यप्रदेश सरकार की नई विमानन नीति के तहत हर 150 किलोमीटर पर एयरपोर्ट और हर 50 किलोमीटर पर हेलीपेड बनाए जाएंगे। यह योजना छोटे और मध्यम शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए बनाई गई है। सरकार पीपीपी मॉडल के तहत एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों और हेलीपेड का निर्माण करेगी। इस योजना का उद्देश्य पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। राज्य की सभी 31 हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जाएगा ताकि जेट विमानों की लैंडिंग संभव हो सके।
ये खबर भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश में 31 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें लिस्ट
पीपीपी मॉडल पर होगा काम
इस योजना के तहत छोटे एयरपोर्ट पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाएंगे और मौजूदा 31 हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जाएगा ताकि जेट विमान यहां उतर सकें। सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।
कहां और कितने एयरपोर्ट बनेंगे
-
हर 150 किलोमीटर पर एक नया एयरपोर्ट
-
हर 100 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी
-
हर 50 किलोमीटर पर एक हेलीपेड
-
सभी मौजूदा हवाई पट्टियों का अपग्रेडेशन
मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, खजुराहो और सागर जैसे शहरों में पहले से एयरपोर्ट मौजूद हैं। अब छोटे और मझोले शहरों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें..
इंस्टाग्राम पर लखपति बनने की चाह में मध्यप्रदेश की महिला बच्चों संग लापता
नई विमानन नीति की मुख्य बातें
- रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा
- पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक हवाई यात्रा की सुविधा
- व्यावसायिक उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी
- एयरस्ट्रिप्स को जेट विमानों के लिए अपग्रेड किया जाएगा
- पर्यटन विभाग और विमानन विभाग मिलकर इस योजना को लागू करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें..
केंद्र सरकार आठवें वेतनमान की ओर बढ़ी, मध्य प्रदेश में सातवें में भी ढेरों विसंगतियां
राज्य में हवाई सेवाओं का विस्तार
- राज्य सरकार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पीपीपी मॉडल अपनाएगी
- 31 हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जाएगा
- मध्यप्रदेश में फिलहाल 7 बड़े एयरपोर्ट हैं
- यह योजना छोटे शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों को हवाई संपर्क से जोड़कर निवेश बढ़ाने में मदद करेगी।
ये खबर भी पढ़ें..
SC ने मध्य प्रदेश सरकार को लगाई फटकार, सरकारी अपीलों में देरी पर उठाए सवाल
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक